दिनाँक 05 - 04 - 2025
।। ॐ मासाय नमः ।।
मूक जनता
प्रजातंत्र मे न्याय - पालिका, विधायिका, नौकरशाही व पत्रिकारिता से सम्बन्धित कोई प्रभावशाली या प्रमुख व्यक्त्ति बाकी संस्थानों पर पूर्ण कब्जा कर ले और जनता मूक हो जाए तो यह समझ जाए कि राष्ट्र तानाशाही सत्ता के बाद शीघ्र ही परतंत्रता या गुलामी की राह पर अग्रसर हो चुका है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें