दिनाँक 12- 06- 2025
।। ॐ कान्ताय नमः ।।
ज़िन्दगी
सौम्य व हर्षित ऊर्जावान जिन्दगी अपने आप स्वतः ही नहीं मिल जाती है इस को हासिल करने के लिए मनुष्य को सात्विकता, कर्मठता, सत्यनिष्ठाता, लग्न व व्यवाहारिक निर्णयों की एक लम्बी सतत् प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें