दिनाँक 29 - 06- 2025
।। ॐ स्थावराणां पतये नमः ।।/
संकल्प
जब हम लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लेते है तब अन्य लोगों के मन-मस्तिष्क मे और अपने ह्रदय के अन्दर भी कार्य के सम्पन्न होने की एक आशा को जन्म देते है । इसी क्रम मे, जब धीरे-धीरे संकल्प पूर्ण होता है तब अपने व्यक्त्तित्व प्रति सभी पक्षों का हम अटूट विश्वास भी अर्जित कर लेते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें