दिनाँक 08 - 07 - 2025
।। ॐ ब्रह्मणे नमः ।।/
लक्ष्य
यदि लक्ष्य उपयोगी, सुन्दर व समाजिक सरोकार से सम्बन्धित है तो असम्भव होने के बावजूद इसके लिए प्रयास करना अति आवश्यक है और यदि लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग सरल व लुभावना हो तो प्रयास करने से पहले लक्ष्य के विषय मे सोचना भी नितान्त आवश्यक है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें