दिनाँक 03 - 08 - 2025
।। ॐ जटिने नमः ।। 13
अवसर
यह व्यावहारिक सत्य है कि हम जितना स्पष्ट रूप से दुसरो के समक्ष अपनी निजी भावना, ज़ज्बात और एहसास को साझा करते है उससे भी अधिक लोग इसी जानकारी के तथ्यों के आधार पर हमे दुःख, पीड़ा व कष्ट देने के लिए अनेक अवसर ढूँढ लेते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें