दिनाँक 06 - 08 - 2025
।। ॐ सर्वाङ्गाय नमः ।। 16
कमी
हम एकाकी, नीरस व अवसादग्रस्त जीवन से बचने के लिए जरूरी है कि कुछ कमियों के कारण कभी भी किसी से रिश्ता खत्म ना करें क्योंकि कोई व्यक्त्ति पूर्ण व सही नहीं है । सिर्फ स्नेहशील व मित्रवत व्यवहार को ही प्राथमिकता दें क्योंकि यही व्यवहार पूर्णता से बड़ा साबित होता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें