दिनाँक 11 - 08 - 2025
।। ॐ प्रभवे नमः ।। 21
खुशी
मनुष्य को असीमित इच्छाओ को पूरा करने से ना तो खुशी मिलती और ना ही मानसिक शान्ति मिलती है बल्कि अधिकतर उसे प्रसन्नता व शान्ति तो अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थिति के छोटे - छोटे पलो के सकारात्मक पक्ष का आनन्द लेने से ही प्राप्त हो जाती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें