दिनाँक 19 - 08 - 2025
।। ॐ गोचराय नमः ।। 30
परिस्थितियां
ज़िन्दगी हमारी अनुकूल और सहज परिस्थितियो का इन्तजार नही करती है बल्कि उत्तरदायित्वो व जिम्मेदारियो का निर्वहन करने तथा ऊर्जावान जीवन के निर्माण के लिए परिस्थितियाँ हर पल हमसे मुस्तैद या तैयार रहने की अपेक्षा लगातार करती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें