दिनाँक 01 - 08- 2024 ।। ॐ व्रताधिपाय नमः ।। कमजोरी शान्त व ऊर्जावान जीवन के लिए जरूरी है कि हम अपनी कमजोरियों को ह्रदय से स्वीकार करें और यह भी समझे कि कोई भी व्यक्त्ति परिपूर्ण नही है । समयानुसार धीरे-धीरे अपनी कमियों को खत्म करने का प्रयास अवश्य जारी रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय