सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिणाम

दिनाँक  01 - 12 - 2023    ।। ॐ महापथाय  नमः ।। परिणाम  हमारी असफलता का प्रमुख कारण प्रतिकूल परिस्थितियां और हमारे प्रयासों के स्तर मे आवश्यक मानकों की कमी हो सकती है। परन्तु हमारी किकर्तव्यमूढ़ता व अकर्मण्यता का परिणाम हमेशा नकारात्मक होता है जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

धैर्य

दिनाँक  30 - 11 - 2023    ।। ॐ वसुश्रेष्ठाय  नमः ।। धैर्य  धैर्य की पीड़ा की सुखद अनुभूति और उसकी शक्ति का विश्वास मनुष्य को किसी भी नजरों से व उसकै पैरों पर गिरने का अवसर नही देता है और ना ही सत्य के पथ पर अडिगता से चलने से उसे विचलित  होने देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कथन

दिनाँक  29 - 11 - 2023    ।। ॐ  आवर्तमानेभ्योवपुषे   नमः ।। कथन यह दार्शनिक परन्तु सत्य तथ्य  है कि दुनिया मे किसी ना किसी समस्या से सभी व्यक्त्ति ग्रसित होते हैं और कोई भी ऐसी समस्या ऐसी भी नहीं है कि जिसका कोई  माकुल हल का सार्थक विकल्प उपलब्ध ना हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक  28 - 11 - 2023    ।। ॐ हराय नमः ।। लक्ष्य  लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए जरूरी है कि  बिना समय नष्ट करें शीध्र ही अनूकुल स्थिति बने रहने तक कार्य की गति को लगातार बनाये रखें तथा प्रतिकूल स्थिति होने पर धैर्य के साथ उचित समय का इन्तजार करके पुनः नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य हासिल होने तक प्रयास जारी रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शान्त जीवन

दिनाँक  27 - 11 - 2023    ।। ॐ  हरिणाय  नमः ।। शान्त जीवन  धनाढ़य या सुख - सम्पन व्यक्त्ति से ज्यादा बेहतर शान्त व सन्तुष्ट व्यक्त्ति आनन्दमय जीवन व्यतीत करते है क्योंकि उनके मन में किसी भी प्रकार का राग, द्वेष, ईर्ष्या या बदले की कोई भावना नहीं रहती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन की सौम्यता

दिनाँक 26 - 11 - 2023    ।।  ॐ  ध्रुवाय  नमः  ।। जीवन की सौम्यता मनुष्य के जीवन की सौम्यता व सुन्दरता को प्रत्यक्ष रूप से दो बाते ही प्रतिकूलता के साथ प्रभावित करती है । प्रथम स्थिति मे जब वह वर्तमान मे अपने गत जीवन के नकारात्मक पहलू को ढोता है तथा द्वितीय स्थिति मे जब वह दु सरों के साथ हर स्तर पर अपनी तुलना करना आरम्भ कर देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पूर्णता

दिनाँक  09 - 12 - 2023    ।। ॐ  तीर्थदेवाय  नमः ।। पूर्णता जीवन का आनन्द व उसकी पूर्णता आज पर ही आधारित है क्योंकि आने वाला कल कभी नही आता वो जब भी आता है तो आज बनकर ही आता है इसलिए आने वाले कल में जो भी अच्छा करने की चाह हो उसकी शुरुआत आज से ही करनी चाहिए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ज़िन्दगी

दिनाँक  14 - 12 - 2023    ।। ॐ  शुभाक्षाय  नमः ।। ज़िन्दगी  गम-खुशी, अनुकूल-प्रतिकूल, हँसी-उदासी, इच्छाएं-अपेक्षाएं और सुख-दुःख के बीच कूछ को यूहीं जाने देने और कुछ को गम्भीरतापूर्वक संभालें रखने के आदर्श सन्तुलन को हमेशा यथावत बनाए रखना ही वास्तव मे सफल ज़िन्दगी का संघर्ष है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आनन्द

दिनाँक 25 - 11 - 2023    ।। ॐ सुषाढ़ाय नमः ।। आनन्द  वही मनुष्य पूर्ण प्रमाणिकता के साथ अपने अपराजित होने का आनन्द ले सकता है  जो अपनी विजयी होने की शत-प्रतिशत अनुकूल परिस्थिति होने के पश्चात भी कमजोर व्यक्त्ति से अपनी हार स्वीकार करना आरम्भ कर दे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संगति

दिनाँक  03 - 12 - 2023    ।। ॐ सर्वलक्षणलक्षिताय  नमः ।। संगति मानसिक शान्ति के लिए ईर्ष्यालु व नकारात्मक व्यक्त्तियों को नजरअन्दाज कीजिए परन्तु ऐसे व्यक्त्तियों से मेलजोल व संगति को शास्वत रूप से बना के रखिए जो हमारे व्यक्त्तित्व मे साकारात्मक व गुणात्मक सुधार को अपने ह्रदय से पसन्द करते हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आवश्यकता

दिनाँक  04 - 11 - 2023    ।। ॐ  आषाढाय नमः ।। आवश्यकता अभिमानी व्यक्त्ति सोचता है कि उसे किसी कि आवश्यकता नहीं है परन्तु अनुभव यह एहसास दिलाता है कि प्रत्येक मूर्त व अमूर्त हस्ती कि ज़रूरत हमे जीवन के पड़ावों में उसकी अहमियत के अनुसार लगातार पड़ती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शान्ति

दिनाँक  03 - 11 - 2023    ।। ॐ  दिविसुपणोदेवाय  नमः ।। शान्ति  दुनिया को विज्ञान कितना भी विकसित और सुखद बना दे लेकिन मानव को आध्यात्मिक या मानसिक शान्ति केवल प्रकृत्ति की गोद मे विशुद्धरूप से आध्यात्म के द्वारा परम् शक्त्ति से सम्बन्ध स्थापित करने के बाद ही मिलती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अंहकार

दिनाँक  02 -11 - 2023    ।।  ॐ  युक्तबाहवे  नमः  ।। अंहकार  अंहकार हमारे चरित्र व वैभवता के पतन का कारक है परन्तु विशेष या अहम् परिस्थितियों मे  अहंकार करना भी हमारा आवश्यक कर्म, धर्म व कर्तव्य बन जाता है जब बात हमारे अस्तित्व, अधिकार, चरित्र या सम्मान की रक्षा करने की हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय