दिनाँक 01 - 04 - 2025 ।। ॐ सर्गाय सुसंक्षेपाय विस्तराय नमः ।।/ पल मनुष्य के जीवन के वही बेहतरीन, बहुमूल्य व अविस्मरणीय पल है जो उसने किस व्यक्त्ति को खुश करने के बजाय इस एहतियात से गुजारे कि किसी व्यक्त्ति को पीड़ा, कष्ट या दुःख ना महसूस हो । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय