सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पल

दिनाँक  01 - 04 - 2025    ।। ॐ सर्गाय सुसंक्षेपाय विस्तराय नमः ।।/ पल मनुष्य के जीवन के वही बेहतरीन, बहुमूल्य व अविस्मरणीय पल है जो उसने किस व्यक्त्ति को खुश करने के बजाय इस एहतियात से गुजारे कि किसी व्यक्त्ति को पीड़ा, कष्ट या दुःख ना महसूस हो । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

दिव्यता

दिनाँक 31 - 03 - 2025    ।। ॐ सुर्तीथाय नमः ।।/ दिव्यता आनन्दमय जीवन की दिव्यता अपने विभिन्न प्रकार के शानदार रंगो के साथ एक अदृश्य रूप मे स्वतः ही निर्मित हो जाती है जब मोह या स्वार्थ ना रखते हुए सभी से निर्लिप्त भाव से सुदृढ़ सम्बन्ध स्थापित किए जाते है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सदगुण

दिनाँक 30 - 03 - 2025    ।। ॐ हरिकेशाय नमः ।।/ सदगुण   नव वर्ष नवसंवत्सर व चैत्र प्रथम नवरात्रि आपको सपरिवार मंगलमय ,आरोग्य और शुभफलप्रदान करने वाला हो । सभी मे कुछ ना कुछ सदगुण होते है फिर भी यदि कोई कहे कि उसे हमारे व्यक्त्तित्व मे कुछ भी अच्छा नही दिखता तो यह मान लें कि कुछ व्यक्त्तियो को सब कुछ समझने व महसूस करने मे कुछ समय लगता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ज़िन्दगी

दिनाँक 29 - 03 - 2025    ।। ॐ दीर्घाय नमः ।।/ ज़िन्दगी   जन्म से ही ज़िन्दगी के हर नये मुकाम मे हमारा परिचय अपने ही एक नये व्यक्त्तित्व से लगातार होता रहता है जो इस तथ्य का द्योतक है कि हमारी योग्यता, क्षमता, विचारों व निर्णयों मे नये-नये आयाम, चिन्तन व दृष्टिकोण का जुड़ाव भी लगातार जारी रहता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

संकल्प

दिनाँक 28 - 03 - 2025    ।। ॐ विनताय नमः ।।/ संकल्प  किसी भी कार्य को पूर्ण करने का जब संकल्प लेते है तो हम सफलता की उम्मीद को भी जगा देते है। कार्य पूर्ण होने पर हम अपने आत्मविश्वास के स्तर मे ओर अधिक सुधार व वृद्धि को महसूस करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

शान्ति

दिनाँक 27 - 03 - 2025    ।। ॐ उदग्राय नमः ।।/ शान्ति मनुष्य के विचार, दृष्टिकोण, व कार्य यदि उसे मानसिक शान्ति प्रदान करते है तब यह समझ लेना चाहिए कि उसकी सभी प्रतिक्रियाएं, निर्णय या प्रयास पूर्ण रूप सेे व्यावहारिक, समयानुकूल व ऊचित है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सरल जीवन

दिनाँक 26 - 03 - 2025    ।। ॐ सुवक्त्राय नमः ।।/ सरल जीवन  सरल व सहज जीवन के लिए आवश्यक है कि हम अपने प्रयासों विचारों, सोच व दैनिक क्रिया-कलापों से अनावश्यक या गैर-जरूरी सभी वस्तु या क्रियाओं से अपने आपको मुक्त्त कर लें जिससे ज़रूरी वस्तु व विचारों के साथ सरल जीवन निर्मित हो सके । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

खुशियां

दिनाँक 25 - 03 - 2025    ।। ॐ उष्णीषिणे नमः ।।/ खुशियां यह सत्य है कि हमारी खुशियों व आनन्द को कोई हमसे कभी भी छीन नहीं सकता यदि हम जीवन की सभी परिस्थितियों मे इनका सर्जन या उत्पन्न करने की गहन प्रक्रिया मे दक्षता हासिल कर लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परवाह

दिनाँक 24 - 03 - 2025    ।। ॐ तेजस्कराय निधये नमः ।।/ परवाह लोग क्या कहेगें है इस बात की हम कतई परवाह ना करें हम सिर्फ अपने कार्य मे ही पूर्ण तन्मयता के साथ व्यस्त रहे क्योंकि हमारी वास्तविक परिस्थितियों व मजबूरीयों की स्पष्ट जानकारी केवल हमे ही पता होती है तथा उनका सामना भी हमे ही को करना होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

नेतृत्व

दिनाँक 23 - 03 - 2025    ।। ॐ तेजसे नमः ।।/ नेतृत्व  नेतृत्व करने का शाब्दिक अर्थ यह कतई नहीं है कि परिस्थितयों को अपने अनुसार नियन्त्रित किया जाए बल्कि नेतृत्व से अभिप्राय है कि लोगों को परिस्थितयों का सामना करने के लिए इस योग्य व सामर्थ्यशाली बनाना है जिसकी उन्होनें कल्पना भी नही की थी । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जानकारी

दिनाँक 22 - 03 - 2025    ।। ॐ सुरूपाय नमः ।।/ जानकारी मनुष्य द्वारा दिए गए प्रश्नो के उत्तरो से उसके ज्ञान, बुद्धिमत्ता व चतुराई के स्तर की स्पष्ट जानकारी मिल जाती है जबकि उसके द्वारा किए गए प्रश्नो की श्रृंखला उसकी सोचने की शक्त्ति, दृष्टिकोण व विचारों आदि के वास्तविक स्तर की जानकारी स्वतः ही दे देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परिपक्व

दिनाँक 21 - 03 - 2025    ।। ॐ स्रुवहस्ताय नमः ।।/ परिपक्व  यह सत्य है कि मनुष्य उम्र बढ़ने के कारण वह धीरे-धीरे बुढ़ा या बुजुर्ग तो लगने लगता है परन्तु वास्तव मे वह जीवन संघर्ष के उतार-चढ़ाव के अनुभवों के पहलुओं की गहनता को समझने के पश्चात ही विद्वान, परिपक्व या समझदार व्यक्त्ति बनता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

निश्चित

दिनाँक 20 - 03 - 2025    ।। ॐ महते नमः ।।/ निश्चित  जब कुछ भी निश्चित नही हो तो यह ध्यान रखें कि सफलता या असफलता दोनों ही हमारी कोशिशों के अन्तिम परिणाम मे बराबर अधिकार रखते है। अतः पूरे मनोयोग व आत्मविश्वास से अपने सार्थक प्रयास जारी रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

नक़ल

दिनाँक 19 - 03 - 2025    ।। ॐ आयुधिने नमः ।।/ नक़ल  हमेशा अपने मौलिक विचार, अन्दाज व व्यवहार से सभी के साथ बेफिक्र होकर समान रूप से पेश आए । इस बात से सदा निश्चिंत रहे कि कोई भी हमारी मौलिकता की हूबहू नक़ल नही कर सकता है । हम सभी का अपना अलग - अलग अस्तित्व व अन्दाज होता है जिस पर हमे गर्व करना चाहिए   शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

अनुभूति

दिनाँक 18 - 03 - 2025    ।। ॐ पट्टिशिने नमः ।।/ अनुभूति नैतिक या अनैतिक नीतियों द्वारा अत्याचार का बदला लेने का आनन्द हम दो-चार दिन ही महसूस कर सकते है परन्तु किसी को माफ़ या क्षमा करने के सकून व शान्ति की सात्विक अनुभूति हम जीवन पर्यन्त महसूस कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन शैली

दिनाँक   17 - 03 - 2025    ।। ॐ खड्गिने नमः ।।/ जीवन शैली सभी मनुष्य जन्म से अबोध व निश्चल होते है लेकिन धीरे उम्र बढ़ने पर उनकी जीवन की शैली व उनके व्यक्त्तित्व का स्वरूप उनकी विचारों की प्रकृत्ति के द्वारा स्वतः ही निर्मित व निर्धारित होता है। अतः हम अपने विचारों को हमेशा सुसंस्कृत, सुदृढ़ व व्यवाहारिक बनाये रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

संशय

दिनाँक   16 - 03 - 2025    ।। ॐ शतन्घिने नमः ।।/ संशय विगत असफलताएं हमारे लिए अभिशाप व दण्ड नही है  बल्कि ये हमारी कमी को ऊजागर करती है। ये हमाारी नवीन ऊर्जा के संचार का स्त्रोत है तथा एक अतिरिक्त्त सार्थक प्रयास करने की भी प्ररेणा देती है जबकि संशय व अकर्मण्यता हमे लक्ष्य से हमेशा दूर रखती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

माध्यम

दिनाँक  13 - 03 - 2025    ।। ॐ  अशनये  नमः ।।/ रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाए। माध्यम  अपने दिव्य सपनों को हासिल करने के लिए कुछ शब्द हमको उकसा सकते है या कुछ विचार हमको प्रेरित कर सकते है परन्तु हमारे सार्थक प्रयास ही हमे उनके नजदीक पहुंचने का माध्यम बनते हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

दृष्टिकोण

दिनाँक 12 - 03  - 2025    ।। ॐ  कपालवते  नमः ।।/ दृष्टिकोण  सकारात्मक विचार वाला व्यक्त्ति ही अपनी ज़िन्दगी को प्यार कर सकता है क्योंकि उसका एक ही दृष्टिकोण होता है जो कुछ हो रहा है उसका निश्चित ही कोई योग्य कारण है और जो कुछ नही हो पाया उसका भी निश्चित ही कोई अर्थपूर्ण तर्क होगा । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

योग्यता

दिनाँक 28 - 11 - 2024               ।। ॐ  बाणहस्ताय  नमः ।। योग्यता यह एक दार्शनिक और विरोधाभाषी कथन है कि कोई भी व्यक्त्ति सन्तुष्ट व प्रसन्न जीवन लेकर जन्म नहीं लेता परन्तु सभी व्यक्त्ति अपने सीमित साधनों के साथ प्रसन्न व सन्तुष्ट रहने की जरुरी योग्यता लेकर जन्म लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

शान्ति

दिनाँक 10 - 03 - 2025    ।। ॐ धन्विने नमः ।। शान्ति शान्त व सहज जीवन के लिए  हम यह स्वीकार करें कि किसी भी एक क्षेत्र मे हम कभी भी पूर्ण सिद्धहस्त नहीं हो सकते है तथा जीवन मे लगातार नई-नई समस्याएं हमारे सम्मुख सदैव रहेगी । यह भी समझे कि कुछ व्यक्त्ति हमे निराश भी करेगें और हमारी आलोचना भी करेगें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परीक्षा

दिनाँक 09 - 03 - 20245    ।। ॐ  कमण्डलुधराय  नमः ।।/ परीक्षा मनुष्य की सबसे बड़ी परीक्षा उद्दण्ड, अतार्किक, दुष्ट व नकारात्मक व्यक्त्ति को अपने स्वयम की मानसिक शान्ति व चैन गंवाये सफलतापूर्वक उसको नियन्त्रित करने की होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

दिनाँक 08 - 03 - 2025    ।। ॐ हराय नमः ।।/ जीवन  यदि हमने ऊर्जावान व व्यस्त जीवन का आनन्द लेना है तो हम नई-नई चुनौतियो को स्वीकार करने और उसके अनुकूल अपनी योग्यता मे निरन्तर वृद्धि करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें और ऐसे विचारो से दूर रहे जो हमारी चुनौतियों को सीमित करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

स्पष्टता

दिनाँक 07 - 03 - 2025    ।। ॐ सर्वभावकराय नमः ।।/ स्पष्टता जब हम अपने विचार, भावना और पीड़ा को दुसरो के साथ स्पष्टता से व्यक्त करना आरम्भ करते है तब हमारी क्रोध करने की प्रवृत्ति भी धीरे-धीरे कम होने लगती है तथा जीवन भी सहज व मनमोहक लगने लगता है। अतः सहज रहने के लिए यह आवश्यक है कि हम सदैव स्पष्ट रहे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

आशा

दिनाँक 06 - 03 - 2025    ।। ॐ परमाय मन्त्राय नमः ।।/ आशा एक छोटी सी आशा भी हतोत्साहित मनुष्य को वो अर्थपूर्ण उत्साह व प्रेरणा देती है जिसके द्वारा वह उचित विकल्प की तलाश कर उस पर पूर्ण आत्मविश्वास व शक्त्ति से अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

बातुनी

दिनाँक 05 - 03 - 2025    ।। ॐ मन्त्रविदे नमः ।।/ बातुनी वास्तव मे शान्त और गम्भीर व्यक्त्ति अधिक बातुनी होते है क्योंकि उनकी खामोशी भी योग्य व्यक्त्ति के मानस पटल के चारों ओर अपने अर्थपूर्ण भाव के साथ सदैव गुंजायमान रहती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

दिनाँक 03 - 03 - 2025    ।। ॐ कामाय नमः ।।/ जीवन  सूर्योदय व सुर्यास्त प्रकृति की अनुपम विरोधाभासी परिस्थिति भी सांकेतिक रूप हमे बताती है कि जीवन मे कुछ भी स्थायी या तटस्थ नही है अतः जीवन की सभी परिस्थितियों का आनन्द निर्लिप्त भाव से लें तथा हमेशा प्रसन्न रहें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

शुभचिंतक

दिनाँक  02 - 03 - 2025    ।। ॐ दिग्वासेस   नमः ।।/ शुभचिंतक  संसार मे ऐसे व्यक्त्ति भी मौजूद होते है जो हमे गलत सिद्ध करने मे व्यस्त रहते है या सदैव हमारी आलोचना करते रहते है वास्तव मे यही व्यक्त्ति हमारे शुभचिंतक और हमारी ऊर्जा के स्त्रोत है जो हमे ओर अधिक प्ररेणा व मजबूती देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय