सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज़िन्दगी

दिनाँक  01 - 03 - 2023    ।। ॐ  गण्डलिने नमः ।। ज़िन्दगी से हताश व निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि ज़िन्दगी अनन्त सम्भावनाओं का नाम है ।  सिर्फ हमें आत्मविश्वास व धैर्य के साथ निरन्तर  सही दिशा मे  सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए । भविष्य मे, परिस्थितियाँ घीरे-घीरे अनुकूल हो जाती हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रवेश

दिनाँक 28 - 02 - 2023    ।। ॐ  वायुवाहनाय  नमः ।। जिस समय से हमारा चित्त व मन दूसरों के हित के लिए सोचना आरम्भ कर देता है उसी समय से हमारे जीवन मे शान्ति, सौम्यता, करूणा, समरसता, प्रेम और आध्यात्म स्वतः ही प्रवेश कर जाता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सरल जीवन

दिनाँक    27 - 02 - 2023    ।। ॐ  अनलाय  नमः ।। ज़िन्दगी स्वतः ही मनमोहक व सरल बन जाती है यदि हम कोई अपेक्षा ना रखें, ज्यादा काम करें, अक्सर मुस्करायें, बड़े लक्ष्य रखें, चित्त प्रसन्न रखें तथा अपने को सबसे अधिक सौभाग्यशाली महसूस करें कि हमारे पास पर्याप्त धन-सम्पदा है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रतिक्रिया

दिनाँक    26 - 02 - 2023    ।। ॐ  वृक्षकेतवे  नमः ।। जब भी हम अपनी प्रतिक्रिया बोल कर, खामोश रहकर या किसी भी रूप से दे तो सदैव यह ध्यान रखें कि  हम से कभी भी   संयम, शालीनता, और सभ्यता का दामन छुटना नही चाहिए।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ख़ामोशी का असर

दिनाँक  25 - 02 - 2023    ।। ॐ  वृक्षाकाराय   नमः ।। यह सच्चाई है कि झूठे आदमी की आवाज सच्चे आदमी को ख़ामोश कर देती है परन्तु सच्चे आदमी की ख़ामोशी झूठे आदमी की बुनियाद हिला देती है और समाज को वास्तविकता के हर पहलू से अवगत करा देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अपेक्षाएँ

दिनाँक  24 - 02 - 2023    ।। ॐ    महामनुये    नमः ।। दूसरो से अपेक्षा करने की बजाय हम अपने आप से करें।  दूसरों से की गई अपेक्षाएँ, हमे कष्ट या दुःख देती है जबकि अपने आप से की गई अपेक्षाएँ, हमारे विकास, प्रगति व सुखद भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हमे निरन्तर प्रेरित करती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अनुसरण

दिनाँक  23  - 02 - 2023    ।। ॐ अजिताय नमः ।। जब लोग हमारे सम्मुख पूर्ण ईमानदारी से हमारे मुल्यों, विचारों व आदर्शों का अनुसरण करते तो वह मंजर, मकाम व लम्हा हमारी जीवन यात्रा का खुबसूरत नही होता है बल्कि सुन्दरता तभी परिलक्षित होती है जब लोग इसका अनुपालन हमारे पीछे भी करते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संवाद

दिनाँक  22  - 02 - 2023    ।। ॐ  अस्नेहनाय  नमः ।। ऊर्जावान व साकारात्मक अनुभव को अर्जित करने और गलतफ़हमी को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि हम एक दुसरे के बारे मे सोचने व बोलने के बजाय हम एक दुसरे से बिना किसी दुराग्रह व दुर्भाव के परस्पर संवाद स्थापित करें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

निरन्तर सुधार

दिनाँक   21 - 02 - 2023    ।। ॐ  स्नेहनाय  नमः ।। कोई भी व्यक्त्ति अपने आप मे प्रत्येक क्षेत्र का पूर्ण और समर्थ ज्ञाता नहीं होता है इसीलिए अपने ज्ञान, कला व विचार मे निरन्तर साकारात्मक सुधार करने व प्रत्येक व्यक्त्ति की विशेषता को ग्रहण करने के लिए उन्हें धैर्य से सुने और गम्भीरता से उनसे सीखे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अटूट विश्वास

दिनाँक   20 - 02 - 2023    ।। ॐ  गिरिसाधनाय  नमः ।। हमारा अपनी प्रतिभा व योग्यता के प्रत्येक पहलु पर अटूट विश्वास ही हमारी क्षमता, प्रगति, विकास व उन्नति की असीमित सम्भावनाओं के स्तर को परिभाषित और निर्धारित करता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रेरक मन्त्र

दिनाँक  19 - 02 - 2023    ।। ॐ  प्रत्ययाय  नमः ।। परमार्थ व समाजिक सेवा करने के लिए एकमात्र प्रेरक गूढ़ मन्त्र है कि किसी की सेवा करने से हमे फल क्या मिलेगा हम यह कदापि ना सोचें बल्कि हमको सेवा करने का एक अभूतपूर्व अवसर मिला है इसके लिए अपने आपको हम सौभाग्यशाली समझे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सौम्य जीवन

दिनाँक   18 - 02 - 2023    ।। ॐ  प्रसादाय  नमः ।। महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाये    हम सरलता से शान्त, सन्तुष्ट और सौम्य जीवन को हासिल कर सकते है यदि इसके मूल - मन्त्र  " जो प्राप्त है वही पर्याप्त है "  की व्यवाहारिक गहनता व सार्थकता के सुक्ष्म व बृहत (बडे) दृष्टिकोण को हम सहजता से समझ लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अर्थपूर्ण जीवन

दिनाँक  17 - 02 - 2023    ।। ॐ  प्रसन्नाय  नमः ।। हम अतीत के कष्ट, पीड़ा व दुःख को भूलने का शीघ्र प्रयास करें। इनकी यादें हमारे वर्तमान व भविष्य दोनों को बरबाद करती है। सार्थक व अर्थपूर्ण जीवन तो वर्तमान मे उपलब्ध साधनो के साथ ही जिया जा सकता है ना की अतीत की दुःखदायी यादों को याद करके । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

खुशी

दिनाँक  16 - 02 - 2023    ।। ॐ  महाजटाय  नमः ।। प्रसन्न्ता व खुशी को पाने की जद्दोजहद व कशमकश मे अमीर व धनवान बनने की अन्तहीन दौड़ मे शामिल होकर हसीं ज़िन्दगी के खूबसूरत लम्हों को हम बरबाद ना करें क्योंकि खुशी निःशुल्क होती है जो हमारे पास उपलब्ध सम्पदा व साधनों के उपभोग से भी  हम बेशुमार मात्रा मे  प्राप्त कर सकते है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ख़ामोशी

दिनाँक    15 - 02 - 2023    ।। ॐ  महाकोशाय  नमः ।। किसी व्यक्ति की ख़ामोशी का प्रत्युत्तर का तभी पूर्ण रूप से हमे हासिल हो जाता है जब हम उसकी ख़ामोशी के प्रत्येक दृष्टिकोण और आयामों के साकारात्मक व नकारात्मक पक्ष को समझ लेते हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गौरव

दिनाँक  14 - 02 - 2023    ।। ॐ  महारोम्णे  नमः ।। हमारा गौरव, महिमा, यश, वैभव या गरिमा इस तथ्य पर निर्भर नही करती कि हम निरन्तर अभूतपूर्व उन्नति, प्रगति व विकास की नई ऊँचाईयों को हासिल कर रहे है बल्कि इस तथ्य पर निर्भर करती है कि कितनी जल्दी हम हार, विफल, अनुत्तीर्ण या असफल होने पर विकास के शिखर को प्राप्त करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन यात्रा

दिनाँक  13 - 02 - 2023    ।। ॐ  महानखाय  नमः ।। हमारी जीवन यात्रा सरल, मनमोहक व सौम्य बन सकती है यदि हम अपने जीवन  की आधारभूत आवश्यकताओं, इच्छाओं, अपेक्षाओं और तमन्नाओं की मात्रा या संख्या को सीमित कर पायें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  12 - 02 - 2023    ।। ॐ  महामुखाय  नमः ।। ऐसा सर्वोत्तम जीवन हम जीयें कि हमारे जीवन के प्रत्येक आयाम व दृष्टिकोण को संसार विशुद्ध शब्दकोश की तरह सहज कर रखे जिसका वो अपनी आवश्यकतानुसार अनुसरण करे कि हमने कब, कैसे, कहाँ, क्यों और क्या-क्या कहा, सोचा, विचारा व निर्णय लिए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विकल्प

दिनाँक   11 - 02 - 2023    ।। ॐ  महाजिहवाय  नमः ।। यह विश्वास सदैव बनाये रखें कि विपरीत परिस्थितियों से उत्पन्न कठिन चुनौतियों के प्रत्येक पहलु के तथ्यों पर सूक्ष्मता से छानबीन, जाँच या विषलेषण करके ही उचित और सर्वोत्तम विकल्प प्राप्त कर सकते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

आवश्यकता

दिनाँक   10  - 02 - 2023    ।। ॐ  महादंष्ट्राय  नमः ।। यह व्यवाहारिक व अकाट्य सत्य है कि व्यस्त आदमी को काम करने मे जितनी अक्ल की ज़रूरत पड़ती है उससे कहीं ज्यादा अक्ल की आवश्यकता बेकार आदमी को समय काटने के लिए पड़ती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

मानव जीवन

दिनाँक    09 - 02 - 2023    ।। ॐ  महादन्ताय  नमः ।। मानव जीवन को दार्शनिक पहलु के नजरिए से इस प्रकार परिभाषित कर सकते है कि यह एक ऐसा रंगमंच जहाँ प्रत्येक कलाकार या किरदार अपने चरित्र की पूर्ण सफलता के लिए पुरी मेहनत तो करता है परन्तु उसे खुद नहीं पता होता कि अगला दृश्य क्या होगा । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सम्बन्ध

दिनाँक  08 - 02 - 2023    ।। ॐ  पयोनिधिये   नमः ।। मानवीय सम्बन्धों व रिश्तों की कोई प्राकृतिक जन्म व मृत्यु नही होती है बल्कि मनुष्य अपने शालीन व्यवहार से इसे जन्म देता है तथा उपेक्षा करके, धोखा देकर या गलतफ़हमी के वशीभूत होकर इसे खत्म कर देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

खूबसूरत पल

दिनाँक  07  - 02 - 2023    ।। ॐ  महामायाय  नमः ।। वास्तव मे वो ही जिन्दगी के खूबसूरत पल होते हैं जब कभी भी हम अपने व्यस्त दिनचर्या से समाजिक दायित्वों व कर्तव्यों को पूरा करने के साथ साथ कुछ वक़्त अपने स्वयम के लिए निकालकर बचपन की कोई अभिलाषा या  ईच्छा को पुरा करने के लिए उपयोग करते हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

विकल्प

दिनाँक    06 - 02 - 2023    ।। ॐ  लम्बितोष्ठा  नमः ।। जीवन यात्रा के अहम अवसरों पर यदि अनेकों मौजूद उपयुक्त्त विकल्प हमारे ह्रदय मेे संशय उत्पन्न करेें तो बिना किसी संकोच भाव के केवल उसी विकल्प का ही चयन करें जो हमे प्रसन्नता व खुशी दे।  यकीनन वो ही सर्वोत्तम व्यवहारिक विकल्प होगा । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

योग्यता व धैर्य

दिनाँक   05 - 02 - 2023    ।। ॐ  लम्बनाय  नमः ।। हमारे पास इतनी कूवत व योग्यता सदा रहनी चाहिए कि प्रतिकूल परिस्थिति से सहजता से हम दूर रह सकें तथा इतना धैर्य भी हमेशा होना चाहिए कि अनुकूल परिस्थिति का भी सहजता से हम इन्तजार कर सकें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

गलती

दिनाँक   04 - 02 - 2023    ।। ॐ  मृगालयाय  नमः ।। वह गलती जो हमें विनयशील व नम्र बनाती है वह उस उपलब्धि और सफलता से हर तरह से बेहतर व अच्छी है जो हमें अहंकारी, हठी, अभिमानी, दम्भी या घमण्डी बनाती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

ऊर्जावान जीवन

दिनाँक   03 - 02 - 2023    ।। ॐ  अन्तरात्मने  नमः ।। हमारा जीवन तभी विशुद्ध रूप से जीवित व ऊर्जावान प्रतीत होता है जब हर सुबह नींद खुलते ही हम स्वयम किसी नये विचार, लक्ष्य व उद्देश्य को हासिल करने के लिए उत्साहित होकर उठते है।  दैनिक जीवन मे इनकी  अनुपस्थिति केवल हमारी निष्क्रियता व शिथिलता को ही परिभाषित करती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

अवसर

दिनाँक    02 - 02 - 2023    ।। ॐ  महोरस्काय  नमः ।। हम यह समझ लें कि समस्याओं के हल, प्रगति, विकास व उन्नति के अवसर कभी खत्म नहीं होते है बल्कि ये हमेशा उन मनुष्य के लिए सदैव उपलब्ध रहते जो उनका उपयोग करना जानते हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।