सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हद व सीमा

दिनाँक 01 - 06 - 2023    ।। ॐ सयज्ञारये नमः ।। हम सबको ऐसी दुनिया मिली है जिसमे स्वयम और समाज के विकास, उन्नति व प्रगति के अनेक क्षेत्र उपलब्ध है तथा इनको कुशलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए अनगिनत विकल्प व अनन्त सम्भावनाएं भी हमारे समक्ष मौजूद है। इसलिए पूरे उत्साह के साथ अपनी  असीमित उड़ान को बना के रखिए।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  30 - 05 - 2023    ।। ॐ  बन्धकत्रे॔  नमः ।। वही व्यक्त्ति सफल, सौम्य, आकर्षक व जीवन्त जीवन जी सकता है जो प्रतिदिन अपने दिन की शुरूआत नयी - नयी सम्भावनाओं के साथ करें तथा खट्टे - मीठे अनुभवों के साथ अपने दिन को समाप्त करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्तित्व

दिनाँक  29 - 05 - 2023    ।। ॐ  बन्धनाय  नमः ।। हम किसी ओर के सफल व्यक्तित्व को तलाश कर उसकी नक़ल करने की बजाय हम हमेशा अपने वास्तविक रूप में रहकर स्वयं पर विश्वास करके खुद को व्यक्त करें क्योंकि प्रत्येक मनुष्य की अपनी एक अलग अनूठी, विशिष्ठ, अनुपम व अद्वितीय प्रतिभा होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पश्चाताप

दिनाँक  28 - 05  - 2023    ।। ॐ  अनलाय  नमः ।। जब कभी हम कोई कार्य पूर्वाग्रह से रहित होकर मानवीय मूल्यों के आधार पर तन्मयता व पूर्ण तत्परता से सम्पन्न करते है तो हमारी आत्मा को अपने उस कार्य के परिणाम के लिए भविष्य मे कोई पश्चाताप नही होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मित्र

दिनाँक  27 - 05  - 2023    ।। ॐ  अनिवार्य  नमः ।। यदि हम ईमानदार व सैद्धांतिक व्यक्त्ति है तो ये हो सकता है हमारे मित्रों की संख्या कम हो या नगण्य हो परन्तु यह निश्चित है जो होगा वो सच्चा, गुणवान, विवेकशील व सौम्य स्वभाव का ही होगा। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

चरित्र पतन

दिनाँक 26 - 05 - 2023    ।। ॐ  सुहृदाय नमः ।। जब किसी का बुरा करके भी हमे बुराई का तनिक भी एहसास नही हो तो समझ लीजिए कि उसी दिन से हमारे चरित्र मे अहंकार, द्वेष, घमण्ड, लोभ-लालच, कपट जैसे सभी दुर्गुण शामिल हो गए है तथा हमारे चरित्र का पतन आरम्भ हो गया है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन चक

दिनाँक 04 - 12 - 2023    ।। ॐ अक्षाय रथयोगिने  नमः ।। जीवन चक्र  सफलताओ व नाकामियों दोनो मे ही हमे अपने प्रयासो मे कुछ कमी नजर आती है जिसके लिए हमे अफसोस होता है परन्तु जब हम भविष्य की तरफ देखते तो हमे प्रगति व विकास के अनेक अवसर भी नजर आते है जो हमे उत्साहित व प्रेरित करते है । यही जीवन चक्र है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अर्थपूर्ण जीवन

दिनाँक 31 - 05 - 2023    ।। ॐ सुबन्धनविमोचनाय नमः ।। हमारे पास अनेकों सुख साधन होने के बावजूद हम विभिन्न प्रकार के दुःख, कष्ट, पीड़ा व मुश्किल के दौर से गुजरते है । इनसे विचलित होने के बजाय हम  अर्थपूर्ण जीवन के लिए  इनके समाधान के दौरान संंघर्ष के हर पल का आनन्द लेना सीखें है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

असहमति

दिनाँक 25 - 05 - 2023    ।। ॐ मायाविने   नमः ।। आध्यात्मिक शान्ति व सात्विक सन्तुष्टि के साथ सफल और सौम्य जीवन जीने के लिए आवश्यक है कि हम दुसरे से असहमत होते हुए भी सहमति के रास्ते व विकल्प को खोजकर उन्हे सहजता से अपने उपयोग मे लायें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निर्लिप्त भाव

दिनाँक  23 - 05 - 2023    ।। ॐ  सर्वांगरूपाय नमः ।। जीवन के हर पल का पूर्ण आनन्द निर्लिप्त भाव से लेने के लिए,  सर्वप्रथम हम जीवन के दार्शनिक पहलू को समझ लें कि ज़िन्दगी का अस्तित्व क्षणभंगुर है तो फिर  यह भी निश्चित है कि कोई भी समस्या, पीड़ा, दुःख या कष्ट भी जीवन मे स्थायी नहीं हो सकता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यंग्यात्मक परिदृश्य

दिनाँक  22 - 05 - 2023    ।। ॐ अनिन्दिताय   नमः ।। हमारा जीवन विलक्षण विरोधाभाषी एवम व्यंग्यात्मक परिदृश्य से ओतप्रोत होता है। जब हम दुःख का एहसास करते है तब ही हम सुख के हर पहलू को समझ सकते है और किसी की अनुपस्थिति का अनुभव ही हमे उसकी उपस्थिति का सर्वोत्तम उपयोग करने का अवसर देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिवर्तन

दिनाँक  21 - 05 - 2023    ।। ॐ  व॔शनादाय  नमः ।। हम जो बनना चाहते है हम वो कभी भी नहीं बन सकते परन्तु पूर्ण विश्वास के साथ जब हम सार्थक प्रयास करते है तब हम अपनी अपेक्षा के अनुरूप अपने व्यक्तित्व मे परिवर्तन करने की सम्भावना को साकार रूप दे सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफल जीवन

दिनाँक  20 - 05 - 2023    ।। ॐ  व॔शाय  नमः ।। सफल जीवन के लिए यह आवश्यक है कि श्रेय मिले या ना मिले हम अपना सर्वश्रेष्ठ समाजिक योगदान देना कभी बन्द ना करे फिर चाहे इसमे पूर्ण सफलता की आशा कितनी भी कम हो । हमारा यह योगदान व्यक्तिगत लाभ के लिए किए गये किसी भी कार्य से ज्यादा हमको आत्म सन्तोष व आध्यात्मिक शान्ति देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पात्र

दिनाँक  19 - 05 - 2023    ।। ॐ  वशङकराय  नमः ।। दूसरों को उनकी गलती के लिए क्षमा इसलिए नही करना चाहिए कि वो इसके लिए योग्य पात्र है बल्कि इसलिए क्षमा करना चाहिए कि हम सात्विक व आध्यात्मिक शान्ति का आनन्द उठाने के लिए योग्य व उपयुक्त्त पात्र है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्त्ति

दिनाँक  24 -05 - 2023    ।। ॐ  सर्वांगरूपाय  नमः ।। अपनी जीवन यात्रा मे अच्छे, सज्जन व निस्वार्थी व्यक्त्तियों को ढूंढना मुश्किल होता है और उनको छोड़ना तो बहुत कठिन होता है। अतः उनका सदा आदर करें व  ध्यान रखें क्योकि  जीवन के अन्तिम पल तक उनको भूल जाना भी नामुमकिन होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पश्चाताप

दिनाँक  18 - 05  - 2023    ।। ॐ  उग्राय  नमः ।। यह अनुभव पर आधारित प्रमाणिक तथ्य है कि केवल हमे बोले गये कटु शब्दों का ही पश्चाताप हो कभी-कभी हमारा समय पर ना बोलने का पश्चाताप भी हमे जीवनभर सालता रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कमी व पूर्ति

दिनाँक  17 - 05 - 2023    ।। ॐ  जलेशयाय  नमः ।। मनुष्य की व्यक्तिगत शारीरिक सौष्ठव, सुन्दरता व खूबसूरती की कमी को उसका अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है परन्तु मनुष्य के स्वभाव की कमी की लेशमात्र पूर्ति उसकी शारीरिक सुन्दरता नहीं कर सकती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बोलना व शान्त

दिनाँक  16 - 05 - 2023    ।। ॐ ऊर्ध्वरेतस  नमः ।। व्यवाहारिक कुशलता मे दक्षता हासिल करने के लिए हम सदा यह ध्यान रखे कि आवश्यकता से अघिक कभी ना बोले तथा जरूरत पड़ने पर चुप भी ना रहें क्योंकि दोनो ही स्थिति मे अपने इस आचरण के लिए हमे मुल्य चुकाना पड़ता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शिक्षण - संस्थान

दिनाँक  15 - 05  - 2023    ।। ॐ  महाक्रोधाया  नमः ।। ज़िन्दगी मनुष्य का एक जीता जागता प्रमाणिक शिक्षण संस्थान है जिसमे वह अपने जीवन काल मे हर पल कुछ ना कुछ सीखता है और अपनी कार्यशैली, व्यक्तित्व व विचार मे आवश्यकतानुसार सुधार करता है जो उसके दिव्य - स्वप्नों को साकार करने मे सहायता करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिवर्तन

दिनाँक  05 - 05  - 2023    ।। ॐ  गन्धर्वाय नमः ।। केवल ईच्छाओं व आकांक्षाओं के द्वारा मनुष्य अपने जीवन मे अनुकूल परिवर्तन नही ला सकता इसके लिए अपने दैनिक व्यवहार मे समयानुकूल निर्णय व दृढ़संकल्प के साथ उसके समर्थ प्रयासों का होना अतिआवश्यक है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भविष्य

दिनाँक  04 - 05  - 2023    ।। ॐ  अपराय  नमः ।। मनुष्य के जीवन की सौम्यता, खुशी व सम्पन्नता उसकी अपनी क्रिया-प्रतिक्रिया व विचारों की गुणवत्ता के स्तर पर निर्भर करती है इसलिए सदैव अपने विचारों को साकारात्मक बनायें रखें तथा अपने आपको हमेशा सद्कर्मों मे व्यस्त रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफल व्यक्त्ति

दिनाँक  03 - 05 - 2023    ।। ॐ  पराय  नमः ।। जो व्यक्त्ति सफलता के शिखर पर विपरीत परिस्थितियों के साथ संघर्ष करके पहुँचता है वह सहजता से सफलता के शिखर पर पहुंचे व्यक्त्ति से ज्यादा साहसी, जीवट, धैर्यशील, निर्णयकर्ता,  संकल्पशील व आत्मविश्वासी होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गलती

दिनाँक  02 - 05  - 2023    ।। ॐ  भूतनिषेविताय नमः ।। गलती जो हमे सरल व नम्र बनाती है और हमारे व्यक्तित्व मे सुधार व समाजिक एहसास दिलाती है वह उस उपलब्धि से बेहतर है जो हमे अंहकारी, दम्भी, अक्खड़ और घमण्डी बनाती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय