दिनाँक 01 - 06 - 2023 ।। ॐ सयज्ञारये नमः ।। हम सबको ऐसी दुनिया मिली है जिसमे स्वयम और समाज के विकास, उन्नति व प्रगति के अनेक क्षेत्र उपलब्ध है तथा इनको कुशलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए अनगिनत विकल्प व अनन्त सम्भावनाएं भी हमारे समक्ष मौजूद है। इसलिए पूरे उत्साह के साथ अपनी असीमित उड़ान को बना के रखिए। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय