सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उच्च पद

दिनाँक   01 - 10 - 2023    ।। ॐ  प्रकृष्टारये  नमः ।।  उच्च पद जब सिफारिश के कारण और अयोग्यता के बावजूद हमारी नियुक्ति या तरक्की उच्च पद पर होती है तो हम पद की गरिमा के स्तर को कम करके उस के साथ अन्याय करते है और दुसरों की नज़रों मे हम घृणा के पात्र बन जाते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विश्वास

दिनाँक  30 - 09 - 2023    ।। ॐ प्रवेशिनां गुहापालाय नमः ।। विश्वास  जब तक हमे अपने आप पर विश्वास बना रहता है तब तक हर समस्या के समाधान के कई विकल्प हमारे पास मौजूद होते है परन्तु ज्यों ही हमारा विश्वास अपने ऊपर से उठता है हम दुसरों का आसरा या सहरा ढूँढते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शन्ति

दिनाँक   29 - 09 - 2023    ।। ॐ  हिरण्यबाहवे  नमः ।।  शन्ति लक्ष्य के हासिल होने की खुशी का आनन्द लेने के बाद यदि हमारे मन-मस्तिष्क को  शन्ति की आवश्यकता महसूस हो तो समझ लेना चाहिए कि हमारे लक्ष्य का आधार गलत या मानवीय सिध्दांतों के विपरीत है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सृजन

दिनाँक   28 - 09 - 2023    ।। ॐ  हरये  नमः ।। सृजन  प्रेम, करुणा, दया, वात्सल्यता और सहभागिता ही मानव-कल्याण व राष्ट्र उत्थान के लिए महज एक भावना नही है बल्कि आवश्यक मूल-भूत आधार व वास्तविक प्रेरणा-शक्त्ति है । जिनके द्वारा विकास और सृजनता के नये नये आयाम आसानी से छू सकते है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पहला कदम

दिनाँक  27  - 09 - 2023    ।। ॐ  गोचर्मवसनाय नमः ।। पहला कदम गलत दिशा की ओर बढ़ाया हुआ पहला कदम जब लम्बा सफर तय कर लेता है तब कोई सलाह, दुआ, विकल्प या उपाय काम नही आता और ना ही वापसी का रास्ता सुझाई देता है ।  हमारे पास सिर् फ मलाल, पछतावा या प्रायश्चित करने के आलावा कोई चारा शेष नही रहता । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अवसर

दिनाँक   26 - 09 - 2023    ।। ॐ  ग्रामाय  नमः ।। अवसर सभी को अपनी प्रगति व उन्नति के लिए समान अवसर मिलते हैं। साकारात्मक विचार वाले योग्य व्यक्त्ति अवसरों को सफल परिणाम मे परिवर्तित करते है जबकि नकारात्मक विचार वाले अयोग्य व्यक्त्ति के पास अवसरों की अनुउपयोगिता के पक्ष मे अनेक कुतर्क होते हे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आत्मविश्वास

दिनाँक   25 - 09 - 2023    ।।  ॐ  गोपतये  नमः ।। आत्मविश्वास  आत्मविश्वास की परीक्षा तब नही होती जब हमारे पास चुनौतियों के समाधान के विकल्प उपलब्ध हो बल्कि आत्मविश्वास का सटीक आंकलन तब होता है जब  सभी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों का सामना हम पूरी जीवटता से करने के लिए तैयार रहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रतिक्रिया

दिनाँक  24 - 09 - 2023    ।। ॐ  गोपालये  नमः ।। प्रतिक्रिया  सभा मे चर्चित विषय या विमर्श पर शान्त व गम्भीर व्यक्त्ति की खामोश प्रतिक्रिया की अनकहे शब्दो की गूँज सभी व्यक्तियो के ह्रदय व मन-मस्तिष्क मे उन्हे उचित निर्णय लेने मे सहयोग करती है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अहमियत

दिनाँक  23 - 09 - 2023    ।। ॐ युगाधिपाये  नमः ।। अहमियत अक्सर मनुष्य दुःखी तभी होता है जब वह अपने छोटे जीवन मे उपलब्ध सीमित संसाधन के साथ शान्त, सन्तुष्ट और सरल अमुल्य जीवन की अहमियत को समझ नही पाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कार्य

दिनाँक 22 - 09 - 2023    ।। ॐ  सत्कृताय  नमः ।। कार्य  अपने कार्य का निष्पादन करते हुए यदि हमे आत्मिक शान्ति, सन्तोष, आनन्द, स्फूर्ति और खुशी महसूस होती है तो यह निश्चित व स्पष्ट है कि हम कार्य को पूर्ण दक्षता व सर्वोत्तम ढंग से कर रहे है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

समाधान व सम्बन्ध

दिनाँक   21 - 09 - 2023    ।। ॐ  दक्षाय  नमः ।। समाधान व सम्बन्ध  किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान व सम्बन्धों की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि पूर्वाग्रह से रहित और स्पष्टता के साथ आपसी विचार-विमर्श, वार्तालाप, संवाद और बातचीत का दौर सभी पक्षो के दरम्यान हमेशा बना रहना चाहिए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिपक्वता

दिनाँक   20 - 09 - 2023    ।। ॐ मतिमते नमः ।। परिपक्वता परिपक्वता के सर्वोच्च स्तर बने रहने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने कार्यो की आलोचना व नकारात्मक टीका - टिप्पणी को धैर्यता व आत्मविश्वास के साथ सुनने की आदत को सदा बनाए रखें और अपने आप मे आवश्यक सुधार करने के साथ - साथ आलोचको का भी आदर करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कर्तव्य - पथ

दिनाँक   19 - 09 - 2023    ।। ॐ  धृतिमते नमः ।। कर्तव्य - पथ  अनुशासन, तन्मयता, गम्भीरता व सार्थक प्रयासो के साथ यदि हम अपने कर्तव्य - पथ पर व्यस्त है तो हमारा किसी भी प्रकार की ग्लानि, अवसाद व धोखे की परिस्थिति से सामना नही होता बल्कि हम सफल-असफल  दोनों ही स्थतियों मे उर्जावान व सौम्य जीवन का आनन्द लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

न्याय व सुधार

दिनाँक   18 - 09 - 2023    ।। ॐ प्राणधारणाय नमः ।। न्याय व सुधार  जाने - अनजाने मे हुए अपने सभी पाप कर्म के हम स्वयम् साक्षी है अतः शीध्र ही बिना किसी संकोच के प्रायश्चित करें व भविष्य मे इससे दुर रहने का दृढ़ संकल्प ले क्योंकि यही विशुद्ध न्याय व्यवस्था व सुधार प्रक्रिया है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विमर्श व बहस

दिनाँक  17 - 09 - 2023    ।। ॐ  भोजनाय  नमः ।। विमर्श व बहस  विमर्श व बहस दोंनों अलग अलग आवधारणाएं है विमर्श के द्वारा हम आपस में अपने ज्ञान व विचारों का आदान - प्रदान करके सहमति के साथ निर्णय लेते हैं जबकि बहस के अन्तर्गत हमारी बातचीत अहम, खुद्दारी और अज्ञानता के परिवेश से गुजरकर वैमनस्य, कटुता व असहमति पर खत्म होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

हालात

दिनाँक   16 - 09 - 2023    ।। ॐ अश्वाय नमः ।। हालात हम अपने अच्छे, अनुकूल व सुखद हालात के हर पहलू को हर किसी के साथ सहजता बांट लेते  हैं परन्तु अपनी दुखद व प्रतिकूल स्थिति के बारे मे हम केवल अपने परिपक्व, गम्भीर व सच्चे हितैषी को भी बड़ी  सावधानीपूर्वक बताते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उन्नति

दिनाँक  15 - 09 - 2023    ।। ॐ  संयताय  नमः ।। उन्नति वही भाग्यशाली व्यक्त्ति उन्नति कर सकता है जो दुसरे व्यक्त्तियों के सकारात्मक विचारों व कार्यों से ईर्ष्या करने की बजाय उनकी सराहना करे और उनसे प्रेरित होकर अपने आप मे आवश्यक भी सुधार करे और उनका अनुसरण करे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आध्यात्म

दिनाँक   14 - 09 - 2023    ।। ॐ  अमोघाय  नमः ।। आध्यात्म  आध्यात्म की सर्वोच्च सत्ता हासिल करने के लिए तीन चीजों का लगातार अभ्यास करें। व्यक्त्ति की  मौलिकता से प्यार करें और  जीवन को सरलता, सहजता और सौम्यता से जीऐं । अन्त मे, अनावश्यक वस्तु और विचारो को कुशलता से नजरअन्दाज व छोड़ना आरम्भ करें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अभिषप्त

दिनाँक  13  - 09 - 2023    ।। ॐ भवाय नमः ।। अभिषप्त   कोई भी व्यक्त्ति परिपूर्ण, विशुद्ध व निपुण नही है अतः उनसे सम्बन्ध खत्म करने के बजाय उनकी गलती को नजरअंदाज करके उन्हें प्यार करें अन्यथा हम संसार मे एकाकी जीवन जीने के लिए अभिषप्त हो जाऐगें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शक्त्तिशाली

दिनाँक 12 - 09 - 2023    ।।  ॐ  विभवे  नमः  ।। शक्त्तिशाली  सर्वदा शक्त्तिशाली बने रहने के लिए जरूरी है कि हम यह गरूर कभी ना रखे कि सारी दुनिया हमारे सामने सदा नतमस्तक रहे बल्कि इतना सामर्थ्य हमेशा बनाए रखें कि दुनिया की कोई ताकत हमे पराजित ना कर सके । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

समाधान

दिनाँक   11 - 09 - 2023    ।। ॐ  निलयाय  नमः  ।। समाधान  दुसरो से समाधान की अपेक्षा रखने से अक्सर नयी नयी अन्य समस्याओ के उत्पन्न होने की सम्भावना बढ़ जाती है ।  अतः समस्याओं के व्यवाहारिक समाधान के लिए जरूरी है कि हम अपने आप से बात करे या आत्मचिंतन करे तो हमे समाधान भी अपने आप मे स्वतः मिल जाता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जिन्दगी

दिनाँक  10 - 09 - 2023    ।। ॐ  सर्वभूतानां वाहित्रे  नमः ।। जिन्दगी  किसी को भी जिन्दगी पूर्ण रूप से साधन-सम्पन्न, सौम्य व सरल नही मिलती है । ज़िन्दगी की इस अहम् कमी को हमे अपने स्वयम के सार्थक प्रयासो से  उल्लेखनीय, महत्वपूर्ण व यादगार ज़िन्दगी मे परिवर्तित करना होता है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सम्बन्ध

दिनाँक  09 - 09 - 2023    ।। ॐ अनिन्दिताय नमः ।। सम्बन्ध  सम्बन्धों मे संशय, तनाव, अविश्वसनीयता, इर्ष्या व शक तब ही उत्पन्न होता है जब हम एक दुसरे की बात को आधा सुनते है, चौथाई समझते है और उसके विषय मे शून्य सोचते है लेकिन प्रतिक्रिया दुगुनी करते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अन्तर

दिनाँक  08 - 09 - 2023    ।। ॐ  अहोरात्राय नमः ।। अन्तर प्रशंसक और शुभचिंतक मे एकमात्र अन्तर है कि हमारी अच्छी परिस्थिति के दौरान ही प्रशंसक हमारे साथ अपना समय व्यतीत करते है  जबकि शुभचिंतक हर स्थिति मे हमारे साथ अपना समय देते है और हमारी सहायता करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रार्थना

दिनाँक   07 - 09 - 2023    ।। ॐ  भूतपतये  नमः ।।  अपनी समस्या के हल के लिए परम् शक्त्ति से प्रार्थना करने का ये बिल्कुल आशय नही होता कि वो स्वयम इसका हल करेंगे बल्कि इसका अर्थ होता है कि वो हमे इतना सामर्थ्यशाली बना दें कि हम स्वयम इसका हल निकालें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफलता

दिनाँक  06 - 09 - 2023    ।। ॐ  भूतालयाय   नमः ।। सफलता लक्ष्य पर कुशलतापूर्वक विजय प्राप्त करना ही सफलता की महत्वता को  परिभाषित नही करता बल्कि सफलताओं का सर्वोच्च स्तर व इसकी सार्वभौमिकता स्पष्ट रूप तभी स्थापित होती है जब सभी लोग सफलता से खुश व आनन्दित होने के साथ कुछ अतिरिक्त करने के लिए प्रेरित व उत्साहित होते है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मित्रता

दिनाँक   05 - 09 - 2023    ।। ॐ  सभावनाय  नमः ।। मित्रता यदि मित्रता व बन्धुत्व हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी कमजोरी के साथ साथ हमारे जीवन का अहम हिस्सा है तो  निःसंकोच रूप से हम संसार के सब से अधिक सौभाग्यशाली और शक्त्तिशाली व्यक्त्ति है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिणाम

दिनाँक   04 - 09 - 2023    ।। ॐ  केतुमालिने   नमः ।। परिणाम  सोच, विचार, धैर्य, र्और सार्थक प्रयासो के साथ - साथ हमारा दृष्टिकोण साकारात्मक है तो हमेशा इस विश्वास को हम सदा बनाए रखें कि हमारे लिए कुछ रोचक, विशेष, आश्चर्यजनक, अप्रत्याशित और खुबसुरत परिणाम घटने वाला है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

योग्य

दिनाँक   03 - 09 - 2023    ।। ॐ  नवचक्राङ्गाय    नमः ।। योग्य   जब हमारी सोच, विचार, चाल-चलन और व्यवहार लोगो को कुछ अतिरिक्त बनने, करने व सीखने के लिए प्रेरित व उत्साहित करने लगे तब हम आश्वस्त हो जाए कि अब हम समाज की अग्रिम पंक्ति का अहम हिस्सा बनने व नेतृत्व करने योग्य बन गए है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफलता

दिनाँक  02 - 09 - 2023    ।। ॐ  सारङ्गाय  नमः ।। सफलता कदम कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि हमारे पास अनावश्यक परिस्थितियो को नजरअंदाज करने की उपयुक्त क्षमता हो और विपरीत, चुनौतीपूर्ण, कठिन, प्रतिकूल, मुश्किल व असाध्य परिस्थितियो के समय अपनी योग्यता, साहस व अनवरत प्रयासो मे पूर्ण आत्मविश्वास होना अति आवश्यक है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय