सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज़िन्दगी

दिनाँक  01 - 01 - 2024    ।। ॐ हरये नमः ।। नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं। ज़िन्दगी  ज़िन्दगी की अहमियत को हम समझे और इसको संवारने के प्रयास मे हम कभी भी निराश ना हों क्योंकि ज़िन्दगी को संवारने के प्रयास के अवसर हमे लगातार मिलते रहेंगे है परन्तु ज़िन्दगी हमे दुबारा नहीं मिलती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गति

दिनाँक  31 - 12 - 2023    ।। ॐ  युगकराय  नमः ।। गति जब हम ज़िन्दगी मे छोटे-छोटे कदमों व प्रयासों के साथ धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की तरफ बिना आराम किए लगातार आगे बढ़ते रहते है तब यह स्वतः ही सुनिश्चित हो जाता है कि हम मंजिल के बहुत करीब है और हमारी गति भी आवश्यकता से बहुत अधिक है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आयु

दिनाँक  30 - 12 - 2023    ।। ॐ  योगाय  नमः ।। आयु व्यक्त्तित्व व चरित्र के मानकों के साथ कभी कोई समझौता नही करना चाहिए बल्कि हमे इनके गौरव व आदर्श का ध्यान हर पल बड़ी सूक्ष्मता व गहराई से रखना चाहिए क्योंकि इनकी आयु इस नश्वर संसार हमारे स्थूल शरीर की आयु से बहुत अधिक होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विकास

दिनाँक  29 - 12 - 2023    ।। ॐ  महाकल्पाय  नमः ।। विकास  उन्नति, प्रगति व विकास की सबसे उत्कर्ष्ट स्थिति को हासिल करने के लिए मनुष्य सिर्फ एक इच्छा को पूर्ण करने मे अपने आप को सदैव व्यस्त रखें कि उसकी ज़िन्दगी का अगला पल पिछले से बेहतर बने । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ह्रास या गिरावट

दिनाँक  28 - 12 - 2023    ।। ॐ सेनाकल्पाय  नमः ।। ह्रास या गिरावट  आज के दौर मे समाजिक, आर्थिक, नैतिक व राजनैतिक मूल्यों की शुचिता के स्तर मे ह्रास या गिरावट का एक ही कारण है कि सच्चे व्यक्त्ति को हम सभी समझते नहीं और गलत व्यक्त्ति को हम सभी परखते नही या उसका विरोध नही करते । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संशय और विश्वास

दिनाँक  27 - 12 - 2023    ।। ॐ  महायशसे   नमः ।। संशय और विश्वास संशय और विश्वास दोनों ही हमारे दिमाग की दो विपरीत अवधारणा या स्थिति है । संशय हमारे अच्छे पलों को बर्बाद करके हमें दयनीय स्थिति मे पहुँचा देता है जबकि विश्वास हमारी नकारात्मक स्थिति को सहज व अनुकूल बनाने मे सहयोग करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  26 - 12 - 2023    ।। ॐ शीलधारिणे नमः ।। जीवन  सन्तोषी और शान्तिप्रिय व्यक्त्ति ही सरल, साधारण, सौम्य व आनन्दमय जीवन व्यतीत कर सकता है क्योंकि उनके मन मे किसी भी प्रकार का राग, द्वेष, ईर्ष्या या बदले की भावना नहीं रहती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सीखें

दिनाँक  25 - 12 - 2023    ।। ॐ  अधिरोहाय  नमः ।। सीखें परिवार के संग मिलजुल कर मुस्कराना, बातें करना व एक-दुसरे को सहना सीखें वर्ना जीवन के अन्तिम समय मे हम अपने घर की दीवारों से अपने एकाकी जीवन या अपनी तन्हाइयों मे स्वयं सेे पूछेंगे कि क्यों अपने ही अपने परिवार के साथ लड़ते है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आदान-प्रदान

दिनाँक  24 - 12 - 2023    ।। ॐ आरोहणाय नमः ।। आदान-प्रदान  दुसरे पक्ष के व्यवहार से यदि हम सन्तुष्ट नही है तो यह चिन्तन अवश्य करें कि हमारा व्यवहारिक कौशल किस स्तर का है क्योंकि आपसी सम्बन्धों मे मिठास, स्थायित्व, खठास या बिखराव केवल आदान - प्रदान के सिद्धांत पर ही आधारित होता है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पश्चाताप

दिनाँक  23 - 12 - 2023    ।। ॐ तपोनिधिये  नमः ।। पश्चाताप  गत दिवसों मे हमारे द्वारा किए गये बुरे कर्मों के लिए सभी पक्षों को हमारा उचित पश्चाताप व हमारी अनुकूल प्रतिक्रिया यह होगी कि भविष्य मे हम अपने विचार व कार्य योजना मे आवश्यकतानुसार सुधार करके उसका विधिवत अनुपालन करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रभाव

दिनाँक  22 - 12 - 2023    ।। ॐ व्यक्त्ताव्यक्त्ताय  नमः ।। प्रभाव बुरे कर्मों का प्रभाव इतना भारी और भयंकर होता है कि यह अच्छे कर्मों की शक्त्ति या पुण्य को तुरन्त समाप्त कर देता है जिसके परिणाम स्वरूप समर्थ व्यक्त्ति या राजा को भी दयनीय स्थिति से गुजरना पड़ता है । अतः बुरे कर्मों से बचे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

महानता

दिनाँक  21 - 12 - 2023    ।। ॐ  अमृताय  नमः ।। महानता मनुष्य की महानता का पैमाना उसकी धन - दौलत, पद, प्रतिष्ठा, आकर्षक व्यक्तित्व या शैक्षिक योग्यता के स्तर से निर्धारित नही होता बल्कि यह इस पर निर्भर करता है कि वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोगों की सहायता कितने निःस्वार्थ भाव से करता है  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सच

दिनाँक  20 -12 - 2023    ।। ॐ  विशालाय  नमः ।। सच हमारी धन-बल, समाजिक स्वीकार्यता, शारीरिक शक्त्ति और शैक्षिक योग्यता मे दुसरे पक्ष से कहीं अधिक कमजोर होने की स्थिति के वाबजूद हमारी सच बोलने की शक्त्ति हमे निर्भीकता व दृढ़ता से विपक्ष का सामना करने का अद्वितीय साहस देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सहज मुस्कान

दिनाँक  19 - 12 - 2023    ।। ॐ  मूलाय  नमः ।। सहज मुस्कान  यदि हम अनुकूल व प्रतिकूल दोनों ही परिस्थितियों का सामना सहज मुस्कान के साथ करने मे सिद्धहस्त या परिपक्व हो गये हैं तो स्वतः ही असंख्य लोगो के ह्रदय मे हमारी छवि विजेता, कर्मठ, शक्त्तिशाली, सहयोगी व सम्मानित व्यक्त्ति के रूप मे स्थापित हो जाती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुबह

दिनाँक  18 - 12 - 2023    ।। ॐ  महार्णवनिपानविदे  नमः ।। सुबह  प्रत्येक सुबह हमारे लिए नई ऊर्जा के साथ ढ़ेरों उम्मीदों व अनेकों विकल्पों के अवसरों के साथ आती है । अतः हम इनका उपयोग समाजिक व अपनी निजी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए करके सुबह को अति सुन्दर व बेशकीमती बनाये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

राजनीतिक चेतना

दिनाँक  17 - 12 - 2023    ।।  ॐ  रत्नाङ्गाय  नमः ।। राजनीतिक चेतना किसी देश की राजनीतिक चेतना का पतन उसी वक्त्त सुनिश्चित हो जाता है जब देश की जनता को नेता आसानी से मुर्ख बना दे तथा जनता को यह समझाना नामुमकिन हो जाये कि उन्हें मुर्ख बनाया जा चुका है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

धैर्य

दिनाँक  15 -12 - 2023    ।।  ॐ  रत्नप्रभूताय  नमः ।। धैर्य  यह व्यावहारिक और अनुभव पर आधारित सत्यपरक तथ्य या विश्वास है कि मनुष्य के प्रतिकूल समय के दौरान उसके धैर्य व सब्र के इम्तिहान का सुखान्त अन्त वक्त्त स्वयम मनुष्य को उपयुक्त्त अवसर व विकल्प को प्रदान करके करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सम्पत्ति

दिनाँक 15 - 12 - 2023    ।। ॐ बहुकर्कशाय नमः ।। सम्पत्ति मनुष्य के लिए उसकी सबसे अमूल्य सम्पत्ति है कि सभी व्यक्त्ति उसे आदर व सम्मान करें । यह तभी निर्मित हो सकती है जब वह अपने सदव्यवहार व साकारात्मक कार्य के प्रतिफल के रूप मे सभी के ह्रदय मे स्थायी निवास बनाने सफलता प्राप्त कर लें ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

विकल्प

दिनाँक  10 - 12 - 2023    ।। ॐ महारथाय नमः ।। विकल्प  शत्रु को भयभीत करने और उस पर विजय प्राप्त करने के लिए हमारे पास सबसे उपयुक्त विकल्प है कि खामोश मुस्कराहट से उसे अपनी प्रतिक्रिया दें तथा उचित प्रतिशोध लेने के लिए हम योजनाबद्ध नीति को कार्यविन्त करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक 08 - 12 - 2023    ।। ॐ अस्मानमायाय  नमः ।। जीवन  अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थितियों और सुख व दुःख की अनुभूतियों के साथ जीवन यापन करना मनुष्य की स्वाभाविक नियति है परन्तु जीवन जीने की सर्वोत्तम कला है कि हर हाल मे खुबसुरत मुस्कराहट के साथ प्रत्येक पल का आनन्द लेना । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सात्विक आनन्द

दिनाँक  07 - 12  - 2023    ।। ॐ सामानमायाय   नमः ।। आनन्द  हमे उन्ही अभिलाषा, अरमान, इच्छा व स्वप्न को पूर्ण करने मे हार्दिक खुशी व सात्विक आनन्द की अनुभूति महसूस होती है जिनको प्राप्त करने मे हमे अपने स्वाभिमान, संस्कार, सिद्धांत व चरित्र के साथ कोई समझौता ना करना पड़ा हो ।   शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

क्षमा

दिनाँक  06 - 12  - 2023    ।। ॐ महाबलाय नमः ।। अहित करने वाले के प्रति नफ़रत करने से हमारी मानसिक शान्ति सदा के लिए प्रभावित होती रहती है और यदि हम उसे क्षमा कर दें तो कुछ समय के अन्तराल के पश्चात हमे सात्विक खुशी व असीम मानसिक शान्ति के बोध को महसूस करना शुरू कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आनन्द

दिनाँक  05 - 12 - 2023    ।। ॐ  सर्वयोगिने  नमः ।। हमे आनन्द, प्रसन्नता या खुशी केवल धन-सम्पदा, भोग-विलास के साधन व पद-प्रतिष्ठा को अर्जित करने की अन्तहीन दौड़ मे व्यस्त होने से नही मिलती बल्कि यह इस पर निर्भर करता है कि हम इनका कितना उपयोग अपनी खुशी व आनन्द के लिए करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पूर्णता

दिनाँक 02 - 12 - 2023    ।। ॐ शिरोहारिणे नमः ।। पूर्णता जीवन की सम्पूर्णता को हासिल करने के लिए आवश्यक है कि जीवन को अपने दिव्य स्वप्न व उद्देश्य के अनुसार अनुशासित होकर जीयें ना कि दुसरों की अपेक्षाओं व विचारों के अनुसार जीवन को जीने का प्रयत्न करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय