दिनाँक 01 - 01 - 2024 ।। ॐ हरये नमः ।। नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं। ज़िन्दगी ज़िन्दगी की अहमियत को हम समझे और इसको संवारने के प्रयास मे हम कभी भी निराश ना हों क्योंकि ज़िन्दगी को संवारने के प्रयास के अवसर हमे लगातार मिलते रहेंगे है परन्तु ज़िन्दगी हमे दुबारा नहीं मिलती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय