सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिचय

दिनाँक  01 - 06 - 2024    ।। ॐ देवासुर नमस्कृताय  नमः ।। परिचय जब हम अपना परिचय गर्व से स्वयम देते है तो यह स्पष्ट है कि हम अपने संघर्षमय जीवन के बारे मे बता रहे है । लेकिन जब कोई हमारा परिचय गम्भीरता व संजीदगी से देता है तो यह स्पष्ट है कि हम उन्नति  के शिखर पर है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बच्चे

दिनाँक  31 - 05 - 2024    ।। ॐ देवाय नमः ।। बच्चे बच्चों मे धार्मिक व समाजिक चेतना की समझ और उनके चरित्र मे  परिवारिक संस्कार का समावेश तभी सम्भव हो सकता है कि जब अभिभावक  उन पर धन खर्च करने के बजाय उनके साथ अपना समय व्यतीत करने को प्राथमिकता देना आरम्भ करें। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुधार

दिनाँक  30 - 05 - 2024    ।। ॐ  देवासुरगुरवे  नमः ।। सुधार  समाज मे सार्थक समाजिक, आर्थिक व राजनैतिक सुधार की प्रक्रिया तभी अवरूद्ध हो जाती है जब सत्य को सत्य और अन्याय को अन्याय कहने की गरीब वर्ग मे हिम्मत नहीं होती, मध्यम वर्ग को इस विषय पर सोचने की फुर्सत नहीं होती और अमीर वर्ग को इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  29 - 05 - 2024    ।।  ॐ  देवासुरपरायणाय  नमः  ।। जीवन  सन्तुष्ट और आनन्दित ज़िन्दगी को मनुष्य अपने धैर्य, दृढ़ता और आत्मविश्वास से ओत-प्रोत अनुशासित जीवन के द्वारा ही प्राप्त कर सकता है ना कि उसकी असाध्य लक्ष्यों पर अनेक सफलताएं या अकूत धन-सम्पदा का संचय  इसे सम्भव बनता है। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ख़ामोशी

दिनाँक  28 - 05 - 2024    ।। ॐ  देवासुर विनिर्मात्रे नमः ।। ख़ामोशी  जब हम विचार-विमर्श मे सम्मिलित सभी सदस्यों की खामोशी के दृष्टिकोण को भी अपने विचार मे शामिल करते है तब विमर्श की समाप्ति तार्किक निर्णय पर ही होती है और हमारी परिपक्वता मे भी गुणात्मक सुधार होता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संघर्ष

दिनाँक  27 - 05 - 2024    ।। ॐ परायै गत्यै  नमः ।। संघर्ष  जब हमारा संघर्ष सिर्फ अपनी शख्सियत को कल से बेहतर बनाने के लिए लगातार चलता रहता है तब हमारे चारों तरफ ऊर्जावान, सौम्य व ओजस्वी वातावरण स्वतः उत्पन्न हो जाता है जो हमारी प्रगति, विकास व सात्विक आनन्द की राह को प्रशस्त करता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक  26 - 05 - 2024    ।। ॐ  ब्रह्मलोकाय नमः ।। लक्ष्य  हमारे प्रत्येक सपने या लक्ष्य की प्रकृति अलग-अलग होती है परन्तु उसे सम्भव बनाने का आधार केवल हमारे ह्रदय मे निरन्तर रहने वाली ताजा तरीन उम्मीद और अपनी शक्त्तियो के ऊपर हमारा अटल आत्मविश्वास ही होता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आशा

दिनाँक  25 - 05 - 2024    ।। ॐ ह्लादनाय नमः ।। आशा आशा ही प्रेरणा, सर्जन और रोमांचकारी परिणाम की एक मात्र जननी है अतः हम राष्ट्र, समाज व स्वयम की उन्नति, विकास व प्रगति के लिए उसका दामन कभी ना छोड़े तथा अपनी आत्म क्षमता पर सदैव विश्वास बनाए रखें । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  24 - 05 - 2024    ।। ॐ निर्वाणाय नमः ।। जीवन  हम  उन्नत, विकासशील व ऊर्जावान जीवन यापन करना कर सकते है यदि उन सभी निर्णयो, विचारो व सलाह को जो दुसरो को देते है उनको अपने व्यवाहारिक जीवन मे भी अपनाये । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ज्ञान

दिनाँक  23  - 05 - 2024    ।। ॐ  त्रिविष्टपाय नमः ।। ज्ञान  इस बात का ज्ञान होते ही कि ज़िन्दगी का कुल गठजोड़ परिस्थितियों के उतार-चढ़ाव की प्रवृत्ति के साथ साथ इनकी कुल अवधि क्षणभंगुर है।  हमारे व्यवहारिक निर्णय मे दया, करूणा, निर्लिप्तता, सात्विकता, सहजता आदि जैसे गुण स्वतः शामिल हो जाते है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

धैर्य

दिनाँक  22 - 05 - 2024    ।। ॐ मोक्षद्वाराय  नमः ।। धैर्य  धैर्य वो विलक्षण विकल्प है जो मनुष्य को अतिशीध्र प्रतिक्रिया देने से बचाता है तथा किसी भी स्थिति को व्यक्त्तिगत लेने से भी रोकता है । जिसके परिणामस्वरूप मन-मस्तिष्क शान्त रहता है और निर्णय लेने मे परिपक्वता व स्पष्टता भी बनी रहती है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मौलिकता

दिनाँक  21 - 05 - 2024    ।। ॐ प्रजाद्वाराय नमः ।। मौलिकता अपनी मौलिकता या पहचान को कभी किसी अन्य के अनुसार परिवर्तित नहीं कीजिए क्योकि हमसे बेहतर एक विशिष्ट अन्दाज मे अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के  प्रति हमारी भूमिका अन्य कोई नही निभा सकता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विकल्प

दिनाँक  20 - 05 - 2024    ।। ॐ स्वर्गद्वाराय नमः ।। विकल्प  मनुष्य को प्रसन्न रहने के लिए अपने इस क्षणिक जीवन काल मे अपनी असफलता पर पछताने की जगह उससे अनुभव लेने व उस पर चिन्ता करने की बजाय स्थिति को स्वीकारने और सभी अपेक्षा को छोड़कर प्रतीक्षित विकल्पों को अपनाना चाहिए । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मौन

दिनाँक  19 - 05 - 2024    ।। ॐ पितामहाय नमः ।। मौन दोनों परिस्थितियो मे ख़ामोशी या मौन धारण कर लेना ही श्रेयस्कर होता है। प्रथम, जब दुसरा व्यक्त्ति बिना कुछ कहे हमारा विचार समझ जाये । द्वितीय, जब हम यह महसूस करें कि दुसरा व्यक्त्ति किसी भी प्रकार से हमारी बात नहीं समझेगा । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्थायी

दिनाँक  18 - 05 - 2024    ।। ॐ मात्रे  नमः ।। स्थायी जब यह समझ मे आ जाता है कि जीवन मे सुख-दुःख या अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियाँ कोई भी स्थायी नहीं है तब हमारे चरित्र मे धैर्य व क्षमा जैसे सदगुण स्वतः ही शामिल हो जाते है और हमारे स्वभाव मे दुसरो के दोष निकालने की प्रवृत्ति भी समाप्त हो जाती है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मक्कार राजा

दिनाँक 17 - 05 - 2024    ।। ॐ पित्रे नमः ।। मक्कार राजा अधिकतर जनता राष्ट्र के प्रति अपने राजनैतिक उत्तरदायित्व से अनभिज्ञ होती है क्योंकि  वह केवल जीवन यापन करने की निम्नतम आवश्यकताओं को पूरा करने मे जीवन पर्यन्त व्यस्त रहती है। मक्कार राजा उनका जीवन स्तर सुधारने के बजाय उन पर शासन करने पर गर्व महसूस करता है। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

योजना

दिनाँक  16 - 05 - 2024    ।। ॐ अव्यक्ताय नमः ।। योजना इतिहास, वर्तमान और भविष्य का सार्थक विश्लेषण करके व्यवाहारिक योजना तभी ही बना सकते है जब हम यह समझे कि कल हमारे आत्मविश्वास का स्तर क्या था, आज हम कितने योग्य व ऊर्जावान हैं और वास्तविकता के धरातल मे कितने प्रयासो की आवशयकता होगी । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निर्माण

दिनाँक  15 - 05 - 2024    ।।  ॐ व्यक्ताय  नमः  ।। निर्माण  निरपेक्ष, प्रगतिशील और समाजिक सरोकार के विचारों से ओत-प्रोत ऊर्जावान राष्ट्र का निर्माण ईमानदार, निष्ठावान, शिक्षित और मेहनतकश मध्यम वर्ग करता है । परन्तु सशक्त्त मध्यम वर्ग का निर्माण राष्ट्र, उद्योग, समाज और कर्मचारी हितो के लिए समर्पित श्रमिक संगठन ही करते है।  सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिचर्चा (संवाद)

दिनाँक  14 - 05 - 2024    ।। ॐ असते  नमः ।। परिचर्चा (संवाद) मूर्ख व्यक्त्ति सदैव किसी भी विषय की परिचर्चा (संवाद) मे कुतर्क करके भी बुद्धिमान व्यक्त्ति को हराना पसन्द करता है परन्तु बुद्धिमान व्यक्त्ति छोटी से छोटी परिचर्चा की हार को भी अपने आप मे आवश्यक सुधार के रूप मे स्वीकार करता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गुण

दिनाँक 13 - 05 - 2024    ।। ॐ सते  नमः ।। गुण किसी भी व्यक्ति की सफलताओ के पीछे उसकी कोई  जादूई, विस्मयकारी और रहस्यमयी शक्ति नहीं होती है बल्कि इसके पीछे उसका आत्मविश्वास, धैर्य, जीवटता, लग्न, निष्ठा और ईमानदारी जैसे अच्छे गुण होते हैं । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आज

दिनाँक  12 - 05 - 2024    ।। ॐ आद्याय  निर्गमाय  नमः ।। आज आज की खुबसुरत विशेषता या उपयोगिता यह है कि हम अपने गत दिनो के उतार-चढ़ाव के अनुभवों से प्राप्त ज्ञान को आधार बनाकर इसका सर्वश्रेष्ठ प्रयोग करके सरल व सौम्य भविष्य की कल्पना को साकार करने की कोशिश कर सकते है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आधार

दिनाँक  11 - 05 - 2024    ।। ॐ  लिङ्गाय  नमः ।। आधार  समस्याओ से घबराये नहीं बल्कि उनसे प्रेरित होइए क्योकि समस्याओ की अनवरत क्रम श्रृखंला,  उन्हें हल करने की व्यस्तता,  उनके परिणामों से उपजा आत्मविश्वास और अनुभव ही हमारी प्रगति, उन्नति और सर्वांगीण विकास का ठोस आधार है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्तर

दिनाँक  10 - 05 - 2024    ।। ॐ प्रजाबीजाय  नमः ।। स्तर  जीवन की प्रसन्नता  के दो स्तर उत्तम और सर्वोत्तम होते  है जब मनुष्य अपने प्रयासों से सन्तुष्ट व प्रसन्न हो तो उसका जीवन उत्तम है । यदि उसके प्रयासों की वजह दुसरे लोग भी प्रसन्नता का अनुभव करें तो उसकी ज़िन्दगी का स्तर सर्वोत्तम है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सीख

दिनाँक  09 - 05 - 2024    ।। ॐ विश्वक्षेत्राय  नमः ।। सीख ज़िन्दगी की वास्तविक व्यवाहारिकता या उसकी पेचीदगी को समझना है तो कभी यह ना सोचे कि किसने कब, कैसे, कहाँ, और क्यों हमे धोखा दिया या हमारा साथ दिया बल्कि यह समझे व चिन्तन करें कि वह हमे क्या सीख  दे कर गया । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विचार

दिनाँक  08 - 05 - 2024    ।। ॐ क्षणेभ्यो नमः ।। विचार  निषेधात्मक और नकारात्मक विचार से जैसे ही हम दूरियां बनाना आरम्भ कर देते है वैसे ही हमारे जीवन मे आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार होने लगता है । हर समस्या के समाधान के सरल व व्यवाहारिक विकल्प नज़र भी आने लगते है। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बेजोड़

दिनाँक  07 - 05 - 2024    ।। ॐ मुहूर्ताहः क्षपाभ्यो नमः ।। बेजोड़ अपने व्यक्त्तित्व को श्रेष्ठ बनाने की बजाय हम अपने व्यक्त्तित्व को विशिष्ट या बेजोड़ बनाने मे व्यस्त रहे क्योंकि श्रेष्ठता का आंकलन तो योग्यता के विभिन्न पायदानों के अनुसार होता है जबकि बेजोड़ व्यक्त्तित्व सदैव बेजोड़ या अतुलनीय बना रहता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुभाषातानि

सुभाषातानि साधूनां दर्शनं पुण्यं तीर्थभूता हि साधवः। कालेन फलते तीर्थं सद्यः साधुसमागमः।। सन्त महात्माओं के दर्शन मात्र से पुण्य की प्राप्ति हो जाती है क्योंकि वे तीर्थों के समान पवित्र होते हैं। तीर्थवास करने का सुपरिणाम कुछ समय के पश्चात प्राप्त होता है, परन्तु सन्तों की सत्सङ्गति का सुपरिणाम तुरन्त प्राप्त हो जाता है। कुलीनैः सह सम्पर्क पण्डितै: सह मित्रताम्। ज्ञातिभिश्च समं मेल कुर्वाणो न विनश्यति॥ कुलीनों के साथ संपर्क, पंडितो के साथ मैत्री, (और) ज्ञातिजनों के साथ मेल रखने वाला इन्सान कभी नष्ट नही होता। विद्या मित्रं प्रवासेषु,  भार्या मित्रं गृहेषु च ।  व्याधितस्यौषधं मित्रं,   धर्मो मित्रं मृतस्य च।।  विदेश में ज्ञान, घर में अच्छे स्वभाव और गुणस्वरूपा पत्नी, औषध रोगी का, तथा धर्म मृतक का सबसे बड़ा मित्र होता है। एको धर्म: परश्रेय:, क्षमैका शान्तिरुत्तमा। विद्यैका परमा तृप्ति:, अहिंसैका सुखावहा।।  केवल धर्म ही परम कल्याण कारक है, एकमात्र क्षमा ही शान्ति का सर्वश्रेष्ठ उपाय है।एक विद्या ही परम सन्तोष देने वाली है, अतः इन तीनों को अवश्य धारण करना चाहिए ।

भाषा

दिनाँक  06 - 05 - 2024    ।। ॐ मात्राभ्यो नमः ।। भाषा  यदि हमारी भाषा की शैली मे मृदता, विद्वता, गम्भीरता और तर्कसंगत तथ्य का सदैव समावेश रहता है तो कभी-कभी हमारी विषय वस्तु मे अर्थपूर्ण निःशब्द खामोशी के अभिप्राय व दृष्टिकोण को भी सभी लोग समझ जाते है । ख़ामोशी भी उसी की महसूस होती है जिसका बोलना हमे अच्छा लगता हैं..।। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मतदान

दिनाँक  05 - 05 - 2024    ।। ॐ लवेभ्यो नमः ।। मतदान  जब बड़ी संख्या मे शिक्षित व अनुभवी जनता अपने मतदान का उपयोग राष्ट्र के व्यापक हित के लिए सोच समझकर नही करती या मतदान से पलायन करती है तब भ्रष्ट और अयोग्य राजतंत्र स्थापित हो जाता है । इसमे अशिक्षित जनता का कोई दोष नही है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दौर

दिनाँक  04 - 05 - 2024    ।। ॐ काष्ठाभ्यो नमः ।। दौर हम एक बात समझ लें कि जीवन मे कुछ भी निश्चित व स्थायी नही है । अतः सफलता व असफलता की चिन्ता को छोड़कर हम इस अनिश्चित और अस्थायी दौर मे बेहतर जीवन का निर्माण  केवल सार्थक प्रयास द्वारा ही कर सकते है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लम्हे

दिनाँक  03 - 05 - 2024    ।। ॐ कलाभ्यो नमः ।। लम्हे जीवन की जिम्मेदारियां और उत्तरदायित्वों की क्रमबद्ध श्रृंखला मनुष्य को जीवनभर व्यस्त रखती है परन्तु यह भी अवश्य ध्यान रखें कि इस व्यस्त जीवन से अपने लिए खुबसुरत लम्हे चुराकर हमारा उसका आनन्द लेना भी ज़रूरी है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रभाव

दिनाँक  02  - 05 - 2024    ।। ॐ सङ्ख्यासमापनाय  नमः ।। प्रभाव  ऊर्जावान व सरल जीवन बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि जीवन के संघर्ष मे आए सभी प्रकार के उतार - चढ़ाव के प्रभाव को स्वीकारें और उसके सकारात्मक पहलू का सहजता से आनन्द लें। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय