दिनाँक 01 - 02 - 2023 ।। ॐ महावक्षसे नमः ।। सत्य बहुत सरल, स्पष्ट, व्यवाहारिक और सौम्य होता है परन्तु जब हम इसके बारे मे अत्याधिक बोलने व विश्लेषित करने लगते है तब इसे हम कठिन, मुश्किल, अप्रिय, अव्यवहारिक व अस्पष्ट बना देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।