सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सत्य

दिनाँक   01 - 02 - 2023    ।।  ॐ  महावक्षसे  नमः  ।। सत्य बहुत सरल, स्पष्ट, व्यवाहारिक और सौम्य होता है परन्तु जब हम इसके बारे मे अत्याधिक बोलने व विश्लेषित करने लगते है तब इसे हम कठिन, मुश्किल, अप्रिय, अव्यवहारिक  व अस्पष्ट बना देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

मित्र

दिनाँक    31 - 01 - 2023    ।। ॐ   शमशानभाजे  नमः ।। आपका सर्वश्रेष्ठ व सच्चा मित्र वही व्यक्ति हो सकता है जो आपकी वास्तविकता व मौलिकता के विषय में सब कुछ जानता हो और बिना किसी उम्मीद, स्वार्थ व अपेक्षा के उसी रूप में आपसे प्यार करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

परिपक्वता

दिनाँक    30 - 01 - 2023    ।। ॐ  महाग्रीवाय  नमः ।। मनुष्य की परिपक्वता का सर्वोत्तम स्तर तभी परिलक्षित होता है जब वह अपने दृष्टिकोण को ही सबसे अधिक सामायिक, अनुकूल या उचित विकल्प सिद्ध करने के बजाय वह ख़ामोश रहना सबसे बेहतर समझने लगता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

दृष्टिकोण

दिनाँक   29 - 01 - 2023    ।। ॐ  महाकम्बवे  नमः ।। कठिन व मुश्किल परिस्थितियों और समस्याओ  के प्रति मनुष्य का नकारात्मक दृष्टिकोण ही उसे कमजोर व अकर्मण्य बनाता है जबकि इनके प्रति मनुष्य का साकारात्मक दृष्टिकोण उसके व्यक्तित्व मे जीवटता, कर्मनिष्टा व निर्भीकता मे लगातार गुणात्मक सुधार करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

ख़ामोशी

दिनाँक    28 - 01 - 2023    ।। ॐ  महानासाय  नमः ।। आपसी सवांद की स्पष्टता व सामंजस्यता को स्थापित करने के  लिए यह जरूरी  है कि संवाद के दौरान प्रतिक्रिया स्वरूप मिली किसी भी व्यक्त्ति की ख़ामोशी के भी हर एक पहलु की अनकही गहनता को हम अक्षरशः समझने का हर सम्भव  प्रयास करें जिस के कारण हम अन्त हीन आपसी संवाद की ऊबाऊ प्रक्रिया से बच सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।।

आचरण

दिनाँक   27 - 01 - 2023    ।। ॐ  महाहनवे  नमः ।। जो व्यक्ति जीवन के सहज व साकारात्मक क्षणों मे लोभ और स्वार्थ वशीभूत होकर क्षणिक आनन्द के लिए अपनो का साथ छोड़ता है वह उसी वक्त्त अपने जीवन के नाजुक व मुश्किल दौर मे अपनो का सहयोग मिलने की सम्भावना को भी खत्म कर देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

संकल्प

दिनाँक   26 - 01 - 2023    ।। ॐ  महोष्ठाय  नमः ।। गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।  जीवट व्यक्तित्व, शान्त चित्त और सरल जीवन के लिय यह आवश्यक है कि हम अपने आप से वायदा या संकल्प लें कि सदा इतने शक्त्तिशाली व उर्जावान बने रहेंगें कि कोई भी परिस्थिति हमे विचलित ना कर सके और ह्रदय की शान्ति को भी प्रभावित ना कर सकें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सरल जीवन

दिनाँक    25 - 01 - 2023    ।। ॐ  महाकर्णाय  नमः ।। हमारा जीवन स्वतः ही सरल से सरलतम बन जाएगा यदि हम अपने खुद के विषय मे किसी को भी आवश्यकता से अधिक ना बताये तथा अपने विचार, दृष्टिकोण, योजना व निर्णय को ही सर्वोत्तम सिद्ध करने का प्रयास ना करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सौम्य जीवन

दिनाँक   24 - 01 - 2023    ।। ॐ   महान्तकाय    नमः ।। शान्त, सरल व सौम्य जीवन के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने दैनिक जीवन मे वही व्यवाहारिक निर्णय शामिल करें जो हमको आत्मिक आनन्द व सन्तुष्टि दे परन्तु दुसरों को तकलीफ भी ना दे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

जीवन-प्रणाली

दिनाँक    23 - 01 - 2023    ।। ॐ  विशालयाय  नमः ।। सरल, सुखद व सन्तोषप्रद जीवन पथ के लिए हमारी व्यवाहारिक दैनिक जीवन कार्यप्रणाली की योजना मे हमारे दृष्टिकोण मे प्रत्येक दिन हर परिस्थिति मे कुछ ना कुछ साकारात्मक ढूंढने के सफल प्रयास शामिल होने चाहिए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

दृष्टिकोण

दिनाँक  22  - 01 - 2023    ।। ॐ  महानेत्राय नमः ।। कोई भी व्यक्ति पूर्ण व सर्वश्रेष्ठ नहीं है इसलिए किसी को भी नजरअंदाज ना करें बल्कि अपनी समाजिक स्वीकार्यता बढ़ाने व पारस्परिक सम्बन्ध को सुदृढ़ व मधुर बनाने के लिए उनकी साकारात्मक व उपयोगी विशेषताओं पर ध्यान केंद्रित करें ना कि उनकी कमियों पर । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

शत्रु

दिनाँक   21 - 01 - 2023    ।। ॐ  महामात्राय  नमः ।। अनियंत्रित व भटका हुआ मन व मष्तिष्क हमारे लिए सबसे बड़े और खतरनाक शत्रु से भी ज़्यादा घातक व हानिकारक है । अतः इनको नियंत्रण मे रखने के लिए नियमबद्ध रूप से धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन, आत्मावलोकन व  आत्मचिंतन करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

व्यक्त्ति

दिनाँक  20  - 01 - 2023    ।। ॐ महामूध्ने॔ नमः ।। असंतुष्ट, अप्रसन्न व खिन्न व्यक्त्ति हमेशा बाह्य जगत को अपनी नकारात्मक स्थिति के लिए लगातार दोष देता रहता है जबकि सन्तुष्ट व प्रसन्न व्यक्त्ति निरन्तर अपने आन्तरिक व आध्यात्मिक जगत का सुदृढ़ता से निर्माण भी करता रहता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

निर्णय

दिनाँक    19 - 01 - 2023    ।। ॐ महायशसे  नमः ।। यदि हम व्यवहारिक निर्णयों लेने में कुशलता व दक्षता चाहते हैं तो निर्णय लेते वक़्त छोटे-छोटे विषयों के लिये हमेशा अपने मस्तिष्क का ही प्रयोग करें तथा बड़े - बड़े विषयों या विवादित स्थितियों के हल के लिये सर्वदा अपने ह्रदय की सुनें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

प्राथमिकता

दिनाँक    18 - 01 - 2023    ।। ॐ  महाकायाय   नमः ।। यदि हम  व्यक्तित्व में लगातार सुधार औऱ उच्चस्तरीय समाजिक योगदान करना चाहते हैं तो प्रत्येक दिन में कुछ समय निकालकर आत्मचिंतन करें तथा अन्य आवश्यक कार्य से ज्यादा एक बार स्वयम को तरजीह या प्राथमिकता अवश्य दें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

बहाना व तत्परता

दिनाँक  17 - 01 - 2023    ।। ॐ  महाहस्ताय  नमः ।। कोई भी बहाना हमारा आज सरल व सुगम्य तो बना सकता है परन्तु भविष्य को अन्धकारमय बना देता है इसके विपरीत हमारी काम करने की प्रवृत्ति व तत्परता भले ही हमारे वर्तमान को कष्टदायक बना दें परन्तु हमारी मधुर, सुरम्य, सुगम्य व सुहावने भविष्य की परिकल्पना को सुनिश्चित कर देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सहयोगी

दिनाँक  16 - 01 - 2023    ।। ॐ  महापादाय   नमः ।। हमारी विकास, प्रगति व उन्नति की सफल यात्रा के दौरान मिले लोगों के साथ सदैव अच्छा, सम्मानित व उत्साहित व्यवहार करें क्योंकि ये सभी यात्रा के आरम्भ से अन्त तक हमारे सहयोगी व प्ररेणा स्त्रोत के रहे  है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

परम् अस्तित्व

दिनाँक  15  - 01 - 2023    ।। ॐ सर्वदेहिनामिन्द्रियाय  नमः ।। जब हम किसी जरूरतमंद की सहायता करें तो हम यह समझे कि परम् शक्त्ति ने हमारे द्वारा इस बड़े कार्य को सम्पन्न किया है और उस परम् शक्त्ति व अस्तित्व का हम शुक्रिया भी अदा करें कि उसने हमे इस शुभ कार्य के योग्य बनाया। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

दोषी

दिनाँक    14 - 01 - 2023    ।।  ॐ   सुव र्णाय   नमः ।। मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनायें । हमारी लगातार असफलताएं हमें जीवन की दौड़ मे पीछे नहीं करती बल्कि इसके लिए सबसे ज्यादा दोषी व उत्तरदायी हमारे काल्पनिक संशय, भय, डर व अकर्मण्यता का स्वभाव होता हैं जो हमारे उज्जवल भविष्य के स्वप्नों को साकार रूप लेने या जन्म लेने से पहले ही खत्म कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

यौवन पल

दिनाँक    13 - 01 - 2023    ।। ॐ  कृष्णवर्णाय   नमः ।। मकर सक्रांति व लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें । जब हम उज्जवल व विकसित भविष्य के लिये योजनाबद्ध क्रम मे कटिबद्ध होकर चलने के लिये तत्पर होते है तो हम उत्साहित, प्रेरित, सकारात्मक और ऊर्जावान यौवन पल को जीते हैं फिर चाहे हम उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

व्यवहार

दिनाँक    12 - 01 - 2023    ।। ॐ महागर्भपरायणाय नमः ।। आदर्श  व्यवस्था के अन्तर्गत असत्य तथ्य के आधार पर किसी व्यक्ति को खुश रखने कि प्रवृति की निन्दा जाती है जबकि सत्य पर आधारित तथ्य से किसी व्यक्ति के नाखुश होने की स्थिति को पूणतः नजरअंदाज किया जाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

क्षमा

दिनाँक 11 - 01 - 2023    ।। ॐ  महाङ्गाय   नमः ।। जब तक हम लोगों को उनकी गलतियों के लिये क्षमा नहीं कर देते है तब तक वो हमारे ह्रदय और मन-मस्तिष्क मे अप्रत्यक्ष रूप से अपना स्थायी स्थान बनाये रखते है जो हमे अन्य आवश्यक कार्य को पूरी तन्मयता से सम्पन्न करने मे रूकावट उत्पन्न करते रहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

भ्रान्ति व वास्तविकता

दिनाँक 10 - 01 - 2023    ।। ॐ  उत्सङ्गाय  नमः ।। यह हमारी भ्रान्ति,  मिथ्या धारणा व गलतफ़हमी ही है कि प्रसन्नता या खुशी के लिये हमे बहुत कुछ एकत्र करना पड़ता है जबकि वास्तविकता मे खुशी, प्रसन्नता व मधुर जीवन के लिये हमे बहुत कुछ नजरअंदाज व छोड़ना पड़ता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

खुशी

दिनाँक  09 - 01 - 2023    ।। ॐ  लघवे  नमः ।। अपनी पहुँच मे जो कुछ है उसका आनन्द लेकर ही हम खुशी प्राप्त कर सकते है अन्यथा जो हमारी पहुँच मे नहीं है उसके लिए तो हम सिर्फ प्रतीक्षारत, प्रयासरत या बैचन ही रहते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

अवसाद और प्रेरणा

दिनाँक    08 - 01 - 2023    ।। ॐ  भागकराय  नमः ।। जीवन में जब हम दूसरों की सफलता को स्वीकार नहीं करते तब हम ईर्ष्या से ग्रसित हो जाते हैं जो हमें अवसाद के पथ पर ढकेल देती है और अगर जब हम दुसरों की सफलता को स्वीकार करते हैं तब इससे प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है जो हमें विकास, प्रगति और सफलता की नई नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में सहायता देती है  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

जीवन

दिनाँक 07 - 01 - 2023    ।। ॐ  भगिने  नमः ।। जीवन का हर पल व क्षण सहजता, स्फूर्ति व ऊर्जा के स्थायी एहसास के साथ गुजरना स्वतः ही आरम्भ हो जाता है जब हम दुसरों पर हँसने के बजाय उनके साथ हँसना व खुशी बाँटना शुरू कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

अच्छा - बुरा

दिनाँक    06 - 01 - 2023    ।। ॐ   स्वस्तिभावाय  नमः ।। अच्छे - बुरे की पहचान करने मे हमारी समझदारी के स्तर मे शत - प्रतिशत परिपक्वता तभी आती है जब हम प्रंशसा मे छुपे झूठ और आलोचना के पीछे की सच्चाई को अक्षरश समझना शुरू कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

ज़िन्दगी

दिनाँक    05 - 01 - 2023    ।। ॐ  स्वस्तिदाय  नमः ।।  हम सब की जिंदगी अपने आप मे बहुत सरल, साधारण व तनावरहित होती है परन्तु अर्थहीन, तर्कहीन और यथार्थ  से परे हमारे विचार, चिन्तन, योजना, भावना, एहसास व जज़्बात ज़िन्दगी को कठिन, पेचीदा और जटिल बना देते हैं शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

मान-सम्मान

दिनाँक 04 - 01 - 2023    ।। ॐ  निरवग्रहाय  नमः ।। दो कारणों से ही लोग हमे आदर व मान-सम्मान देते है प्रथम, यदि आदर हमे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे भरपूर व शक्तिशाली होने के कारण मिलता है तो यह सम्मान क्षणिक या सामायिक होता है। द्वितीय, यदि आदर हमारे व्यवहार की प्रकृति मे सरलता और सहभागिता के समावेश के कारण मिलता है तो यह सम्मान हमारी मृत्यु के बाद भी लोगों के ह्रदय मे स्थायी रूप से रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

तलाश

दिनाँक  03 - 01 - 2023    ।। ॐ  शोभनाय  नमः ।। यदि हम सब अपने चारों ओर साकारात्मक, सरल व ऊर्जावान समाजिक दायरे का निर्माण करना चाहते है तो हम सब योग्य व समर्थ सहयोगी की तलाश ना करें बल्कि अपने आप मे सतत् सुधार की प्रक्रिया को अपनायें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

ख़ुशी का आनन्द

दिनाँक   02 - 01 - 2023    ।। ॐ  अङ्गलुबधाय    नमः ।। यदि हम अपने जीवन मे खुशनुमा, सुहावने व मधुर क्षण चाहते हैं तो कभी भी अपनी खुशियों पर अपना एकाधिकार ना रखें बल्कि अपनी ख़ुशीयों को दूसरों के साथ बाटें और उसका भरपूर आनन्द लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।