सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वभाव

दिनाँक  01 - 07 - 2023    ।। ॐ त्वष्टरे   नमः ।।   स्वभाव  यह सत्य है कि मनुष्य की योग्यता, बुद्धिमता और उसके सार्थक प्रयास ही मनुष्य को सफलता, प्रगति व विकास के शिखर पर पहुंचा देते है परन्तु यह उसके स्वभाव पर निर्भर करता है कितने समय तक वह शिखर पर बना रह सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ख़ामोशी और तटस्थता

दिनाँक  30 - 06 - 2023    ।।  ॐ  मित्राय  नमः ।। ख़ामोशी और तटस्थता   तटस्थता हमारे पक्ष को उजागर नही करती जबकि ख़ामोशी हमारे पक्ष को हमारी शारीरिक भंगिमा द्वारा स्पष्ट रूप से व्यक्त करती है इसलिए अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए ख़ामोशी और तटस्थता दोनों ही विकल्पों का उपयोग हम परिस्थिति अनुसार सावधानी से करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

वक्त्त

दिनाँक 29 - 06 - 2023    ।। ॐ  विष्णवे  नमः ।। वक्त्त  वक्त्त एक सच्ची व व्यवाहारिक पाठशाला है  । वास्तव मे वक्त्त से ना हम हारते है और ना ही इससे जीतते है बल्कि इससे हमे भविष्य मे सभी प्रकार की परिस्थितियो व चुनौतियों का सरलता से सामना करने के लिए उपयुक्त्त सीख या व्यवाहारिक अनुभव मिलता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्त्ति

दिनाँक  28 - 06 - 2023    ।। ॐ शक्राय नमः ।। व्यक्त्ति  हम यह समझे कि वही व्यक्त्ति तभी हमारी अपेक्षा व याचना को पूर्ण कर सकता है सर्वप्रथम जब वह स्वयम साधन सम्पन्न हो तथा हमारी आवश्यकता से सहमत होने से ज्यादा वह हमारी परिस्थिति और ह्रदय व मनः की स्थिति से पूर्ण रूप से सहमत हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

घमण्ड

दिनाँक  27- 06 - 2023    ।। ॐ  धात्रे  नमः ।। घमण्ड  प्रभावशाली व्यक्त्ति सदा मेहनत से अर्जित  धन-सम्पदा और सार्थक प्रयासो से प्राप्त सफलता के कारण उन्हे मिलने वाले समाजिक सम्मान पर अभिमान व घमण्ड करने की बजाय उस पर गर्व व सन्तोष करके सात्विक आनन्द उठाते है क्योंकि घमण्ड तो मनुष्य को केवल अधोगति की तरफ धकेलता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफलता

दिनाँक 26 - 06 - 2023    ।। ॐ  वैश्रवणाय  नमः ।। सफलता  हमारी मुस्कराहट हमारा पहचान पत्र है । हमारा व्यक्तित्व हमारा परिचय है। अपने विचार को हम कितनी कुशलता, दक्षता और चातुर्य से दुसरो के दिलो तक पहुंचाते है वो हमारी बुद्धिमता व व्यवाहारिक ज्ञान का परिचायक है । हमारा इन सभी पर नियंत्रण हमारी सफलता की सम्भावना को बढता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भविष्य

दिनाँक 25 - 06 - 2023    ।। ॐ  स्कन्दाय  नमः ।। भविष्य  भविष्य से सम्बन्धित सभी गूढ़ रहस्य, चित्र व स्वरूप निश्चित रूप से हमारे दैनिक क्रियाकलाप के परिणाम द्वारा हम स्वयम ही परिभाषित या निर्मित करते है इसलिए भविष्य के विषय मे हमारा चिन्ता करना व्यर्थ है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बुद्धिमान व्यक्त्ति

दिनाँक 24 - 06 - 2023    ।। ॐ  घूमकेतवे   नमः ।। बुद्धिमान व्यक्त्ति  व्यवाहारिक व बुद्धिमान व्यक्त्ति अक्सर उपयुक्त्त जबाब होते हुए भी पलट कर कुछ नही बोलते क्योंकि कई बार व्यवस्था, परिस्थिति, रिश्तों व वातावरण मे सौहार्द बनाए रखने के लिए ख़ामोश रहकर वे हारना आवश्यक   समझते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अनुसरण

दिनाँक  23 - 06 - 2023    ।।  ॐ  धन्वन्तरये  नमः ।। अनुसरण  किसी भी मनुष्य के अनुसरणकर्ताओ की संख्या , शिक्षा, पद व धन-सम्पदा से प्रभावित होने की बजाय हम केवल उसी मनुष्य का अनुसरण करें जिसकी दयालुता, नम्रता, सत्यनिष्ठा, चित्त की सम्रगता व उदारता का स्तर सर्वोत्तम हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

खामोशी

दिनाँक  22 - 06 - 2023    ।। ॐ  शिवाय  नमः ।। खामोशी व्यक्त्ति, समूह, समाज, देश व प्रकृत्ति की खामोशी को सुनना व समझना ही सटीक तर्कों पर आधारित एक विस्तृत ज्ञान है । जो बड़े खूबसूरत ढ़ंग से हम सभी के विकास व उन्नति के लिए प्रेरित व नियन्त्रित करने का विश्वसनीय आधार है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उम्मीद

दिनाँक  21 - 06 - 2023    ।। ॐ  अजिताय  नमः ।। उम्मीद की रोशनी, ख्याल, तसव्वुर या विचार चाहे कितनी छोटी, अस्पष्ट या कल्पनीय हो हमारे सभी लक्ष्य, विकास व प्रगति को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए अन्य आवश्यक साधनों के अलावा यह सबसे अघिक अहम होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कटुता व प्यार

दिनाँक 20- 06 - 2023    ।। ॐ  त्रिशङकवे  नमः ।। कटुता व प्यार कटुता व प्यार दोनो ही मनुष्य अपने के लिए स्वयं निर्मित करता है। कटुता उसे वहां मिलती है जब वह निजी स्वार्थ के लिए किसी से जुड़ता है । शाश्वत व स्थायी प्यार उसे वहां मिलता है जब वह निःस्वार्थ भाव से किसी से जुड़ता हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्त्ति

दिनाँक 19 - 06 - 2023    ।। ॐ  कापालिने  नमः ।। व्यक्त्ति    प्रसन्न व सफल व्यक्ति वह है जो निरंतर स्वयं का मूल्यांकन एवं सुधार करता है जबकि दुःखी व अवसादग्रस्त व्यक्त्ति वह है जो दूसरों का आलोचनात्मक मूल्यांकन करता रहता है  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

योग्य व्यक्त्ति

दिनाँक  18 - 06 - 2023    ।। ॐ अजैकपाते  नमः ।। योग्य व्यक्त्ति  यदि हमने प्रत्येक परिस्थिति व व्यक्त्ति के साकारात्मक पक्ष को समझना व महसूस करना आरम्भ कर दिया है तो हम दुनियाभर के ताकतवर व सम्पन्न व्यक्त्ति से ज्यादा लाजवाब, शानदार और सौम्य जीवन जीने के योग्य व्यक्त्ति है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सत्य व असत्य

दिनाँक 17 - 06 - 2023    ।। ॐ  हविषे  नमः ।। सत्य  व असत्य  हम सदा सहज रहे तथा सत्य के पथ को कभी ना छोड़े क्योंकि सत्य सदा सत्य होता है चाहे कोई इसे स्वीकार करे या ना करे और असत्य हमेशा असत्य रहेगा चाहे इस पर सभी विश्वास करे या इससे सहमत हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्वीकार्यता

दिनाँक 16 - 06 - 2023    ।। ॐ  चेकितानाय  नमः ।। अपनी समाजिक स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि दूसरों की आलोचना करने से सदा परहेज करें तथा उनकी प्रशंसा, तारीफ व क़दर करने का कोई अवसर ना चुकें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यवहार

दिनाँक 15 - 06 - 2023    ।। ॐ  अनिलाभाय नमः ।। कभी भी बुरे व्यक्त्ति के साथ किए गये अपने अच्छे व्यवहार के लिए अफसोस ना करे क्योंकि हमारा व्यवहार हमारे चरित्र को उजागर करता है और बुरे व्यक्त्ति का आचरण उसके चरित्र को सभी को बताने के लिए पर्याप्त होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रयास

दिनाँक 14 - 06 - 2023    ।। ॐ  अहिर्बुध्न्याय  नमः ।। जब भी हम अपने वर्तमान से ओर अधिक अच्छा बनने के लिए अपने प्रयास जारी रखते है तब हमे अपने चारो ओर प्रत्येक वस्तु, साधन व परिस्थिति मे भरपूर सौम्यता, सुन्दरता व प्रेरक ऊर्जा नजर आती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय ब

आत्म शान्ति

दिनाँक  13 - 06 - 2023    ।। ॐ  सुरारिघने  नमः ।। यदि हम आत्म शान्ति को पाने के लिए किसी भी ठकराव, वाद - विवाद, मतभेद या अवसाद की नकारत्मक स्थिति से बचना चाहते है तो अपने आप से संवाद स्थापित करे, स्वयम से लड़े और विजय प्राप्त करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

श्रेष्ठता

दिनाँक 12 - 06 - 2023    ।। ॐ  विश्वदेवाय नमः ।। संतुष्ट जीवन सफल जीवन से सदैव श्रेष्ठ होता है क्योंकि  सफलता का स्तर हमेशा दूसरों के द्वारा उनके अपने मानको पर आंकलित होता है जबकि हम स्वयम के  मन और मस्तिष्क द्वारा अपने सन्तुष्ट जीवन को आंकलित कर सन्तुष्ट रहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भाषा

दिनाँक 11 - 06 - 2023    ।। ॐ  महादेवाय   नमः ।। हमारी बोल-चाल की भाषा मे कोमलता व मिठास बनाये रखने के लिए हम क्रोध में भी ऐसे शब्दों का चुनाव ऐसा करें कि कल जब गुस्सा उतरे तो खुद की नजरों में हमे अपने आप से शर्मिंदा न होना पड़े । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्पष्टीकरण

दिनाँक  10 - 06 - 2023    ।। ॐ  अमरेशाय  नमः ।। हमे अपना मत व स्पष्टीकरण वहीं पर व्यक्त करना चाहिए  जहाँ उसे सुनने और समझने वाला एक खुले दिमाग व पूर्वाग्रह से रहित व्यक्त्ति हो  गर किसी ने हम को गलत मान लिया हैं तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नज़रों में गिराना हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गुढ़ता

दिनाँक 09 - 06 - 2023    ।। ॐ  अधनाय नमः ।। प्रभावशाली व्यक्त्ति सदा अपने चरित्र व व्यक्तित्व को इतना गुढ़ बनाये रखते है कि किसी आम मनुष्य की टिप्पणी, कथन, बयान व विचार उसके चरित्र की वास्तविकता को पूर्ण रूप से परिभाषित ना कर सके । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अवसाद

दिनाँक  08 - 06 - 2023    ।। ॐ  मात्राभ्यो नमः ।। अक्सर हमारे तनाव, अवसाद, कुंठा और खिन्नता की स्थिति का प्रमुख कारण हमारा अपनी वर्तमान की साधन सम्पन्न ज़िन्दगी से सन्तुष्ट होने के बजाय हम अपने आपको अकल्पनीय इच्छाओ को पूर्ण करने के मकड़जाल मे फंसा देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कठिनाईयाँ

दिनाँक  07 - 06 - 2023    ।। ॐ  लवेभ्यो  नमः ।। अक्सर कभी - कभी अपने सार्थक प्रयासो के बावजूद हमे लगातार कठिनाईयों व मुश्किलों का सामना इसलिए नही करना पड़ता है कि हम गलत पर राह चल रहे होते है बल्कि इसका प्रमुख कारण हमारा सही राह पर चलना होता है अतः धैर्य रखे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सच्चे रिश्ते

दिनाँक  06 - 06 - 2023    ।। ॐ  शर्वाय  नमः ।। वो सम्बन्ध या रिश्ते कभी भी सच्चे नहीं हो सकते जिनकी सौम्यता व मधुरता बनाये रखने के लिए हमे हर घड़ी अनवरत प्रयास पूर्ण नाजुकता, सम्पूर्णता व एहसासात के साथ करने की आवश्यकता हमेशा महसूस हो।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

योगदान

दिनाँक  05 - 06 - 2023    ।। ॐ  बहुधानिन्दिताय नमः ।। यदि हमारे अच्छे योगदान करने पर भी कोई हमसे नाराज होता है  तो यह उसका निजी विचार है ।  हमें ध्यान सिर्फ यह रखना है कि हमारे सकारात्मक विचार या कर्मों से कोई "नाराज" ना हो  और न ही हम किसी की नाराजगी के लिये अपने अच्छे कर्म व सकारात्मक विचार को छोड़ें ।                     शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आडम्बर

दिनाँक  04 - 06 - 2023    ।। ॐ महायुधाय नमः ।। यह अकाट्य व्यवाहारिक तथ्य है कि विभिन्न प्रकार के आडम्बरों व दिखावटी चरित्र को अपनाकर हम किसी को भी प्रभावित व प्रेरित नही कर सकते इसके लिए केवल ईमानदार व्यवहार व मानवीय चरित्र की आवश्यकता होती है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफल जीवन

दिनाँक  03 - 06 - 2023    ।। ॐ महादंश्टराय नमः ।। सफल जीवन संवेदनाओ व वास्तविकता के बीच आदर्श संतुलन या समझोतों के जीवन्त परिदृश्यो की अविरल श्रृखंला है जिसमे प्रत्येक दिन अपनी भावना व संवेदना को नजरअंदाज करके परिस्थिति की वास्तविकता को अहमियत देना ही हमारे पास अन्तिम व सार्थक विकल्प होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मूल मन्त्र

दिनाँक  02 - 06 - 2023    ।। ॐ सकामारये नमः ।। सदा प्रसन्न रहने और उन्नति करने का एक ही मूल मन्त्र है हमारी जैसी भी परिस्थिति है उसे सहजता के साथ स्वीकार करें तथा  अपनी पूरी क्षमता से  प्रत्येक दिन का उपयोग बेहतरीन ढंग से करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय