दिनाँक 01 - 07 - 2023 ।। ॐ त्वष्टरे नमः ।। स्वभाव यह सत्य है कि मनुष्य की योग्यता, बुद्धिमता और उसके सार्थक प्रयास ही मनुष्य को सफलता, प्रगति व विकास के शिखर पर पहुंचा देते है परन्तु यह उसके स्वभाव पर निर्भर करता है कितने समय तक वह शिखर पर बना रह सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय