सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऊर्जा

दिनाँक  01 -10 - 2024    ।। ॐ नियमाय  नमः ।। ऊर्जा मनुष्य की ऊर्जा व शक्त्ति का सकारात्मक उपयोग तब ही सम्भव हो सकता है जब वह इसका प्रयोग कुछ नया सकारात्मक सृजन करने और समाजिक योगदान मे करें ना कि पुराने विवादों व समस्याओ को सुलझाने मे इसका प्रयोग करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सृजन

दिनाँक  30 - 09- 2024    ।। ॐ  महत्ते  नमः ।। सृजन कुशल शिल्पकार चट्टान से अनावश्यक भाग को हटाकर शेष भाग को तराशकर दिव्यकृत्ति का सृजन करता है । इसी प्रकार से आकर्षक भविष्य के सृजन के लिए आवश्यक है कि मनुष्य के विचार स्पष्ट व दूरदर्शी हो तथा कार्य योजना सुसंगठित व समावेशी हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मुश्किल काम

दिनाँक 28 - 09- 2024    ।। ॐ हयर्गधभये नमः ।। मुश्किल काम  सबसे मुश्किल काम है धैर्य व पूर्ण आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य पथ पर अकेले चलते रहना लेकिन यही व्यवहार, विश्वास और चरित्र सफल जीवन जीने के लिए मनुष्य को ओर अधिक परिपक्व, गम्भीर, जीवट और संघर्षशील बनाए रखता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विशेष

दिनाँक 29 - 09- 2024    ।। ॐ  पवित्राय  नमः ।। विशेष सभी लोगो के लिए हम विशेष व्यक्त्ति नही हो सकते है लेकिन उस व्यक्त्ति के लिए हम सदा विशेष व्यक्त्ति होते है जो हमारे हितों का ख्याल रखता है तथा विपरीत परिस्थातियो मे हमारा उत्साहवर्धन व सहयोग करता है । अतः सदा उसका आदर करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सम्भव

दिनाँक 26 - 09- 2024    ।। ॐ नमः ।। सम्भव  जब मनुष्य अकर्मण्यता के बोध से ग्रसित हो जाता है तब वह असम्भव शब्द की अवधारणा को स्वयम ही परिभाषित व चरितार्थ करता है। इसके विपरीत, मनुष्य के सार्थक प्रयासों की श्रृखंला या निरन्तरता ही सम्भव शब्द के विचार को स्थापित करती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रतिक्रिया

दिनाँक 25 - 09- 2024    ।। ॐ अन्तर्हितत्मने नमः ।। प्रतिक्रिया हमारी प्रतिक्रियाएं ही जीवन मे तनाव, अवसाद या उद्विग्नता का एक मात्र कारण होती है । अतः तनावमुक्त व हर्षित जीवन के लिए प्रतिकूल स्थिति मे भी अपनी प्रतिक्रिया संभलकर व संयत होकर दें तथा धैर्य रखें कि इस परिवर्तनशील संसार मे अनुकूल परिस्थितियां भी अवश्य आएंगी । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

हार - जीत

दिनाँक 23 - 09- 2024    ।। ॐ लोकपालाय नमः ।। हार - जीत लोकप्रिय, व्यावहारिक या सफल व्यक्त्ति यह समझता है कि कहाँ - कहाँ पर किस प्रतिद्वंदी से जीतना और सिर्फ जीतना ही विकल्प है तथा किस - किस सहयोगी व हितैषी से कहाँ पर सिर्फ हारना ही बुद्धिमत्ता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

कर्मनिष्ठ

दिनाँक 23 - 09- 2024    ।। ॐ महाहणवे नमः ।। कर्मनिष्ठ  सभी कुछ जीवन मे पूर्व निर्धारित या सुनियोजित नही होता है क्योंकि कर्मनिष्ठ व कर्मयोगी व्यक्त्ति अपने सपनो हासिल करने व जीवन की महत्वपूर्ण परिस्थितियों को अपने अनुकूल निर्मित व परिवर्तित करने मे सक्षम होते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

खुशी

दिनाँक 22 - 09- 2024    ।। ॐ  विश्वरूपाय  नमः ।। खुशी इस तथ्य को हम गम्भीरता से समझ लें कि सम्बन्ध, पद, सुन्दरता, वैभव, कार्य, धन आदि आदि से प्रसन्नता या खुशी नही मिलती बल्कि इसको अपने अन्दर खोज कर ही अनुभव किया जा सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

क्षमता

दिनाँक 21 - 09- 2024    ।। ॐ  सर्वभूतात्मने  नमः ।। क्षमता कोई भी व्यक्त्ति खुशियों के साथ जन्म नही लेता है परन्तु प्रत्येक व्यक्त्ति मे इतनी ऊर्जा, योग्यता व क्षमता होती है जीवन की किसी भी परिस्थिति के सकारात्मक पक्ष का आनन्द लेकर प्रसन्न व खुश रह सकता है । यही सौम्य जीवन का मूल-मन्त्र है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सौम्य जीवन

दिनाँक 20 - 09- 2024    ।। ॐ महात्मने  नमः ।। सौम्य जीवन  सौम्य, ऊर्जावान, हर्षित, सन्तुष्ट व सुखी जीवन वही व्यक्त्ति जी सकता है जो लोगो को खुशियां दे , उनके दुःखों को कम करें और जिसके व्यवहार मे करूणा, दया, वात्सल्य व प्रेम का भाव शामिल हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

प्रसंशा व आलोचना

दिनाँक 19 - 09- 2024    ।। ॐ महायशसे नमः ।। प्रसंशा व आलोचना प्रसंशा मे छुपी असत्य की गहराई और आलोचना मे छुपी स्वयम मे सुधार करने की गम्भीरता को जब मनुष्य समझ लेता है तब उसे अच्छे-बुरे के ज्ञान होने के साथ-साथ उसके व्यक्त्तित्व मे सुधार और उसकी सफलता का मार्ग भी स्वतः ही सरल हो जाता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

उपयोग

दिनाँक 18 - 09- 2024    ।। ॐ वृषरूपाय  नमः ।। उपयोग  जब तक हम अपनी योग्यता, कुशलता व क्षमता का सर्वोत्तम उपयोग नही करते है तब तक हमे ज्ञात नही होता है कि हम कौन - कौन से क्षेत्र मे क्या - क्या सृजन, खोज व अविष्कार कर सकते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

कृत्ति

दिनाँक 17 - 09- 2024    ।। ॐ  महाकायाय  नमः ।। कृत्ति जीवन एक रोचक , कलात्मक व शानदार कृत्ति है जिसमे अलौकिक, आध्यात्मिक, मनोरंजक व रोमांचक पलों का अद्भुत सम्मिश्रण है जिसका हम शत-प्रतिशत आनन्द लें और उसमे अपने अस्तित्व को अवश्य ढूंढे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ज्ञान

दिनाँक 16 - 09- 2024    ।। ॐ  महारूपाय  नमः ।। ज्ञान  शैक्षिक योग्यता व अनुभव दोनों का आदर्श सन्तुलन ही उत्कर्ष्ट ज्ञान कहलाता है । ऐसे ज्ञान के द्वारा ही हर बाधा को पार किया जा सकता है। अतः यह जिस व्यक्त्ति या जहाँ से भी मिले इसे तुरन्त ग्रहण करना चाहिए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

महान कार्य

दिनाँक 15- 09- 2024    ।। ॐ सर्वलोकप्रजापतये  नमः ।। महान कार्य  महान कार्य व बड़े-बड़े लक्ष्यों पर वो ही व्यक्त्ति आसानी से सफलता प्राप्त कर सकता है जिसके व्यवहार मे आपसी- विश्वास, निन्तर प्रयास , कुछ नया सीखने और परिवार, सहयोगी तथा समाज के प्रति कृतज्ञता का भाव शामिल हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

क्षमता

दिनाँक 14 - 09- 2024    ।। ॐ उन्मत्तवेषप्रच्छन्नाय नमः ।। क्षमता मनुष्य को अपनी क्षमता व योग्यता का सर्वोत्तम उपयोग का उदाहरण प्रस्तुत करना है तो अस्थायी सुख व आराम के आनन्द के लालच मे विशेष लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्राप्त अवसरों को नजरअन्दाज कभी ना करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन- स्तर

दिनाँक 13 - 09- 2024    ।। ॐ  भूतभावनाय  नमः ।। जीवन- स्तर  मानवीय जीवन के स्तरो की संख्या अनगिनत है इसलिए सभी अपने अपने जीवन - स्तर को स्वीकारें और जीवन के हर पल को सन्तुष्ट व प्रसन्न होकर जिए क्योंकि जो जीवन हम वर्तमान मे जी रहे है वह असंख्य लोगों का दिव्य स्वप्न है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

कोशिश

दिनाँक 12 - 09- 2024    ।। ॐ तपस्विने नमः ।। कोशिश  लक्ष्य के लिए कोशिश करते वक्त्त सफलता व असफलता दोनों का ही संशय बना रहता है । यदि सफलता मिलती है तो श्रेयस्कर स्थिति है जबकि असफलता श्रेष्ठ अनुभव देती है परन्तु अकर्मण्यता केवल अफसोस, पलायनवाद व अवसाद को जन्म देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ढूंढ

दिनाँक 11 - 09- 2024    ।। ॐ  महाकर्मणे   नमः ।। ढूंढ  सदा ध्यान रखें कि सात्विक व विशुद्ध आत्मा स्वयम ही अपने जैसी सात्विक आत्मा को ढूंढ लेती है इसलिए सज्जन व सरल बने रहे । विशिष्ट व योग्य व्यक्त्ति हमे स्वयम ही ढूंढ लेंगें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सुधार

दिनाँक 10 - 09- 2024    ।। ॐ अभिवाद्याय  नमः ।। सुधार  स्वस्थ, प्रसन्न, व्यस्त, ऊर्जावान व सकून से जीवन यापन करने के लिए  कुछ समय अंतराल के बाद निरन्तर अपने आप से बात करे व अपने आप का मुल्यांकन अवश्य करे तथा आवश्यकतानुसार अपने मे जरूरी सुधार करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

समय

दिनाँक 09 - 09- 2024    ।। ॐ अर्दनाय नमः ।। समय  लक्ष्य को साधने के लिए वर्तमान समय का हर पल सदा उपयोगी व अनुकूल होता है। सिर्फ यह समझने की आवश्यकता है कि कभी समय प्रयास करने का आदेश देता है । कभी परिस्थिति के अनुसार समय इन्तजार करने की सलाह देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

दृष्टिकोण

दिनाँक 08  - 09- 2024    ।। ॐ गोचराय नमः ।। दृष्टिकोण  आपसी सम्बन्धों मे मधुरता व स्थायित्व बनाने व विपरीत परिस्थितियों के समाधान के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण ही मूल-मन्त्र है । जो वातावरण को सहज व ऊर्जावान बनाए रखता है तथा सभी पक्षों को स्वीकार्य होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

समझ

दिनाँक 07 - 09- 2024    ।। ॐ खचराय नमः ।। समझ शब्द, विचार या सलाह कितनी ही कारगर व महत्वपूर्ण हो परन्तु सुनने वाला व्यक्त्ति अपनी योग्यता, क्षमता व विवेक के स्तर के अनुसार ही उसे समझता है अतः सामुहिक योगदान का प्रयास जारी रखें और सहज रहे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ज्ञान

दिनाँक 06 - 09- 2024    ।। ॐ  भगवते  नमः ।। ज्ञान दुसरों के दृष्टिकोण को समझने व परखने की योग्यता, क्षमता, विवेक, चातुर्य या दक्षता का होना बुद्धिमानी हो सकती है परन्तु सफल जीवन के लिए स्वयम के गुण-दोष का ज्ञान होना ही सर्वोत्तम ज्ञान या बुद्धिमानी है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सुधार

दिनाँक 05 - 09- 2024    ।। ॐ  श्मशानवासिने  नमः ।। सुधार  मनुष्य के जीवन स्तर, विचार व उसकी समाजिक स्वीकार्यता मे स्वतः ही गुणात्मक सुधार होना आरम्भ हो जाता है यदि वह विगत के प्रयासो के परिणामो से दुःखी रहने के बजाय उसके अनुभवों से सीखने की प्रवृत्ति को अपनाए। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शान्ति

दिनाँक  04 - 09- 2024    ।। ॐ  ध्रुवाय  नमः ।। शान्ति मन की शान्ति की पूर्ण सत्ता तभी हासिल या परिभाषित होती है जब मनुष्य सकारात्मक विचार, करूणा, दया, सदभाव व दुसरों को सुख देन वाली बातों के विषय मे सोचे व उसे व्यवाहारिक जीवन मे अपनाये। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दिन

दिनाँक 03 - 10 - 2024    ।। ॐ सर्वकर्मणे नमः ।। दिन शरद नवरात्रि पर्व की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ । कोई भी दिन अनुकूल व प्रतिकूल नही होता है बल्कि यह इस पर निर्भर करता है कि हमने अपनी क्षमता व कुशलता का उपयोग परिस्थिति अनुसार कितने आत्मविश्वास के साथ किया है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विश्वास

दिनाँक 03 - 09- 2024    ।। ॐ शाश्वताय नमः ।। विश्वास यह विश्वास हमेशा बनाए रखें कि हर शख्स मे कुछ ना कुछ अच्छा जरूर है और उसको अनुसरण भी करें । इससे हमारी समाजिक स्वीकार्यता बढ़ने के साथ-साथ सम्बन्धों मे मधुरता, दैनिक जीवन मे सौम्यता और चित्त मे शान्ति बनी रहती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भविष्य

दिनाँक 02 - 09- 2024    ।। ॐ नियताय नमः ।। भविष्य  भविष्य को सौम्य व सुरक्षित बनाए रखने के लिए एक ही मूल मन्त्र है कि शान्त चित्त व धैर्य से पूर्ण ऊर्जा के साथ एकाग्रचित होकर हम वर्तमान समय के हर पल का उपयोग सम्भव लक्ष्य के लिए करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय