सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संशय

दिनाँक 01 - 12 - 2024    ।। ॐ शतन्घिने नमः ।। संशय असफलताएं हमारे लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवरोध नही है बल्कि ये हमारी कमी को ऊजागर करती है।  ये नवीन ऊर्जा के संचार व एक अतिरिक्त्त सार्थक प्रयास का भी प्ररेणा  स्त्रोत है जबकि संशय व अकर्मण्यता हमे लक्ष्य से हमेशा दूर रखते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

माध्यम

दिनाँक  30 - 11 - 2024    ।। ॐ  अशनये  नमः ।। माध्यम  अपने दिव्य सपनों को हासिल करने के लिए कुछ शब्द हमको उकसा सकते है या कुछ विचार हमको प्रेरित कर सकते है परन्तु हमारे सार्थक प्रयास ही हमे उनके नजदीक पहुंचने का माध्यम बनते हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

दृष्टिकोण

दिनाँक 29 - 11 - 2024    ।। ॐ  कपालवते  नमः ।। दृष्टिकोण  सकारात्मक विचार वाला व्यक्त्ति ही अपनी ज़िन्दगी को प्यार कर सकता है क्योंकि उसका एक ही दृष्टिकोण होता है जो कुछ हो रहा है उसका निश्चित ही कोई योग्य कारण है तथा जो कुछ नही हुआ उसका भी निश्चित ही कोई अर्थपूर्ण तर्क होगा । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

योग्यता

दिनाँक 28 - 11 - 2024               ।। ॐ  बाणहस्ताय  नमः ।। योग्यता यह एक दार्शनिक और विरोधाभाषी कथन है कि कोई भी व्यक्त्ति सन्तुष्ट व प्रसन्न जीवन लेकर जन्म नहीं लेता परन्तु सभी व्यक्त्ति अपने सीमित साधनों के साथ प्रसन्न व सन्तुष्ट रहने की जरुरी योग्यता लेकर जन्म लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

शान्ति

दिनाँक 27 - 11 - 2024    ।। ॐ धन्विने नमः ।। शान्ति  शान्त व सहज जीवन के लिए सर्वप्रथम हम यह स्वीकार करें कि हम किसी भी श्रेत्र मे कभी भी पूर्ण नहीं हो सकते है और जीवन मे लगातार नई-नई समस्याएं हमारे सम्मुख सदैव रहेगी । कुछ व्यक्त्ति हमे निराश करेगें और हमारी आलोचना भी करेगें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परीक्षा

दिनाँक 26 - 11 - 2024    ।। ॐ  कमण्डलुधराय  नमः ।। परीक्षा मनुष्य की सबसे बड़ी परीक्षा उद्दण्ड, अतार्किक, दुष्ट व नकारात्मक व्यक्त्ति को अपने स्वयम की मानसिक शान्ति व चैन गंवाये सफलतापूर्वक उसको नियन्त्रित करने की होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

दिनाँक 25 - 11 - 2024    ।। ॐ हराय नमः ।। जीवन  यदि हमने ऊर्जावान व व्यस्त जीवन का आनन्द लेना है तो हम नई-नई चुनौतियो को स्वीकार करने और उसके अनुकूल अपनी योग्यता मे निरन्तर वृद्धि करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें और ऐसे विचारो से दूर रहे जो हमारी चुनौतियों को सीमित करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

स्पष्टता

दिनाँक  24 - 11 - 2024    ।। ॐ सर्वभावकराय  नमः ।। स्पष्टता जब हम अपने विचार, भावना और पीड़ा को दुसरो के मध्य स्पष्टता से व्यक्त करना आरम्भ करते है तब हमारी क्रोध करने की प्रवृत्ति भी धीरे धीरे कम होने लगती है । अतः सहज रहने के लिए आवश्यक है कि सदैव स्पष्ट रहे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

आशा

दिनाँक 23 - 11 - 2024    ।। ॐ परमाय मन्त्राय नमः ।। आशा एक छोटी सी आशा भी हतोत्साहित मनुष्य को वो अर्थपूर्ण उत्साह व प्रेरणा देती है जिसके द्वारा वह उचित विकल्प की तलाश कर उस पर पूर्ण आत्मविश्वास व शक्त्ति अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

बातुनी

दिनाँक 22 - 11 - 2024    ।। ॐ  मन्त्रविदे नमः ।। बातुनी वास्तव मे शान्त और गम्भीर व्यक्त्ति अधिक बातुनी होते है क्योंकि उनकी खामोशी भी योग्य व्यक्त्ति के मानस पटल के चारों ओर अपने अर्थपूर्ण भाव के साथ सदैव गुंजायमान रहती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

दिनाँक 21 - 11 - 2024    ।। ॐ कामाय नमः ।। जीवन  सूर्योदय व सुर्यास्त प्रकृति की सर्वश्रेष्ठ स्थिति भी सांकेतिक रूप हमे बताती है कि जीवन मे कुछ भी स्थायी या तटस्थ नही है अतः जीवन की सभी परिस्थितियों का आनन्द निर्लिप्त भाव से लें तथा हमेशा प्रसन्न रहें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

शुभचिंतक

दिनाँक 20 - 11 - 2024    ।। ॐ दिग्वासेस   नमः ।। शुभचिंतक  यह कट्टू सत्य है कि संसार मे ऐसे लोग हमेशा मौजूद होते है जो हमेशा हमे गलत सिद्ध करने मे व्यस्त रहते है या सदैव हमारी आलोचना करते रहते है परन्तु वास्तव मे यही व्यक्त्ति हमारे शुभचिंतक है जो हमे ओर अधिक प्ररेणा व मजबूती देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

जीवन  यदि हमने ऊर्जावान व व्यस्त जीवन का आनन्द लेना है तो ऐसे विचारो से दूर रहे जो हमारी चुनौतियों को सीमित या कमतर करें बल्कि चुनौतियो के विस्तार करने और उसके अनुकूल हम अपनी योग्यता मे वृद्धि के लिए सदैव प्रयास करें ।

दोस्त

दिनाँक  19 - 11 - 2024    ।। ॐ गणपतये नमः ।। दोस्त  यह दोस्ती का दार्शनिक पहलु है कि दुनिया मे सबसे समझदार दोस्तों की जोड़ी के स्वभाव की प्रकृत्ति कभी भी एक जैसी नही होती है परन्तु दोनों के बीच आपसी तालमेल, समझौते, समर्पण और सहमति का स्तर सदैव सर्वश्रेष्ठ व सर्वोत्तम रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

कृत्य

दिनाँक  18 - 11 - 2024    ।। ॐ  गणकर्त्रे  नमः ।। कार्य  सौम्य, सुन्दर और सकारात्मक कार्य करते रहिये फिर चाहे इनका सज्ञान लेने वाले मनुष्यों की संख्या अधिक हो या कम हो लेकिन अच्छे कार्य  का प्रभाव सभी लोगो के ह्रदय मे अपनी अमिट छाप व अलग अस्तित्व सदैव बनाए रखता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

आलोचना

दिनाँक 17 - 11 - 2024    ।। ॐ अबलोगणाय नमः ।। आलोचना आलोचना सोच समझकर करें क्यों कि सार्वजनिक रूप से मनुष्य की गई  आलोचना उसको अपमानित व पीड़ा पंहुँचाती  है और एकांत में उसे बताने पर यही आलोचना मार्गदर्शक बनकर उसमे आवश्यक सुधार व उत्साहवर्धन करती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

प्रवृत्ति

दिनाँक 16 - 11 - 2024    ।। ॐ बलवीराय नमः ।। प्रवृत्ति यह हमेशा याद रखे कि कुछ नया करने की प्रवृत्ति व साहस ही हमारे जीवन को अर्थपूर्ण व ऊर्जावान बनाए रखती है इसके विपरीत डर या पलायनवादी प्रवृत्ति एक ऐसा अनैतिक व विषम चक्र है जो हमे ऊबाऊ और नीरस ज़िन्दगी जीने को मजबूर कर देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

शान्ति

दिनाँक 15 - 11 - 2024    ।। ॐ स्वयंश्रेष्ठाय नमः ।। शान्ति जो विचार व कार्य-योजना हमारी मानसिक शान्ति को सुदृढ करें उसी पर ही अपना ध्यान केंद्रित करें । लोग क्या कहेंगें इसको नजरअंदाज करे क्योंकि मानसिक शान्ति ही मनुष्य को सदैव तरो-ताजा व ऊर्जावान बनाए रखती है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

दिनाँक  14 - 11 - 2024    ।। ॐ  विश्वरूपाय  नमः ।। जीवन  सौम्य, प्रसन्न व खुशियों से भरा जीवन कोई मंजिल, लक्ष्य या मुकाम नहीं है बल्कि यह एक ऐसा पथ या जीवन जीने का तरीका है जो मनुष्य के अपने संतोष, त्याग व समर्पण की भावना से ओत-प्रोत प्रयासो के द्वारा स्वतः ही निर्मित होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

योगदान

दिनाँक 13 - 11 - 2024    ।। ॐ  उमापतये  नमः ।। योगदान मनुष्य की ज़िन्दगी के उतार-चढ़ाव के संघर्ष के स्तर का आंकलन उसके परिवारिक, समाजिक व राष्ट्रीय उत्तरदायित्व के प्रति उसके अपने योगदान के अनुसार ही निर्धारित किया जाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

प्रेम व मानवता

दिनाँक 12 - 11 - 2024    ।। ॐ नीलकण्ठाय  नमः ।। प्रेम व मानवता यदि हम प्रेम व मानवता के सिद्धांतों को अपने चरित्र मे शामिल करना है तो हमें सर्वप्रथम अपनी प्रिय से प्रिय वस्तुओ को हंसकर खोने और वस्तुओ को खोकर मुस्कराते हुए जीवन यापन करने की कला मे दक्षता हासिल करना आवश्यक है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

मक्कड़-जाल

दिनाँक 11 - 11 - 2024    ।। ॐ अनिमिशाय नमः ।। मक्कड़-जाल मनुष्य का क्रोधी स्वभाव ही उसके अपने चारों ही ऐसा नकारात्मक व अशोभनीय मक्कड़-जाल बुनता जाता है जिसमे वह स्वयम ही दिन-प्रतिदिन फँसता, उलझता, पछताता और जीवन की दौड़ मे पिछड़ता जाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सहज

दिनाँक 10 - 11 - 2024    ।। ॐ दशबाहवे नमः ।। सहज सहज व निष्फिक्र रहने के लिए यह समझना आवश्यक है कि जब समस्या को सुलझाया जा सकता है तब अकर्मण्य रहने की कोई आवश्यकता नही है और जब समस्या को सुलझाया नही जा सकता तब परेशान रहने से क्या लाभ है । अतः सदा सकारात्मक विचार के साथ रहे और उसे जिएं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

निर्भीक जीवन

दिनाँक  09  - 11 - 2024            ।। ॐ  बीजवाहनाय  नमः ।। निर्भीक जीवन  निर्भीक, सौम्य व सहज जीवन मनुष्य तभी हासिल कर सकता है जब वह यह समझ लें कि उसके मन-मस्तिष्क मे तथाकथित असुरक्षा की भावना और डर उसकी अपनी काल्पनिक सोच का ही परिणाम है जबकि उनका अस्तित्व वास्तव कही नही है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सम्बन्ध

दिनाँक 08 - 11 - 2024    ।। ॐ  सुबीजाय  नमः ।। सम्बन्ध  आद्यात्मिक शान्ति, प्रसन्नता व संतोष का सात्विक वातावरण मनुष्य को तभी स्थायी रूप से प्राप्त होता है जब उसका प्रकृत्ति के सूक्ष्म से सूक्ष्म पहलू की गहराईयों के बोध से उसका अटूट सम्बन्ध स्थापित हो जाए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

क्षमा

दिनाँक 07 - 11 - 2024    ।। ॐ  सर्वज्ञाय  नमः ।। क्षमा यह विस्मयकारी सत्य है कि अपनी गलतियां पर हम अपने आपको क्षमा करने के साथ-साथ अपने आपको बहुत अधिक प्यार भी करते है जबकि दुसरों को उनकी प्रथम गलती पर क्षमा करने के बजाय उनसे घृणा करना भी आरम्भ कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ताकत व कमजोरी

दिनाँक 06 - 11 - 2024    ।। ॐ  सुवर्णरेतसे  नमः ।। ताकत व कमजोरी कठिन परिस्थितियों और प्रतिकूल परिणामों का सहनशीलता से सामना करना हमारी परिपक्व दूरदृष्टि व असीम ताकत का परिचायक है जबकि हमेशा दुसरो से प्रतिशोध की भावना रखना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

आदर्श स्तर

दिनाँक   05 - 11 - 2024    ।। ॐ महाबलाय नमः ।। आदर्श स्तर  सम्बन्धों का आदर्श स्तर तब परिलक्षित होता है जब दो विरोधी विचारधारा के व्यक्त्ति सौम्यता से अपने मतभेदों का आनन्द उठाकर पूर्ण परिपक्वता से आपसी सम्बन्धो को स्थायित्व देते है ना कि जब एक विचारधारा के व्यक्त्ति इसे गम्भीरता से निभाते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सार्थकता

दिनाँक 04 - 11 - 2024    ।। ॐ महारेतसे नमः ।। सार्थकता वक्त्त को सिर्फ गुजार देने से ज़िन्दगी की सार्थकता हासिल नहीं होती है बल्कि जिन्दगी के प्रत्येक पल को सौम्य, ऊर्जावान और उत्सव बनाकर जीने के साथ-साथ अर्थपूर्ण लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने से ज़िन्दगी की सार्थकता सिद्ध होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परिणाम

दिनाँक 03 - 11 - 2024    ।। ॐ महाबीजाय  नमः ।। परिणाम  मुश्किल समय मे अपनी मानसिकता को सहज व धैर्यशील बनाये रखे क्योंकि रोमांचकारी, विस्मयकारी अद्भुत और आसाधारण लक्ष्य दयनीय से दयनीय परिस्थितियो से सफलतापूर्वक गुजरने के बाद ही हासिल होते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

नियन्त्रण

दिनाँक 02 - 11 - 2024    ।। ॐ  योज्याय  नमः ।। नियन्त्रण  प्रत्येक परिस्थिति और उसके परिणाम पर मनुष्य का नियन्त्रण नही होता है परन्तु यह सत्य है कि मनुष्य अपने स्वभाव, दृष्टिकोण व प्रवृत्ति पर वह नियंत्रण रख सकता है और उपलब्ध विकल्पों मे से अनुकूल विकल्प को चुनकर उसका प्रयोग करने पर  पूर्ण नियंत्रण होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय