दिनाँक 01 - 01 - 2023 ।। ॐ नीलाय नमः ।। आपको नव वर्ष की हार्दिक व मंगल शुभकामनाएं । हमारे पास निर्णय लेने के लिये अनेक विकल्प मौजूद हो तो सबसे उपयुक्त व सर्वोत्तम विकल्प को ही चुने परन्तु कोई विकल्प के उपलब्ध ना होने पर अपने सबसे योग्य प्रयास पूरी जीवटता व लग्न से अवश्य करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।