सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकल्प

दिनाँक  01 - 01 - 2023    ।। ॐ  नीलाय  नमः ।। आपको नव वर्ष  की हार्दिक व मंगल शुभकामनाएं । हमारे पास निर्णय लेने के लिये अनेक विकल्प मौजूद हो तो सबसे उपयुक्त व सर्वोत्तम विकल्प को ही चुने परन्तु कोई विकल्प के उपलब्ध ना होने पर अपने सबसे योग्य प्रयास पूरी जीवटता व लग्न से अवश्य करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

खुशनसीब

दिनाँक  31- 12 - 2023    ।। ॐ  धूमकेतनाय  नमः ।। दुनिया मे सबसे ज्यादा खुशनसीब व्यक्त्ति वह नहीं है जो अपनी शर्तों पर अपने के लिए जीता है बल्कि वह व्यक्त्ति ही सौभग्यशाली होता है जो अपने जीवन की शैली मे दूसरों की खुशी व मान-सम्मान को सम्मिलित कर जीवन जीता हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

समस्या का कारण

दिनाँक   30 - 12 - 2022    ।। ॐ  नित्यं वर्चस्विने नमः ।। ज़िन्दगी मे समस्याएं दो कारणों से हमेशा लगातार उत्पन्न होती रहती है। प्रथम जब हम अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाहन बिना सोच-विचार के निर्णय द्वारा पुरा करने की कोशिश करते है दुसरा जब हम  काल्पनिक डर, भय व असफलता के कारण निर्णय ना लेकर अकर्मण्यता की स्थिति   अपना लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

आलोचक

दिनाँक   29 - 12 - 2022    ।। ॐ  श॔कराय  नमः ।। हम अपने आलोचक,  ईर्ष्यालु और द्वेषी व्यक्तियों से घृणा व नफरत ना करें क्योंकि उनकी नज़रों मे हम उनसे प्रत्येक क्षेत्र मे बेहतर हैं। अतः उनके प्रति अपनी सद्भावना व प्यार सदा बनाये रखें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

कुशल नियंत्रण

दिनाँक   28 - 12 - 2022    ।। ॐ  वृषणाय  नमः ।। मुश्किल,  विकट, कठिन  व असामान्य परिस्थितियों को सहज रहकर कुशलता के साथ नियन्त्रण में रखने की निपुणता व प्रवीणता का स्तर ही हमारे विकास, उन्नति व प्रगति के मानक को निर्धारित व स्थापित करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

मधुर जीवन

दिनाँक   27 - 12 - 2022    ।। ॐ  हविषे  नमः ।। हमारा जीवन व्यस्त और मधुर हो इसके लिये हम सभी का एक दूसरे जैसा होना जरूरी नही होता बल्कि हम सभी को एक दूसरे के लिए जीना होना जरूरी होता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

व्यवहार कुशलता

दिनाँक  26 - 12 - 2022    ।। ॐ  हुताय  नमः ।। हम जीवन-चक्र मे लगातार समझोते करते रहते है तभी हमारे व्यवहार से प्रत्येक व्यक्ति प्रसन्न रह सकता है और सभी व्यक्ति से हम तभी प्रसन्न रह सकते जब हम लगातार उनकी सभी गलती को नजरअंदाज करते रहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

तलाश

दिनाँक   25 - 12 - 2022    ।। ॐ अतिधूम्राराय  नमः ।। इससे अच्छा या बेहतर कुछ नही हो सकता है कि हम एसे व्यक्ति की सफलतापूर्वक तलाश कर लें जो हमारे दुःख-दर्द मे हमारा आत्मीयता से सहयोग करें तथा हमारी उन्नति, प्रगति और विकास मे भी सहायता करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

विकल्प

दिनाँक   24 - 12 - 2022    ।। ॐ  महाज्वालाय  नमः ।। लक्ष्य को हासिल करने और समस्या को हल करने के कई साधारण व असाधारण विकल्प उपलब्ध होते हैं परन्तु हमारे पास अपने आप का कोई  विकल्प मौजूद नही होता है इसलिए हम स्वयम को सदैव स्वस्थ, प्रसन्न, शान्त, साहसी, जीवट व परिश्रमी बनाए रखे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

व्यक्ति

दिनाँक   23 - 12 - 2022    ।। ॐ   अग्निज्वालाय   नमः ।। जीवन को अर्थपूर्ण व प्रासंगिकता के साथ जीने के लिये कुछ व्यक्ति का अस्तित्व हमारे लिए सदैव आवश्यक व अतिमहत्वपूर्ण होता है क्योंकि वे ही हमारी ऊर्जा और उत्साह के मुल स्त्रोत होते है बेशक  उनसे हमारी मुलाकात या बातचीत का दौर लगातार हो या ना हो शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

समस्या का हल

दिनाँक   22 - 12 - 2022    ।। ॐ  कराय  नमः ।। मानसिक अशान्ति या अवसाद की स्थिति से बचने के लिये जिस समस्या का हल हमें समझ मे ना आयें उसे इस विश्वास के साथ वक़्त या ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए यकीनन परिणाम सदैव उपयुक्त, श्रेयस्कर व अच्छा ही होगा तथा प्राप्त परिणाम को ह्रदय से भी स्वीकारें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

उत्कृष्ट जीवन

दिनाँक   21 - 12 - 2022    ।। ॐ  वशिने नमः ।। सात्विक और आध्यात्मिक मानवीय  जीवन मे मनुष्य का प्रत्येक पल, क्षण व लम्हे को प्यार, प्रेम, लावण्यता, शिष्टता, सभ्यता, आभार और सहिष्णुता के साथ जीना ही  प्रसन्न , परमानन्दित व उत्कृष्ठ जीवन का सर्वोच्च मानक व उदाहरण है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

वक्त की प्रकृति

दिनाँक  20 - 12 - 2022    ।। ॐ  महाघोराय  नमः ।। वक्त की एक आदत या प्रकृति अच्छी होती है कि वक्त अच्छा या बुरा जैसा  सा भी हो वह गुजर ही जाता है । अतः सदा प्रसन्न  रहे क्योंकि  खुश रहने वाला इंसान ही कामयाब हो सकता है । परन्तु कामयाब इंसान खुश रहे य ह जरूरी नही है।   शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

जीवन की प्रकृति

दिनाँक  19 - 12 - 2022    ।। ॐ   महामेघनिवासिने  नमः ।। जीवन की प्रकृति क्षणभंगुर व गतिशील है इसलिए सदैव हँसे, प्यार करें व नई-नई कोशिशे करें साथ ही साथ दुसरों को क्षमा  करके उसकी गलती को भुल जायें और किसी से ईर्ष्या ना करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

आवश्यकता

दिनाँक  18 - 12 - 2022    ।। ॐ  समरमर्दनाय  नमः ।। जीवन को अर्थपूर्ण या प्रासंगिकता से जीने के लिये कुछ व्यक्ति हमारे लिए सदैव अतिमहत्वपूर्ण होते है चाहे उनसे हमारी लगातार मुलाकात या बातचीत हो या ना हो क्योंकि उनका अस्तित्व ही हमारी जीवन जीने की ऊर्जा व उत्साह का मुल स्त्रोत होता है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

एतिहासिक दिन

दिनाँक   17 - 12 - 2022    ।। ॐ  विदुषे  नमः ।। वह दिन हमारे लिए शानदार, खुबसुरत और खुशी का ऐतिहासिक, यादगार और मील का पत्थर बन जाता है जिस दिन से हम किसी भी क्षेत्र मे अपनी उन्नति, प्रगति व निपुणता हासिल करने के लिए अपने खुद पर पूर्ण रूप से आत्म-निर्भर हो जाते है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

आत्मसाक्षात्कार

दिनाँक  16 - 12 - 2022    ।। ॐ  मन्त्रकाराय  नमः ।। आत्मचिंतन, आत्मावलोकन और आत्मसाक्षात्कार होने के पश्चात ही मनुष्य ईष्या, अंहकार, अवसाद, द्वेष और घमण्ड से मुक्त शान्त, मधुर, ऊर्जावान, सजीव,  सात्विक और आध्यात्मिक जीवन का आनन्द ले सकता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

विचार

दिनाँक   15 - 12 - 2022    ।। ॐ  वेदकाराय  नमः ।। मनुष्य का अपनी प्रगति, उन्नति और विकास का प्रमुख शक्तिशाली हथियार उसकी अपने पास सकारात्मक व रचनात्मक विचारों का संचय या संग्रह होता है जो उसको लक्ष्य को फतह करने के लिए उसकी लग्न, निष्ठा और संघर्ष - शक्ति को प्रेरित व उत्साहित करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

जीवन

दिनाँक  14 - 12 - 2022    ।। ॐ  आमित्रजिते नमः ।। मानव जीवन क्षणभंगुर है इसलिए सहज, शान्त व सरल जीवन के लिय हम अपने जीवन का अमुल्य समय उसी व्यक्ति के साथ प्रसन्नता से गुजारे जो हमे प्यार करे और खुश रख सके। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सौभाग्य

दिनाँक   13 - 12 - 2022    ।। ॐ दर्पणाय नमः ।। मनुष्य का भाग्य उसके हाथों मे नहीं होता है परन्तु परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने पर मनुष्य का पुर्ण नियन्त्रण होता है जो उसके सौभाग्य को निर्धारित व निर्मित करता है। अतः हम अपनी कर्मनिष्टा, कर्तव्यपरायणता और शक्ति ही विश्वास रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

विश्वसनीय व्यक्ति

दिनाँक  12 - 12 - 2022    ।। ॐ  सुस्वप्नाय  नमः ।। वह व्यक्ति ही सबसे ज्यादा विश्वसनीय व भरोसेमंद है जो हमारे बुरे से बुरे समय मे भी पुरी जीवटता, संवेदना, ईमानदारी और ताकत के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर प्रत्येक स्थिति का सामना करने के लिए हमारे साथ खड़ा रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

ज़हर

दिनाँक   11 - 12 - 2022    ।। ॐ  बहुप्रसादाय  नमः ।। आवश्यकता से अधिक किसी की भी अधिकता मनुष्य के लिये विष या जहर के समान होती है जो उसके स्वंय के सर्वनाश का कारण बनती है फिर चाहे वो शक्त्ति, आलस्य, भोजन, गर्व, इच्छा, घमण्ड, डर, क्रोध या अन्य कुछ भी हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

प्रतिक्रिया

दिनाँक   10 - 12 - 2022    ।। ॐ   गतागताय   नमः ।। विवादित विषय पर अपनी आवश्यक प्रतिक्रिया देने के लिए हमारे पास दो उपयोगी विकल्प संयत मुस्कराहट और खामोशी   सदैव उपलब्ध होते है।   जिसके द्वारा हम  कई समस्याओं व विवादों को कुशलता से नजरअंदाज कर सकते हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सफल पथिक

दिनाँक   09 - 12 - 2022    ।। ॐ  मान्याय  नमः ।। वही व्यक्ति श्रेष्ट से श्रेष्ठ शिखर पर पहुँचने की अनवरत  दिव्य-यात्रा का सफल पथिक बन सकता है जिसने अपने जीवन के हर पल को गतिशील, सजीव  और नवीन बनाए रखने के लिए हर पल कुछ नया सीखने की पिपासा या चेष्टा को सदैव जीवित रखा हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

पवित्र-जीवन

दिनाँक   08 - 12 - 2022    ।। ॐ  शुद्धाय  नमः ।। साधारण और पवित्र ज़िन्दगी पाने का एक ही मूल सिद्धांत है कि हम बिना किसी कारण और लोभ-लालच के दूसरों की देखभाल व सहायता करें तथा बिना किसी अभिप्राय और अपेक्षा के लोगों से प्यार व प्रेम करने के गूढ़ मन्त्र को अपने दैनिक जीवन निरन्तर मे अपनाएं  । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सजगता

दिनाँक  07 - 12 - 2022    ।। ॐ  शुद्धात्मने  नमः ।। यदि हम अपने मन-मष्तिस्क, ह्रदय और आन्तरिक लोक की शान्ति, सात्त्विकता व पवित्रता को बनाये रखने के लिये प्रत्येक पल सजग व प्रयासरत रहते है तो हमारा बाह्य लोक भी पूर्ण रूप से मधुर, सजीव और मन - मोहक बना रहता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

शिक्षक व मित्र

दिनाँक   06 - 12 - 2022    ।। ॐ  अ नीतये   नमः ।। हमारा योग्य और सच्चा शिक्षक, हितैषी या मित्र कभी भी यह नहीं कहेगा कि यह करो या यह मत करो बल्कि उसका सानिध्य ही हमे इतना कुशल ,व्याहारिक व योग्य बना देता है कि हम स्वयं ही उचित निर्णय  ले लेतें हैं  कि कौन-सा कार्य कब और कैसे सम्पन्न करने है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

आध्यात्म शान्ति

दिनाँक  05 - 12 - 2022    ।। ॐ नीतये  नमः ।। किसी भी परिस्थिति मे हमारी आध्यात्म  शान्ति और शक्त्ति को कोई भी हम से नहीं छीन सकता यदि हम अनुकूल और प्रतिकूल दोनो परिस्थतियों का सामना कुशल व्यवहारिकता से अपनी शर्तो पर करना शरू कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

प्रगति

दिनाँक   04 - 12 - 2022    ।। ॐ शक्राय नमः ।। जब मनुष्य नयी पद्वति से किसी कार्य के विधि-विधान या प्रतिरूप को निर्मित करता है तब ही वर्तमान प्रारूप अप्रचलित होता है जो मनुष्य, समाज, राष्ट्र व विश्व की उन्नति, प्रगति व उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

शिक्षण - संस्थान

दिनाँक   03 - 12 - 2022    ।। ॐ बलवते नमः ।। मानवीय जीवन-चक्र मनुष्य के लिये एक शाश्वत, निरन्तर या अनवरत शिक्षण संस्थान के रूप मे काम करता है जो मानव को लगातार अनेकों अनेक घटनाओं व परिस्थितियों पर उसकी परीक्षा लेने के पश्चात भविष्य के लिये व्यवाहारिक व अनुभवी आधारभूत सीख देता रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

व्यवहारिक कुशलता

दिनाँक   02 - 12 - 2022    ।। ॐ  परमाय ब्रह्मणे नमः ।। व्यवहारिक कुशलता में दक्षता हासिल करने के लिये यह आवश्यक है कि जब भी हम किसी की सहायता करें उसे तत्क्षण भूल जाएं या विसरित करें और जब कोई हमारा छोटे से छोटा भी सहयोग करे उसे हमेशा याद रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।