सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उम्र व ज़िन्दगी

दिनाँक  01 - 09 - 2023    ।। ॐ  तरवे  नमः ।। उम्र व ज़िन्दगी  मनुष्य की उम्र व ज़िन्दगी मे बहुत ही महीन व बारीक अन्तर है ।  दिनों की कुल संख्या का योग जिसे मनुष्य परिस्थिति के अधीन व,अनुसार गुजारता है उसे उम्र कहते है जबकि वो दिन जिसे अपने अनुसार गुजार कर आनन्द लेता है उसे जीवन या ज़िन्दगी कहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुधार

दिनाँक   31 - 08 - 2023    ।। ॐ  लोकहिताय  नमः ।। सुधार  जब कभी भी हम अपने ह्रदय की सोच व विचार को पूर्ण तन्मयता से सुनते है तथा अपनी आत्मा से स्पष्टता , सच्चाई व  मौलिकता  के साथ से बात करते है तब हमारी सोच, दृष्टिकोण, विचार और निर्णयक्षमता मे लगातार साकारात्मक सुधार होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सौहार्द

दिनाँक  30 - 08 - 2023    ।। ॐ  जगत्कालस्थालाय नमः ।। सौहार्द  सामाजिक सौहार्द व सामंजस्यपूर्ण वातावरण की सुदृढता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम एक दुसरे के विरूद्ध प्रतिक्रिया देना ना सीखे बल्कि एक दुसरे के प्रति जवाबदेही व समावेशी भाव के साथ प्रत्युत्तर देना सीखे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

नियन्त्रण

दिनाँक  29 - 08 - 2023    ।। ॐ  प्रभावात्मने   नमः ।। नियन्त्रण  यह तथ्य अनुभव पर आधारित है कि हमारा मस्तिष्क पूर्णरूप से उसी व्यक्त्ति से परोक्ष या अपरोक्ष रूप से नियन्त्रित होता है जिसे हम अपनी आलोचना करने का अधिकार नही देते है या जिसकी आलोचना हम स्वीकार नही कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शान्त जीवन

दिनाँक   28 - 08 - 2023    ।। ॐ  सिंहवाहनाय  नमः  ।। शान्त जीवन  सरल, सुखद व शान्त जीवन के लिए आवश्यक है कि हमारे पास क्या था इस विचार को ह्रदय मे तिल बराबर जगह ना दे अपितु वर्तमान मे हमारे पास जो कुछ है उसे स्वीकारे तथा विश्वास रखे कि भविष्य मे जो कुछ होगा हमारी बेहतरी के लिए ही होगा । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिणाम

दिनाँक   27 - 08 - 2023    ।। ॐ  सिंहगाय  नमः ।।  परिणाम  हमारी सोच, विचार, धैर्य, कर्मठता और सार्थक प्रयासो के साथ - साथ हमारा दृष्टिकोण साकारात्मक है तो हमेशा यह विश्वास को हम बनाए रखें कि हमारे साथ कुछ रोचक, विशेष, आश्चर्यजनक, अप्रत्याशित और खुबसुरत परिणाम घटने वाला है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अवसाद

दिनाँक   26 - 08 - 2023    ।। ॐ  सिंहदंष्ट्राय  नमः ।। अवसाद   अवसादग्रस्त व्यक्त्ति को हमेशा सलाह की आवश्यकता नही होती है बल्कि उसे सिर्फ ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो उसे धैर्य से सुने, उसके साथ समय व्यतीत कर सके, उसका हाथ थाम सके और उसकी मन की व्यथा व उलझन को अक्षरशः समझ सके ।     शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सरल जीवन

दिनाँक  25 - 08 - 2023    ।। ॐ  सिहंनादाय नमः ।। सरल जीवन  जब हम किसी के चरित्र व व्यवहार मे सदगुण, अच्छाई या साकारात्मकता को ढूंढ कर आनन्दित होने लगे तो हम निश्चित हो जाए कि हम सरल से सरल जीवन जीने की राह मे अग्रसर हो चुके है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आदर

दिनाँक   24 - 08 - 2023    ।। ॐ  सिद्धार्थश्छन्दोव्याकरणोत्तराय  नमः ।। आदर ख्याति या प्रसिद्धि हमे तब मिलती है जब हम कुछ विशेष, नवीन या अतुलनीय कार्य सम्पन्न करते है परन्तु आदर, मान-सम्मान या इज्ज़त हमे तब मिलता है जब दुसरे लोग यह महसूस करे कि हमने अच्छा कार्य किया है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

धरोहर

दिनाँक   23 - 08 - 2023    ।। ॐ  सिद्धार्थकारिणे  नमः ।। धरोहर अपनी परिस्थितियो के साथ सामंजस्य बनाते हुए हमे दुसरो के साथ सदा अच्छा व्यवहार और उनकी सहायता करनी चाहिए क्योंकि अपनी मृत्यु के पश्चात हमारा सद-व्यवहार ही हमारी सबसे महत्वपूर्ण विरासत, धरोहर व सम्पदा है जिसे पीढी दर पीढी याद किया जाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

क्रोध

दिनाँक  22 - 08 - 2023    ।। ॐ  महौषधाय  नमः ।। क्रोध यदि हम पछतावे व आत्मग्लानि से बचना चाहाते है तो हम हमेशा बोलते हुए सावधान व सजग रहे कि कभी भी क्रोध मे हम वो कुछ ना गवांए जो कुछ हमने धैर्य व शान्त रह कर कमाया है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

केन्द्र

दिनाँक   21 - 08 - 2023    ।। ॐ  अलोलाय   नमः ।। केन्द्र  हमारे विचारो व प्रयासो का केन्द्र व्यक्त्तियो के साथ प्रतियोगिता, स्पर्धा व संघर्ष करने के बजाय लोगो के साथ मिलकर समाजिक योगदान, मदद व सहयोग करने मे परिवर्तित हो जाए तो हमारी ज़िन्दगी हर्ष, उल्लास व उत्सव मे स्वतः परिवर्तित हो जाती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्तर

दिनाँक   20 - 08 - 2023    ।। ॐ  महाजत्रवे  नमः ।। स्तर शारीरिक सौष्ठव, धन-सम्पदा, योग्यता व बुद्धिमत्ता के स्तर के अनुसार मनुष्य का निम्न व सर्वोच्च होने का एहसास अर्थहीन, महत्वहीन व मिथ्या है । वास्तव मे, मनुष्य की सात्विकता, सरलता, व्यवहार-कुशलता व आद्यात्मिकता का स्तर ही उसका बड़ा या छोटा होना निश्चित करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पराजय

दिनाँक  19 - 08 - 2023    ।। ॐ  सारग्रीवाय  नमः ।। पराजय  मानव जीवन कोई प्रतियोगिता नही है अतः अपने जीवन के चक्र से पराजय की अवधारणा व पराजय शब्द को हटा दे क्योंकि हमारी हर पराजय हमे एक सीख व अनुभव देती है और हमारी हर जीत उस अनुभव व सीख का परिणाम, जश्न, हर्ष व अहम पल का हिस्सा होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बेहतर

दिनाँक   18 - 08 - 2023    ।। ॐ  छदाय  नमः ।। बेहतर  अपने स्वयम, परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी, उत्तरदायित्व व कर्तव्य को पूरा करने के लिए अपनी सामर्थ्य व शक्त्ति का शत-प्रतिशत देना अच्छा मनुष्य बने रहने से ज्यादा बेहतर व श्रेयस्कर होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

साकारात्मकता

दिनाँक   17 - 08 - 2023    ।। ॐ  चन्दनाय  नमः ।। साकारात्मकता यदि हमारी नज़र या दृष्टिकोण का साकारात्मक रूख है तो हम दुनिया की हर परिस्थिति का आनन्द ले सकते है और यदि हमारी भाषा संयत, सरल, मधुर व साकारात्मक विचार से ओत-प्रोत है तो दुनिया के सभी लोग हमे सम्मान, आदर व स्नेह करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आंकलन

दिनाँक   16 - 08 - 2023    ।। ॐ  वकिलाय  नमः ।। आंकलन   यह बिल्कुल अर्थहीन व महत्वहीन है कि लोगो का हमारे विचारो, व्यक्तितत्व, प्रकृति व कृत्यो का आंकलन किस तरह करते है बल्कि यह महत्वपूर्ण होता है कि हम अपने आप पर कितना गर्व करते है और अपने आप से कितने सन्तुष्ट है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  15 - 08 - 2023    ।।  ॐ  वृक्षाय  नमः  ।। स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।  भारत माता की जय । वन्दे मातरम ।  जीवन  मृत्यु एक कठोर सच्चाई है । अतः सभी उपलब्ध वस्तु सदा के लिए हमारे नही है इसलिए जीवन की सभी परिस्थितियो को यथावत व वेशर्त स्वीकार करे और उनके साकारात्मक व अनुकूल पक्ष का उच्चतम आनन्द लें व मस्त रहे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक   14 - 08 - 2023    ।। ॐ  वर्धकिने  नमः ।। जीवन  वात्सल्य पूर्ण, सहृदय, संवेदनशील, शान्त व सरल जीवन जीने के लिये ज़रूरी है कि हम अपनी सामर्थ्य के अनुसार हर प्रकार से सभी मनुष्यो के लिए उनकी आवश्यकता के अनुरूप उनका साकारात्मक सहयोग करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

नजरअंदाज

दिनाँक  13  - 08 - 2023    ।। ॐ  वणिजाय  नमः ।। नजरअंदाज  जीवन को शान्त व सरल बनाने के लिए दुसरो की गलतीयों को पूर्णतः नजरअंदाज करना सीखे क्योकि सभी को हम सुधार नही सकते है । अक्सर हमे ही दुसरो को स्वीकार करने के लिए स्वयम के दृष्टिकोण मे परिवर्तन करना पड़ता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

समझ

दिनाँक 12 - 08 - 2023    ।। ॐ  बहुप्रदाय  नमः ।। समझ हम कभी भी अवसाद व खिन्नता के विषैले चक्र मे फंस नही सकते यदि हम इच्छा, विलासिता व जीवन जीने की आवश्यक जरूरतों के बीच असीम गहराई व अन्तर  की स्पष्टता को अपने मन-मष्तिष्क व ह्रदय मे रख लें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुधार

दिनाँक  11 - 08 - 2023    ।। ॐ  बहुविद्याय  नमः ।। सुधार  हमे स्वयम की सोच मे लगातार सुधार की आवश्यकता सदा रहती है क्योंकि हम हमेशा वस्तु परिस्थितियो को उसकी स्वाभाविक प्रकृति के अनुसार ना समझ कर परिस्थितियो का आंकलन व विवेचना अपने अनुसार करने मे विश्वास करते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कमी

दिनाँक  10 - 08 - 2023    ।। ॐ  कुलकत्रे॔  नमः ।। कमी ऊर्जावान, मधुर व स्थायी सम्बन्धों के लिए यह अतिआवश्यक है कि किसी में कोई कमी दिखे तो उसको समझाये और यदि हर किसी में कोई कमी दिखाई देने लगे तो ख़ुद को समझाएँ और स्वयम मे आवश्यक सुधार भी करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिवर्तन

दिनाँक 09 - 08 - 2023    ।। ॐ  कूलहारिणे   नमः ।। परिवर्तन  मानव जीवन शैली का ये एक नकारात्मक पक्ष है कि मनुष्य उपलब्ध विकल्पो के अनुसार वह सरलता से अपनी जीवन शैली मे परिवर्तन नही करता जब तक परिवर्तन करना उसके लिए अति आवश्यक या अनिवार्य ना हो जाए।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  08 - 08 - 2023    ।। ॐ  हिमविदगिरीसंश्रयाय नमः ।। उसी मनुष्य का जीवन सरल है जो अपनी स्थिति से सन्तुष्ट है और जो मनुष्य अपनी स्थिति की दूसरे के साथ तुलना करता है उसका जीवन कठिन होता है परन्तु जिसे अपनी स्थिति से शिकायत रहती है और दुसरो की लगातार आलोचना करता है उसका जीवन कष्टदायक व दयनीय होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ज़िन्दगी

दिनाँक   07 - 09 - 2023    ।। ॐ  नमः ।। ज़िन्दगी  ज़िन्दगी सरल, शान्त व सौम्य स्वतः ही बन जाती है जब हम इस बात को कि लोग हमारे बारे मे क्या सोचगे को नजरअंदाज करके निरन्तर अपने आप को सुधारने की प्रक्रिया को अपना लेते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संस्कारी व्यक्त्ति

दिनाँक 07 - 08 - 2023    ।। ॐ  कैलाशगिरीवासिने  नमः ।।  संस्कारी व्यक्त्ति      संस्कारी, उदारचित्त व स्वाभिमानी चरित्र के मनुष्य अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए कोई भी प्रयास नही करते बल्कि उनकी कोशिश होती है कि उनके प्रयासो को उनकी अनुपस्थिति मे सभी लोग महसूस करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक 06 - 08 - 2023    ।। ॐ  सर्वरतनविदे   नमः ।। लक्ष्य  नये नये लक्ष्य व पड़ाव केवल हमारी उन्नति, विकास व प्रगति को हासिल करने के लिए हम को ही प्रेरित नही करते बल्कि यह हमे अर्थपूर्ण जीवन जीने का सतत् एहसास भी देते रहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आध्यात्मिक व्यक्त्ति

दिनाँक   05 - 08- 2023    ।। ॐ  असते  नमः ।। आध्यात्मिक  व्यक्त्ति        आध्यात्मिक व सरल जीवन की असीम ऊँचाईयो को छुने वाले व्यक्त्ति के चरित्र मे धैर्य व नम्रता का स्तर अतुलनीय होता है जो उसे परम् शक्त्ति या ईश्वर से समीपता की राह को सुगम बनाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रतिक्रिया

दिनाँक   04 - 08 - 2023    ।। ॐ  सते नमः ।। प्रतिक्रिया यदि हम अपने हितैषीयो के ह्रदय मे अपने व्यक्तित्व की स्पष्ट व निश्चल छवि बनाना चाहते है तो हमारे पास केवल एक ही हथियार है कि सभी परिस्थितियो मे उन्हे हम अपनी स्पष्ट प्रतिक्रिया अवश्य दे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दुःख

दिनाँक  03 - 08 - 2023    ।। ॐ  सुखासक्ताय नमः ।। दुःख  मानव जीवन का दुःख एक अभिन्न हिस्सा है । यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसका किस प्रकार सामना करके इससे कितने समय के अन्दर सार्थक विकल्प या उपयुक्त्त प्रयासो द्वारा निजात पाते है या फिर इससे हम सिर्फ दुःखी ही रहना चाहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रवृत्ति

दिनाँक  02 - 08 - 2023    ।। ॐ  देवदेवाय  नमः ।। प्रवृत्ति  हम जीवन के तनाव, प्रतिकूल, उत्सव व खुशी के प्रत्येक क्षण का आनन्द ले सकते है यदि हमारे स्वभाव मे सभी परिस्थितियो के सकारात्मक ऊर्जा व पक्ष को बुझने, जानने व समझने की प्रवृत्ति शामिल है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय