दिनाँक 01 - 11 - 2023 ।। ॐ युक्त्ताय नमः ।। परिचय मनुष्य का शारीरिक सौष्ठव, मुखमण्डल व वेश-भषा उसके प्रथम परिचय के विषय मे जानकारी देता है लेकिन उसके सम्पूर्ण परिचय का आंकलन विशुद्ध रूप से उसकी वाणी, विचार, चरित्र और कर्मों के स्तर के द्वारा ही होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय