सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समस्या

दिनाँक 31 - 12 - 2024    ।। ॐ त्रिजटिने नमः ।। समस्या समस्या के आरम्भ व अन्त के विषय मे सूक्ष्मता से इस प्रकार से समझा जा सकता है जब समस्या का सामना नही करते तो हम समस्या के अस्तित्व को शास्वत बना देते है परन्तु जैसे ही इसका सामना करना आरम्भ कर देते है तो हम समस्या के अन्त की शुरुआत कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परिवर्तन

दिनाँक 30 - 12 - 2024    ।। ॐ  नभस्थलाय  नमः ।। परिवर्तन  यथा स्थिति की विचारधारा मनुष्य को एक वातावरण मे सिकोड़कर रखती है जबकि परिवर्तनशील विचारधारा मनुष्य को नये नये आयाम प्रदान करती है जो मनुष्य के विकास, प्रगति या उन्नतिशील जीवन का आधार बनती है । अतः परिवर्तन से ना डरे बल्कि इसका आनन्द लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सुख

दिनाँक 01 - 01 - 2025    ।। ॐ  चीरवाससे  नमः ।। नव बर्ष की हार्दिक शुभ कामनाये । सुख जीवन को सुखी बनाने के बहुत सारे मार्ग हैं परन्तु मनुष्य दुसरो से ज्यादा सुखी बनने की चाह मे स्वयम को ईर्ष्या, दुःख व कष्ट के दल-दल मे ले फंसा देता है । अतः दुसरो से ज्यादा सुखी बनने की जिद्द छोड़िए। अपने जीवन का संवारे और उसका आनन्द लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

दावा

दिनाँक  28 - 12 - 2024    ।। ॐ  उर्ध्वशायिने नमः ।। दावा अपने विषय में अपनी पात्रता के लिये जितने आधिकारिक दावे हम ऊँची आवाज के साथ करते हैं वास्तव में हम उससे कहीं अधिक पात्रता रखते हैं यदि अपने विषय में खामोश रहने की प्रवृत्ति या आदत को हम अपने व्यवहार में शामिल कर लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

विकल्प

दिनाँक 27 - 12 - 2024    ।। ॐ उर्ध्वलिङ्गाय  नमः ।। विकल्प  जब जिन्दगी ऐसे प्रतिकूल मुकाम पर आ जाए जिसके हल का केवल एक विकल्प रह जाए तब ऐसी स्थिति से कभी ना घबराये क्योोंकि हम उस विकल्प पर एकाग्रचित, सुनियोजित और सुसंगठित होकर उचित प्रयासों द्वारा स्थिति को सहज बना सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ज़िन्दगी

दिनाँक 26 - 12 - 2024    ।। ॐ उर्ध्वरेतसे नमः ।। ज़िन्दगी  ज़िन्दगी उन्हीं पलों से परिभाषित होती है सर्वप्रथम, जो पल किसी ना किसी कारण से हमेशा के लिए अविस्मरणीय बन जाते है तथा उन व्यक्त्तियो के संसर्ग के अनुभवों से भी जिनसे हमे अपने जीवन का अच्छे-बुरे का ज्ञान मिलता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

क्षमा

दिनाँक 25 - 12 - 2024    ।। ॐ कपर्दिने नमः ।। क्षमा दुसरों को उनकी गलती के लिए क्षमा करना एक ऐसी दिव्य औषधी है जिसे हम देते तो दुसरो को है परन्तु इससे अपने व्यथित व पीड़ित ह्रदय को अद्भुत मानसिक शान्ति, शक्त्ति और ऊर्जा प्राप्त करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

आत्मचिंतन

दिनाँक 24 - 12 - 2024    ।। ॐ गन्धधारिणे नमः ।। आत्मचिंतन  यदि समय-समय पर मनुष्य अपने दृष्टिकोण पर पुनः विचार करे और परिस्थित अनुसार उनमे आवश्यक परिवर्तन करे तो वह अपने लक्ष्य को सहजता से प्राप्त कर सकता है तथा अपनी समाजिक स्वीकार्यता को बढ़ा सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

नियन्त्रण

दिनाँक 23 - 12 - 2024    ।। ॐ  बहुरूपाय  नमः ।। नियन्त्रण  वही आदमी सभी विपरीत परिस्थितियो को सहजता से अपने अनुकूल नियन्त्रित कर सकता है जो सभी सम्बन्धित पक्षों के साथ आवश्यकतानुसार अपने हितो से समझोता या नजरअंदाज करके सामंजस्य करने मे सक्षम हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ध्यान

दिनाँक  22 - 12 - 2024    ।। ॐ  अजाय  नमः ।। ध्यान  लगातार ऐसे अनेकों चीजो को प्राप्त करने के विषय मे सोचना व्यर्थ है जिनसे ह्रदय बैचन, उद्विग्न या दुःखी होता हो केवल ऐसे एक ही विषय मे ही अपना ध्यान केन्द्रित करना ज्यादा बेहतर है जिससे हमे खुशी, सौम्यता व ऊर्जा मिलती हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सम्बन्ध

दिनाँक 21 - 12 - 2024    ।। ॐ सर्वशुभङ्कराय  नमः ।। सम्बन्ध  आपसी सम्बन्धों मे सुदृढ़ता व सौम्यता तभी कायम रह सकती है जब सम्बन्धों मे आपसी पारदर्शिता इतनी हो कि किसी को सच जानने की ज़रूरत पड़े और  भरोसा इतना हो कि किसी को भी झूठ बोलने की आवश्यकता पड़े ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

आदर

दिनाँक 20 - 12 - 2024    ।। ॐ मुण्डाय नमः ।। आदर आनन्दमय व सहज जीवन के लिए आवश्यक है कि जो व्यक्त्ति हमसे एक मुस्कराहट की अपेक्षा रखता हो उसका हमेशा आदर करें और जो हमसे कोई अपेक्षा ना रखता हो उसका भी आदर मुस्कराहट के साथ करके उसको अचम्भित करें ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

पाठशाला

दिनाँक 19 - 12 - 2024    ।। ॐ सिद्धार्थाय नमः ।। पाठशाला  जीवन एक सतत् पाठशाला है इसके हर पल की उपयोगिता को समझे व उसका भरपूर आनन्द लें क्योंकि बीता पल जीवन जीने की एक नई सीख देता है और आने वाला पल जीवन को खुबसुरत अन्दाज से जीने का मौका देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

आनन्द

दिनाँक 18 - 12 - 2024    ।। ॐ  श्रृगालरूपाय  नमः ।। आनन्द  ज्ञान का स्त्रोत मौन है और अज्ञान का स्त्रोत अशान्त चित्त है अतः शान्त व शीतल चित्त से मौन रहकर ही जीवन का आनन्द लिया सकता है ना कि चित्त को अनावश्यक विषयो मे व्यस्त रखकर । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

दृष्टिकोण

दिनाँक  17  - 12 - 2024    ।। ॐ कृष्णाय नमः ।। दृष्टिकोण  सकारात्मक विचार व दृष्टिकोण का यह कतई अर्थ नही है कि हम हमेशा अपेक्षा करें हमेशा हमारे अनुकूल ही घटित हो बल्कि हम यह भी स्वीकारे कि वर्तमान मे जो परिस्थिति या संयोग है वह सबसे सर्वोत्तम व उपयुक्त्त है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

दिव्यता

दिनाँक  16  - 12 - 2024    ।। ॐ  सुर्तीथाय  नमः ।। दिव्यता आनन्दमय जीवन की दिव्यता व भव्यता अपने विभिन्न प्रकार के शानदार रंगो के एक अदृश्य रूप मे स्वतः ही निर्मित हो जाती है जब मोह या स्वार्थ ना रखते हुए सभी से निर्लिप्त भाव से सुदृढ़ सम्बन्ध स्थापित किए जाए।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सदगुण

दिनाँक  15  - 12 - 2024    ।। ॐ हरिकेशाय नमः ।। सदगुण  सभी मे कुछ ना कुछ सदगुण होते है फिर भी यदि कोई कहे कि उसे हमारे व्यक्त्तित्व मे कुछ भी अच्छा नही दिखता तो यह मान लें कि कुछ व्यक्त्तियो को सब कुछ समझने व महसूस करने मे कुछ समय लगता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जुड़ाव

दिनाँक  14  - 12 - 2024    ।। ॐ दीर्घाय नमः ।। जुड़ाव  जन्म से ही ज़िन्दगी के हर नये मुकाम मे हमारा परिचय अपने ही एक नये व्यक्त्तित्व से होता है जो इस तथ्य का द्योतक है कि हमारी योग्यता, क्षमता, विचारों व निर्णयों मे नये-नये आयाम, चिन्तन व दृष्टिकोण का जुड़ाव लगातार जारी है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

बर्द्धि

दिनाँक 13 - 12 - 2024    ।। ॐ  विनताय  नमः ।। बर्द्धि  जब भी हम किसी कार्य को पूर्ण करने का संकल्प लेते है तो हम एक उम्मीद को भी जगा देते है। जब हम सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण कर लेते है तब हम अपने आत्मविश्वास व विश्वसनीयता के स्तर मे ओर अधिक बर्द्धि को महसूस करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

शान्ति

दिनाँक 12 - 12 - 2024    ।। ॐ  उदग्राय  नमः ।। शान्ति मनुष्य के विचार, दृष्टिकोण, व कार्य यदि उसे मानसिक शान्ति प्रदान करते है तब यह समझ लेना चाहिए कि उसकी सभी प्रतिक्रियाएं, निर्णय या प्रयास पूर्ण रूप सेे व्यावहारिक, समयानुकूल व ऊचित है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सरल जीवन

दिनाँक  11  - 12 - 2024    ।। ॐ सुवक्त्राय  नमः ।। सरल जीवन  सरल व सहज जीवन के लिए आवश्यक है कि हमारे विचार, सोच व दैनिक क्रिया-कलापों से अनावश्यक सभी वस्तु या क्रियाएं हट जाये जिससे ज़रूरी वस्तु व विचारों के साथ सरल जीवन निर्मित हो सके । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

खुशियां

दिनाँक  10  - 12 - 2024    ।। ॐ  उष्णीषिणे  नमः ।। खुशियां हमारी खुशियों व आनन्द को कोई हमसे कभी भी छीन नहीं सकता यदि हम जीवन की सभी परिस्थितियों मे इनका सर्जन या उत्पन्न करने की सूक्ष्मता व प्रक्रिया मे दक्षता हासिल कर लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परवाह

दिनाँक 09 - 12 - 2024    ।। ॐ तेजस्कराय निधये नमः ।। परवाह लोग क्या कहेगें है इस बात की कतई परवाह ना करें आप सिर्फ अपने कार्य मे ही व्यस्त रहे क्योंकि आपकी परिस्थितियों व मजबूरीयों की जानकारी केवल आपको ही पता है तथा उनका सामना भी आप ही को करना है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

नेतृत्व

दिनाँक 08 - 12 - 2024    ।। ॐ तेजसे नमः ।। नेतृत्व  नेतृत्व करने का शाब्दिक अर्थ यह कतई नहीं है कि परिस्थितयों को अपने अनुसार नियन्त्रित किया जाए बल्कि लोगों को परिस्थितयों का सामना करने के लिए इस योग्य व सामर्थ्यशाली बनाना है जिसकी उन्होनें कल्पना भी नही की थी । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जानकारी

दिनाँक 07 - 12 - 2024    ।। ॐ  सुरूपाय  नमः ।। जानकारी मनुष्य द्वारा दिए गए प्रश्नो के उत्तरो से उसके ज्ञान, बुद्धिमत्ता व चतुराई के स्तर की जानकारी मिल जाती है जबकि उसके द्वारा किए गए प्रश्न उसकी सोचने की शक्त्ति, दृष्टिकोण व विचारों आदि के स्तर की जानकारी स्वतः ही दे देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परिपक्व

दिनाँक 06 - 12 - 2024    ।। ॐ स्रुवहस्ताय नमः ।। परिपक्व  यह सच्चाई है कि मनुष्य उम्र बढ़ने के साथ-साथ वह शीध्र ही बुढ़ा या बुजुर्ग तो लगने लगता है परन्तु वह जीवन संघर्ष के उतार-चढ़ाव के अनुभवों के पहलुओं की गहनता को समझने के पश्चात ही विद्वान, परिपक्व या समझदार व्यक्त्ति बनता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

निश्चित

दिनाँक 05 - 12 - 2024    ।। ॐ महते नमः ।। निश्चित  जब कुछ भी निश्चित नही हो तो यह ध्यान रखें कि सफलता या असफलता दोनों ही हमारी कोशिशों के अन्तिम परिणाम मे बराबर अधिकार रखते है। अतः पूरे मनोयोग व आत्मविश्वास से अपने सार्थक प्रयास जारी रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

नक़ल

दिनाँक 04 - 12 - 2024    ।। ॐ आयुधिने  नमः ।। नक़ल  हमेशा अपने मौलिक विचार, अन्दाज व व्यवहार से सभी के साथ समान रूप से पेश आए । इस बात से सदा निश्चिंत रहे कि कोई भी हमारी मौलिकता की हूबहू नक़ल कर सकें । हम सभी का अपना अलग - अलग अस्तित्व व अन्दाज होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

अनुभूति

दिनाँक 03 - 12 - 2024    ।। ॐ पट्टिशिने नमः ।। अनुभूति नैतिक या अनैतिक नीति द्वारा अत्याचार का बदला लेने का आनन्द हम दो-चार दिन ही महसूस कर सकते है परन्तु किसी को माफ़ या क्षमा करने के सकून व शान्ति की सात्विक अनुभूति हम जीवन पर्यन्त महसूस कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन शैली

दिनाँक 02 - 12 - 2024    ।। ॐ  खड्गिने  नमः ।। जीवन शैली सभी मनुष्य जन्म से अबोध व निश्चल होते है लेकिन धीरे उम्र बढ़ने पर उनकी जीवन की शैली व उनके व्यक्त्तित्व का स्वरूप उनकी विचारों की प्रकृत्ति के द्वारा स्वतः ही निर्धारित होता है। अतः हम अपने विचारों को हमेशा सुसंस्कृत, सुदृढ़ व व्यवाहारिक बनाये रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय