सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारा व्यक्त्तित्व

  दिनाँक 31 - 03 - 2022    ।।  ॐ  व्यवसायाय नमः  ।।  यह सत्यनिष्ट तथा रुचिकर तथ्य है कि संसार मे एक से एक बढ़कर सुन्दर व्यक्त्ति है परन्तु इस बात को हमेशा याद रखें कि आप भी उनमें एक हो। अतः अपने व्यक्त्तित्व के सुन्दर और ऊर्जावान पक्ष को सदा बनायें रखें तथा उसके प्रशंसक भी बने । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

वांछित परिणाम

  दिनाँक 30 - 03 - 2022    ।।  ॐ  व्यवसायाय नमः  ।।  बैचनी व तनाव से केवल समास्याएँ जन्म लेती है परन्तु यह ध्यान रखें कि  धैर्य और सरलता से समाधान के उपलब्ध विकल्पों को ढूंढा कर सर्वोत्तम समाधान के विकल्प को चयनित करके वांछित परिणाम प्राप्त किया जा सकता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

आवश्यक सुधार

 दिनाँक 29 - 03 - 2022    ।।  ॐ  विजयाय  नमः  ।।  सफल जीवन व प्रभावशाली व्यक्त्तित्व के लिये हम अपनी जीवन प्रणाली में एक समय अन्तराल में कटिबद्ध होकर अपना आत्मचिन्तन, आत्म आलोचना तथा उसमे जरूरी सुधार अवश्य करें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

सबसे बड़ा गुनाह

 दिनाँक 28 - 03 - 2022    ।।  ॐ सहस्त्रहस्ताय  नमः  ।।  मनुष्य का सदैव तटस्थ या ख़ामोश रहना सबसे बड़ा गुनाह है क्योंकि अपने अस्तित्व को बचाने व आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक प्रतिक्रिया समयानुसार देना भी जरूरी होता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

भविष्य की चुनौतियां का महत्व

  दिनाँक 27 - 03 - 2022    ।।  ॐ  नभसे  नमः  ।।  जीवन के भूतकाल की सभी छोटी-बड़ी घटनाएं मनुष्य की जिन्दगी का अहम हिस्सा और विभिन्न प्रकार के अनुभव का आधार हो सकती हैं परन्तु मनुष्य के लिए भविष्य की चुनौतियां, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वयों का सामना कुशलता व सफलता से करना ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

रिश्तों में सामंजस्य

 दिनाँक 26 - 03 - 2022    ।।  ॐ  गिरिरुहाय   नमः  ।।  सभी प्रकार के परिवारिक व समाजिक छोटे-बड़े सम्बन्धों और रिश्तों में अनुकूल सामंजस्य होना ही सफल मानव जीवन के  आकर्षक परिदृश्य, सकारात्मक पहलू  व विशिष्ट विशेषता का लक्षण और परिचायक  है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

व्यक्तित्व की परीक्षा

 दिनाँक 25 - 03 - 2022    ।।  ॐ  नित्याय  नमः  ।।   हमारे  धैर्यशील स्वभाव व जीवट व्यक्तित्व की परीक्षा दोनों ही स्थितियों में हमारी प्रतिक्रिया के अनुसार होती है अतः जब सफलताऐं व खुशियां मिलें  तब हम अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर उसका आनन्द उठाएं और जब हमारा असफलताओ व दुखों से सामना हों तब हम अपने आत्मविश्वास व प्रयास के आपसी समन्वय को चरम सीमा पर बनायें रखें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

सौम्य जिन्दगी

  दिनाँक 24 - 03 - 2022    ।।  ॐ  पाशाय  नमः ।।  ज़िन्दगी स्वतः ही मधुर, शान्त, सरल व सौम्य हो जाती है जब हम प्रेम, त्याग, दया, वात्सल्य और समन्वय के प्रमाणिक सिद्धांतों को अपने व्यवहार में विशुद्ध रूप से  सम्मिलित कर लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

पछतावे की सच्चाई

  दिनाँक 23 - 03 - 2022    ।।  ॐ  महातपसे  नमः  ।।  हमारा अपने व्यवहार व चरित्र में परिवर्तन किए बगैर गलतियों के लिए पछतावा महसूस करना हमारा  केवल एक नाटक मात्र है या हमारे अभिनय का एक हिस्सा ही है जो हमे ओर अधिक कपटी और धूर्त बनाता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

मानव जीवन का संग्रह

 दिनाँक 22 - 03 - 2022    ।।  ॐ  घोराय  नमः  ।।  मानव जीवन महत्वपूर्ण क्षणों का एक संग्रह मात्र है जिसमे कुछ खुशी से सम्बन्धित, कुछ दुःख से  सम्बन्धित, तथा कुछ  अविस्मरणीय क्षण का कुल योग है। अतः प्रत्येक क्षण को उसकी असीम व विस्तृत अवधारणा के साथ हृदय से स्वीकार करे और उसका आनन्द लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

कर्मनिष्ट व्यक्त्ति

 दिनाँक 21 - 03 - 2022    ।।  ॐ  सर्वलालसाय  नमः  ।।  कर्मनिष्ट व्यक्त्ति वर्तमान को ही अपना एकमात्र आदर्श समझता है क्योंकि वो अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भूतकाल से प्राप्त अनुभव के आधार पर ही अपने वर्तमान में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ करता है ।  साथ ही साथ वह भूतकाल के लिए पछतावा और भविष्य की चिन्ता में अपने वर्तमान का लेशमात्र अंश बेकार नहीं करता। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

ओजस्वी वायदा

दिनाँक 20 - 03 - 2022    ।।  ॐ  नर्तकाय  नमः  ।।  कर्मठ, ऊर्जावान व विवेकशील व्यक्त्ति इसलिए नहीं हर समय मुस्कराते रहते कि उनकी जिन्दगी में खुशियां ज्यादा है बल्कि वो इसलिए मुस्कराते है कि उन्होंने अपने आप से जिन्दगी में कभी ना हारने का वायदा किया होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

परिवर्तन

  दिनाँक 19 - 03 - 2022    ।।  ॐ  नित्यनर्तनाय   नमः ।।  जैसे-जैसे अंतर्मन और ह्रदय में समयानुसार  हमारे विचार, सोच व दृष्टिकोण में परिवर्तन आता है तो धीरे-धीरे प्रतिकुल परिस्थिति भी हमे सहज लगने  लगती है अतः उपयुक्त अनुकूलता के लिये धैर्य बनाये रखे  । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

हमारा अस्तित्व

 दिनाँक 18 - 03 - 2022    ।।  ॐ  नृत्यप्रियाय    नमः ।।  विशुद्ध रूप से आत्मचिन्तन करें तो ज्ञात होगा कि हम नितान्त अकेले है तथा हमारा अस्तित्व भी हमारे स्थूल शरीर से पृथक है जो कि वास्तव में  एकमात्र ब्रह्म सत्य है । अतः निर्लिप्त भाव से ही जीवन जीयें और मग्न रहे । आपको परिवार सहित होली की मंगल व शुभकामनाएँ। प्रभु आपके सभी मनोरथ सिद्ध करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

लक्ष्य की सफलता

 दिनाँक 17 - 03 - 2022    ।।  ॐ  गतये  नमः ।।  यदि लक्ष्य का उद्देश्य आकर्षक व हमारी आधारभूत आवश्यकता से सम्बन्धित हो  तो  लक्ष्य के प्रति हमारा जनून व भावुकता स्वतः ही हमें  मंजिल तक पहुंचा देती है। हम यह भी ध्यान रखें कि हमारा धैर्य का दामन कभी ना छूटे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

संघर्षशील शक्त्ति

 दिनाँक 16 - 03 - 2022    ।।  ॐ  अमिताय  नमः  ।।  जीवन की विकट, विषम, एवम विपरीत परिस्थिति की चुनौतियों का सामना करने के लिय शत-प्रतिशत दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि अपनी संघर्षशील शक्त्ति पर ही पूर्ण विश्वास करना चाहिए क्योंकि अन्धकार के क्षणों में हमारी परछाई भी हमारा साथ छोड़ देती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

व्यक्तित्व का निर्माण

 दिनाँक 15 - 03 - 2022    ।।  ॐ स्वर्भावने  नमः ।।  अपने स्वयं के व्यक्तित्व को गम्भीर, प्रभावशाली, अनुशासित और आकर्षक बनाने का सरल उपाय है कि दूसरों के चरित्र व व्यवहार की आलोचना करने से  बचें तथा  हम एक समय अन्तराल में अपने  स्वयं के व्यवहार की समीक्षा निरन्तर करें व अपने व्यवहार में आवश्यक गुणात्मक सुधार भी करते रहें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

सफलता का शिखर

 दिनाँक 14 - 03 - 2022    ।।  ॐ बहुधराय  नमः ।।  सफलता के शिखर को प्राप्त करने का आवश्यक एवम दिलचस्प, गूढ़, रहस्यात्मक एवम रोचक  पहलू यह हैं कि इसके पीछे एक क्रमबद्ध गलती, विफलता, अपमान, अस्वीकृति एवम अवसाद की श्रृंखला  के अनुभव का मजबूत आधार  होता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

अनुभूति

 दिनाँक 13 - 03 - 2022    ।।  ॐ  बहुभूताय   नमः ।।  सुखमय, आनन्दमय और शान्त जीवन की अनुभूति हमे सब कुछ प्राप्त करने से नहीं होती बल्कि जो कुछ हमारे पास उपलब्ध हैं उसके साथ सन्तुष्टपूर्वक जीने या उसको उपयोग करने से ही मिलती हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

आत्मविश्वास

  दिनाँक 12 - 03 - 2022    ।।  ॐ  महेशवराय  नमः ।। आत्मविश्वास सदा ही  निपुर्णता से बेहतर होता हैं क्योंकि आत्मविश्वास के द्वारा ही बुरी से बुरी परिस्थिति को नियंत्रित करके साधनों की कमी के बावजूद कार्य को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण सफलता के साथ सम्पादित किया  जा सकता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

दृष्टिकोण की सहभागिता

 दिनाँक 11 - 03 - 2022    ।।  ॐ   भूतचारिणे  नमः ।।  परिपक्व, अनुभवी और बुद्धिमान व्यक्त्ति  प्रत्येक स्थिति के सभी पक्षों के हर एक पहलू व आयाम पर मौन रहकर अपनी राय या  दृष्टिकोण बनाते हैं जिसे आवश्यकता पड़ने पर या किसी के आग्रह पर ही व्यक्त्त करते हैं।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

निर्णयों के लाभ

 दिनाँक 10 - 03 - 2022    ।।  ॐ प्रेतचारिणे नमः ।।  यह विरोधाभाषी, व्यवहारिक और दार्शनिक कथन है कि मनुष्य अनुभव होने के बाद ही सामायिक व उपयुक्त्त निर्णय ले पाता है जबकि गलत निर्णयों के कारण ही मनुष्य के अनुभव में गुणात्मक सुधार होता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

पलों की श्रेष्टता

 दिनाँक 09 - 03 - 2022    ।।  ॐ  निशाचराय नमः ।।  जीवन के हर पल की सूक्ष्मता में अपना सर्वोच्च मानक स्तर स्थापित करने के अवसरों  का समावेश होता है क्योंकि प्रत्येक पल सभी व्यक्तियों के लिए एक अवसर है, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ बनने का और अन्त मे सर्वश्रेष्ठ पाने का । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

कमी मे सुधार

 दिनाँक 08 - 03 - 2022    ।।  ॐ   चतुष्पथाय  नमः ।।  उत्कर्ष भविष्य के लिए अतीत की असफलताओं व घटनाओं से विचलित होने की बजाय हम उनके मूलभूत कारणों की विवेचना करके अपनी कमी में सुधार करें ।  हम सक्षम है सदा इस आत्मविश्वास के साथ भविष्य की चुनौती का सामना भी करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

नज़रिया

  दिनाँक 07 - 03 - 2022    ।।  ॐ  सर्वकामाय   नमः ।।  खुश तथा शान्त रहने के लिए दो ही रास्ते है प्रथम विपरीत परिस्थिति को हम बदलने की योग्यता रखें। द्वितीय विपरीत परिस्थिति के प्रति हम अपना नजरिया तुरन्त बदल दें और उसे स्वीकारें भी। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

प्रयासों की ध्वनि

 दिनाँक 06 - 03 - 2022    ।।  ॐ  सर्वकामाय   नमः ।।  सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए हम अपनी आशंकाओं व सन्देह से ज्यादा अपने सपनों को बड़ा करें तथा अपने अपने प्रयासों की ध्वनि को अपने शब्दों की धार से अधिक तीव्रता से ध्वनित करे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

अपेक्षा का आंकलन

 दिनाँक 05 - 03 - 2022    ।।  ॐ महानादाय  नमः ।।  यदि व्यक्त्ति हमसे से कोई अपेक्षा करता है तो यह सिर्फ उसका हमारे प्रति लगाव, विश्वास, प्रेम और हमारी योग्यता व सामर्थ्य का उच्च स्तर ही प्रमुख कारण  होता है। अतः उसके व्यवहार को कभी भी अन्यथा ना लें बल्कि उसे उचित सम्मान दें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

सत्य की अडिगता

दिनाँक 04 - 03 - 2022    ।।  ॐ  कालयोगिने  नमः ।।  सत्य के सिद्धांत को त्याग कर समय व परिस्थिति के अनुसार चलना कोई बुद्धिमता नहीं है बल्कि इसके विपरीत सत्य के सिद्धान्त पर अडिग हो कर के  चलते रहने पर  समय व परिस्थिति भी स्वयं सत्य के अनुकुल धीरे-धीरे खुद परिवर्तित होना आरम्भ कर देती है जो स्थायी व सुखी वातावरण को निर्मित करता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

दुर्लभ मानवीय शक्ति

दिनाँक 03 - 03 - 2022    ।।  ॐ आर्द्रचर्माम्बरावृताय नमः ।।  मनुष्य की ख़ामोशी उसकी कमजोरी नहीं है बल्कि यह विपरीत, प्रतिकूल, असहज या कठिन परिस्थितियों में उसकी मानवीय संवेदना, प्रतिक्रिया या भाव- भंगिमा पर पूर्ण नियंत्रण रखने की दुर्लभ व बेशकीमती मानवीय शक्त्ति का रूप है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

ज्ञान व अनुभव

   दिनाँक 02 - 03 - 2022    ।।  ॐ  सिंहशार्दुलरुपाय  नमः ।।  जीवन मे व्यवहारिक  कुशलता, ज्ञान और अनुभव मे दक्षता प्राप्त करने के लिये  हम यह जरूर समझे कि हमसे मिलनेवाला प्रत्येक मनुष्य एक शिक्षक है तथा  जीवन की प्रत्येक परिस्थिति हमारे लिए एक पाठ, प्रशिक्षण या अभ्यास का सुनहरा अवसर है । जो हमारे ज्ञान व अनुभव में कुछ ना कुछ सुधार करता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।