सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आकर्षक व अनुकरणीय

दिनाँक  01 - 08 - 2023    ।। ॐ सर्वेषं प्राणिनां पतये नमः ।। आकर्षक व अनुकरणीय  मनुष्य शारीरिक सौष्ठव व योग्यता से आकर्षक व अनुकरणीय नहीं बनता बल्कि उसकी  दयालुता, ईमानदारी, आदर, निष्ठा, वफादारी व निस्वार्थ भाव की भावना से किए गए कार्यो से वह आकर्षक व अनुकरणीय बनता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आज

दिनाँक  31 - 07 - 2023    ।। ॐ दर्भचारिणे नमः ।। आज आज ब्रह्माण्ड की एक खुबसुरत कृति एवम अवसर है और आज से बेहतर कुछ भी नही है क्योकि कल कभी आएगा नही और आज कभी जायेगा नही । अतः इसका सर्वोत्तम अन्दाज से उपयोग करके आनन्द लीजिए ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

इष्ट - देव और सहयोगी

दिनाँक  30 - 07 - 2023    ।। ॐ सर्वाशयाय नमः ।। इष्ट-देव और सहयोगी जब हम अपनी छोटी या बड़ी खुशी और सुखद पलो का शुक्रिया  हम अपने इष्ट - देव और सहयोगी को देने की आवश्यकता नही समझते है तब हमे उनसे अपने दुःख, पीड़ा, आँसू व कष्ट को दूर करने की प्रार्थना या अपेक्षा भी नही करनी चाहिए।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

धैर्य व आत्मविश्वास

दिनाँक  29 - 07 - 2023    ।। ॐ  गुणौषथाय नमः ।। धैर्य व आत्मविश्वास  मनुष्य की असीमित सम्भावनाओ को सफलता के साथ साकार रूप देने का मूल आधार उसकी सतत् कोशिश का अपराजित आत्मविश्वास व धैर्य है जो उसे किसी के पैरों पर गिरने नही देता ना ही किसी की नजरों से उतरने देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सार्थकता

दिनाँक  28 - 07 - 2023    ।।  ॐ  कुरूभूताय  नमः  ।। सार्थकता हमारी अकूट वैभवता व आर्थिक सम्पदा की सार्थकता तभी परिलक्षित होती है जब हम इसका अनुकूल उपयोग समाज के उत्थान और अपने आनन्द व आध्यात्मिक सन्तुष्टि के लिए करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दृष्टिकोण

दिनाँक  27 - 07 - 2023    ।। ॐ  कुरूवासिने  नमः ।। दृष्टिकोण  हमारा दृष्टिकोण, रूख, रवैया या स्वभाव हमारे झुकाव, योग्यता व लियाकत को परिभाषित नही करता बल्कि यह हमारी प्रतिष्ठा, पद, गरिमा व अभिमान का अक्षरशः परिचय देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ज़िन्दगी

दिनाँक  26 - 07 - 2023    ।। ॐ कुरूकत्रे॔   नमः ।। ज़िन्दगी  जब कर्म व भाग्य से प्राप्त फल को हम यूँ समझने लगे कि जो कुछ हमे मिला वह हमारे लिए सुखद है और जो कुछ नही मिला वो भी हमारी बेहतरी के लिए सुखद  है तब हमे अपनी ज़िन्दगी सरल, सौम्य, ऊर्जावान व आनन्द से भरपूर लगने लगती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सपने

दिनाँक  25 - 07 - 2023    ।। ॐ ये नमः ।। सपने उन्ही व्यक्तियों के सपने व आकांक्षाएं पूर्ण होती है जिन्हे अपनी योग्यता पर विश्वास करने का साहस के साथ - साथ अनवरत सार्थक प्रयास करने का भी असीम धैर्य होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संघर्ष

दिनाँक  24 - 07 - 2023    ।। ॐ  पुण्यचञ्चवे नमः ।। संघर्ष  संघर्ष किसी भी स्तर का हो वो लक्ष्य के विभिन्न पड़ाव पर हमारी योग्यता, साहस, धैर्य और कर्मठता की कड़ी परीक्षा अवश्य लेता है तथा हमे शारीरिक व मानसिक थकन भी देता है परन्तु यह भी सत्य है कि संघर्ष हमे बाहर से सुन्दर व अन्दर से मजबूत बनाता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सार्थक संवाद

दिनाँक  23 - 07 - 2023    ।। ॐ  पुराणाय  नमः ।। सार्थक संवाद  उपयुक्त्त वक्त्त पर उचित बात कहना ही सार्थक संवाद कला मे शामिल ही नही होता है बल्कि इसमे नाजुक, जटिल व अहम परिस्थितियो मे अनुचित व असत्य विचारो को बगैर प्रतिक्रिया दिए हुए नजरअंदाज करना भी शामिल होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

महान मनुष्य

दिनाँक  22 - 07 - 2023    ।। ॐ उपशान्ताय  नमः ।। महान मनुष्य  यदि आपको विभिन्न अवसरों व परिस्थितियों मे विभिन्न व्यक्तियो ने लगातार दुःख या कष्ट पहुँचाया है और आपने अपनी हँसी, मुस्कराहट, और प्रसन्नता को यथावत बनाये रखा है तो आप संसार के शक्तिशाली मनुष्यों मे से एक व्यक्त्ति हो। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दिनचर्या

दिनाँक 21 - 07 - 2023    ।। ॐ  बलवते   नमः ।। दिनचर्या लोग उसे नही चाहते इस दुःख व चिन्ता के लिए मनुष्य की उत्कृष्ट दिनचर्या मे उसके पास बिलकुल समय नही होता है बल्कि उसकी दिनचर्या की व्यस्तता मे उसका पुरा वक्त्त जो लोग उसे प्यार करते है उन्हें प्यार करने के लिए ही होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जबाब

दिनाँक   20 - 07 - 2023    ।। ॐ  अनलाय  नमः ।। जबाब  यदि हमने अपने व्यक्तित्व मे धैर्य व सहने की शक्त्ति को विकसित कर लिया है तो हम सभी आलोचनाकर्ताओ को उनके सभी कटाक्ष, तंज, टिप्पणी और प्रश्नो का उचित जबाब अनुकूल समय पर देने मे अपने आपको सक्षम पाते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्तित्त्व

दिनाँक  17 - 07 - 2023    ।। ॐ  महागर्भाय  नमः ।। व्यक्तित्त्व  संसार मे प्रत्येक मनुष्य के व्यक्तित्त्व की मृत्यु तथा अमरत्व दोनों का एक ही देह में निवास होता है। जब वह पूरे जीवन मे निजी स्वार्थ व मोह तक सीमित रहता है तब उसकी अन्तिम सांस के साथ उसके व्यक्तित्व की भी मृत्यु हो जाती है परन्तु सत्य के पथ का अनुसरण करने से उसके व्यक्तित्त्व को उसकी अन्तिम सांस के पश्चात अमरत्व प्रााप्त होता है | शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ऊर्जावान जीवन

दिनाँक  19 - 07 - 2023    ।। ॐ  अनिलाय  नमः ।। ऊर्जावान जीवन  सरल, हर्षित, सौम्य और ऊर्जावान जीवन के लिए यह जरूरी है कि जो कुछ भी हमारे पास उसके लिए हम अपने आपको योग्य मानकर अति सौभाग्यशाली समझे और उनका भरपूर आनन्द लें तथा अपने चेहरे पर सदा मुस्कुराहट और प्रसन्नता बनाए रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मानवीय संस्कृति

दिनाँक  18 - 07 - 2023    ।। ॐ  चन्द्रवक्त्राय   नमः ।। मानवीय संस्कृति  भूल व गलती होना मानवीय प्रकृत्ति या संस्कृति का साधारण लक्षण है परन्तु हम यह भी समझ लें कि प्रगति व विकास की नई - नई ऊचाईयो को हासिल करने के लिए भूल मे सुधार करना मानवीय संस्कृति का अतिविशिष्ट व दुर्लभ लक्षण है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मौन

दिनाँक  16 - 07 - 2023    ।। ॐ  पद्मनाभाय  नमः ।। मौन जब कोई मनुष्य हमारे तर्को पर आधारित तथ्यों व विचारो को भी महत्व नही देता है या फिर उनसे सहमत नही होता है तब हमारी ख़ामोश व मौन प्रतिक्रिया उसके जहन मे हमारे विचारों के पक्ष मे अमिट जीवन्त छाप छोड़ देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आनन्द व सन्तोष

दिनाँक  15 - 07 - 2023 आनन्द  व सन्तोष     ।। ॐ सर्वकामगुणावहाय  नमः ।। जीवन मे आनन्द या सन्तोष लगातार नई - नई अनावश्यक चाह व इच्छाओ को पूरा करने से नही मिलता बल्कि जो कुछ है उसको शिद्दत से चाहने तथा उसका भरपूर आनन्द लेने से ही मिलता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

डर व अन्तर्ज्ञान

दिनाँक  14 - 07 - 2023    ।। ॐ वर्णविभाविने नमः ।। डर व अन्तर्ज्ञान  जब हम महसूस करे कि यह उचित है परन्तु हमारा ह्रदय यह कहे कि यह गलत है तो यह विशुद्ध रूप से डर है । यदि जब स्पष्ट रूप से यह दिखाई दे यह गलत है परन्तु ह्रदय यह कहे कि यह ठीक है तो यह हमारी अन्तर्प्रज्ञा, अन्तर्प्ररेणा, अंतर्बोध या अंतर्ज्ञान है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मौलिकता

दिनाँक  13 - 07 - 2023    ।। ॐ  विभवे   नमः ।। मौलिकता  यह अक्सर होता है जब भी हम किसी भी घटना, लेख, ग्रन्थ या पुस्तक का अनुवाद या उसकी व्याख्या अपनी सुविधानुसार या पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर समझते है तो हम उसकी मौलिकता व सच्चाई को खो देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक  12 - 07 - 2023    ।। ॐ  भूतभावनाय  नमः ।। लक्ष्य  यह पूर्णरूप से असत्य है कि अधिकतर लक्ष्य मनुष्य इसलिए हासिल नही कर पाते है क्योकि लक्ष्य असम्भव या मुश्किल है बल्कि यह इसलिए होता है कि मनुष्य अक्सर लक्ष्य को प्राथमिकता देने की बजाय अपने आप को अन्य कार्यो मे व्यस्त कर देते है या आवश्यक एकाग्रता के स्तर को बनाने रखने मेे वे चूक कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आदर

दिनाँक  11 - 07 - 2023    ।। ॐ  मान्धात्रे  नमः ।। आदर मनुष्य के जीवन मे आदर एक महत्वपूर्ण तत्व व ईकाई है। उसकी विशेषता यह है कि जितना अधिक आदर वह दुसरों को देता है उससे अधिक मात्रा मे दुसरों से उसे आदर व मान-सम्मान प्राप्त होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दिन

दिनाँक 10 - 07 - 2023    ।। ॐ  विधात्रे  नमः ।। दिन  हमारे पास हजारों बीते हुए दिनों की यादगार स्मृतियां और भविष्य के हजारों दिनों के काल्पनिक दिव्य स्वप्नों की अनगिनत संख्या का संग्रह हो सकता है परन्तु हमारे पास वर्तमान का केवल एक ही दिन होता है जिसका हम कर्मनिष्ठ होकर भरपूर आनन्द ले सकते है इसलिए इसका समुचित उपयोग करें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निंदा

दिनाँक  09 - 07 - 2023    ।। ॐ  उषङगवे  नमः ।। निंदा यह सत्यनिष्ठ कथन है कि निंदा करने वाले स्वभाव के व्यक्त्ति कुछ समय के लिए सज्जन व्यक्त्ति को परेशान व बदनाम तो कर सकते है परन्तु वे कभी भी स्वयम सज्जन व्यक्त्ति नही बन सकते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

साकारात्मक प्रयास

दिनाँक  08 - 07 - 2023    ।। ॐ  रवये  नमः ।। साकारात्मक प्रयास हमारे छोटे-छोटे साकारात्मक प्रयासो की सतत् कड़ी के द्वारा हमारे व्यक्तित्व व आत्मविश्वास मे गुणात्मक सुधार होता है और हम एक दिन सफलता के शिखर को भी हासिल कर लेते है जो हमारी समाजिक स्वीकार्यता को बढाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रयासो की गति

दिनाँक  07 - 07 - 2023    ।। ॐ  सावित्रे  नमः ।। प्रयासो की गति कभी-कभी सार्थक प्रयासो के बावजूद हम विपरीत परिस्थिति या असफलता  का सामना इसलिए करते है क्योंकि हम यह महसूस नही कर पाते कि हमे अपने प्रयासो की गति कब और कहाँ पर रोकनी है ।  अतः हम अपने आपको बुरा, बदनसीब या अक्षम महसूस कभी ना समझे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सन्तोषी जीवन

दिनाँक  06 - 07 - 2023    ।। ॐ अर्यमने   नमः ।। सन्तोषी जीवन  किसी भी स्तर के परिवार, जाति, धर्म, स्थान या वर्ग मे व्यक्त्ति का जन्म होने से वह प्रसन्नचित्त व सन्तोषी नही होता है बल्कि सभी व्यक्तियो मे जन्म से इतनी योग्यता होती है कि वो सौम्य, सन्तोषी व खुशियों वाला जीवन सहजता से यापन कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

त्याग

दिनाँक 05 - 07 - 2023    ।। ॐ सर्वगाय वयावे नमः ।। त्याग  अनावश्यक वस्तु, साधन, इच्छा, विचार व अपेक्षा को त्यागना या नजरअंदाज करने की काबिलियत पर महारत हासिल करना ही ओजस्वी व आध्यात्मिक शान्ति तथा आत्म-सन्तोष प्राप्त करने का मूल-मन्त्र है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सरल जीवन

दिनाँक  04 - 07 - 2023    ।। ॐ प्रभावाय  नमः ।। सरल जीवन  सरल, साधारण, सात्विक व ईमानदार जीवन का हमे एक नुकसान तो हो सकता है कि हमारे ज्यादा मित्र ना हो परन्तु यह निश्चित है कि जो भी हमारा मित्र होगा वह अनुभवी, व्यवाहारिक, सत्यनिष्ठ तथा योग्य व्यक्त्ति ही होगा । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ऊर्जावान परिस्थिति

दिनाँक  03 - 07 - 2023    ।। ॐ धराय नमः ।। ऊर्जावान परिस्थिति अच्छी, सौम्य, सुन्दर और साकारात्मक ऊर्जावान परिस्थिति हमारे लिए धीरे - धीरे स्वतः ही अपने आप उत्पन्न हो जाती है जब हम ईर्ष्या, द्वेष, हीन और नकारात्मक विचारों से दूरियां बनाना आरम्भ कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उत्कृष्ट वर्तमान

दिनाँक  02 - 07 - 2023    ।। ॐ  धृवाय  नमः ।। उत्कृष्ट वर्तमान  प्रत्येक चुनौती, कठिन परिस्थिति व जीवन का हर एक संघर्ष हमारे उत्कृष्ट वर्तमान का निर्माण करता है । अतः हमे अपने मुश्किल दौर का शुक्रिया करना चाहिए जो हमारी जीवटता व ताकत को लगातार अतिरिक्त शक्त्ति प्रदान करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय