दिनाँक 01 - 08 - 2023 ।। ॐ सर्वेषं प्राणिनां पतये नमः ।। आकर्षक व अनुकरणीय मनुष्य शारीरिक सौष्ठव व योग्यता से आकर्षक व अनुकरणीय नहीं बनता बल्कि उसकी दयालुता, ईमानदारी, आदर, निष्ठा, वफादारी व निस्वार्थ भाव की भावना से किए गए कार्यो से वह आकर्षक व अनुकरणीय बनता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय