सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीवन

दिनाँक  01 - 05 - 2024    ।। ॐ पक्षाय नमः ।। जीवन  मनोहर, सौम्य, ऊर्जावान, सात्विक और बेहतरीन जीवन यापन करने के लिए दो ही जरूरी आधारभूत आवश्यकताएं होती है प्रथम हमारा शरीर स्वस्थ होना ज़रूरी है। द्वितीय हमारी आत्मा और ह्रदय दोनों का शान्त व धैर्यशील होना नितान्त आवश्यक है ।  सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मूक जनता

दिनाँक  30 - 04 - 2024    ।। ॐ मासाय नमः ।। मूक जनता जब न्याय - पालिका, विधायिका, नौकरशाही व पत्रिकारिता मे से कोई भी एक बाकी संस्थान पर पूर्ण कब्जा कर ले और जनता मूक हो जाए तो यह समझ जाए कि राष्ट्र तानाशाही सत्ता के बाद शीघ्र ही परतंत्रता या गुलामी की राह पर अग्रसर हो चुका है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परम शक्त्ति

दिनाँक  29 - 04 - 2024    ।। ॐ संवत्सराय नमः ।। परम शक्त्ति परम शक्त्ति शब्द नही है जो पुस्तक मे मिलेगा, ये इन्सान भी नही है जो समाज मे मिलेगा, ये मूर्ति भी नही है जो पवित्र स्थानो मे मिलेगी, ये सिर्फ गुढ़ प्रेरक आवधारणा या जीता जागता जीवन है जो हमे अपने भीतर ही मिलेगा । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्त्ति

दिनाँक   28 - 04 - 2024    ।। ॐ ऋतवे नमः ।। व्यक्त्ति  यह व्यावहारिक अनुभव पर आधारित तथ्य है कि निश्चल बन्धुत्व, परिपक्व समन्वय व अथाह प्रेम उसी व्यक्त्ति से ही मिल सकता है जो नाराज होने के वाबजूद हमसे बात किये बिना नही रह सकता। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विश्वास

दिनाँक  27 - 04 - 2024    ।। ॐ पर्यायोनराय  नमः ।। विश्वास   ज़िन्दगी जब बहुत बुरे दौर से गुजरती है तब चारो ओर विश्वास से ज्यादा  संशय की स्थिति उपस्थिति हो जाती है। जिन्दगी दुबारा बेहतर से बेहतरीन बनकर खिल सकती है यदि हम अपने प्रयासों पर दृढ़ता से विश्वास वनाये रखे है ।   सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पल

दिनाँक  26 - 04 - 2024    ।। ॐ सर्गाय सुसंक्षेपाय विस्तराय नमः ।। पल मनुष्य के जीवन के वही बेहतरीन, बहुमूल्य व अविस्मरणीय पल है जो उसने किस व्यक्त्ति  को खुश करने के बजाय इस एहतियात से गुजारे कि किसी व्यक्त्ति को पीड़ा, कष्ट या दुःख ना महसूस हो । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दुनिया

दिनाँक  25 - 04 - 2024    ।। ॐ व्यासाय नमः ।। दुनिया सहज व सरल जीवन आनन्द से यापन करने के लिए हम यह तथ्य समझ लें कि हमारे जन्म से पहले और मृत्यु के बाद दुनिया अपने अस्तित्व को खुबसुरत अन्दाज से बेहतरीन बनाए हुए थी और रहेगी । अतः अपने अस्तित्व या व्यक्त्तित्व पर घमण्ड ना करें और किसी भी प्रकार के अवसाद बचें । सुप्रभात🙏🌹।  आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की। आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक  24 - 04 - 2024    ।। ॐ  विवस्वते सवितामृताय  नमः ।। लक्ष्य  लक्ष्य की राह जब कठिन लगे तो यह समझ लें कि हमारी तैयारी, योग्यता, अनुभव और प्रयास मे कुछ अतिरिक्त गुणवत्ता के साथ सुधार की अभी आवश्यकता है क्योंकि कोई भी लक्ष्य कठिन अवश्य हो सकता है लेकिन असम्भव कभी नही हो सकता । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पहचान

दिनाँक  23 - 04 - 2024    ।। ॐ वसुरादित्याय  नमः ।। पहचान  मनुष्य की किसी परिवार, जाति, धर्म, देश, या स्थान मे जन्म लेने के कारण उसकी प्रथम पहचान स्वतः ही बन जाती है परन्तु संसार मे उसे उसके चरित्र, स्वभाव, विचार व कार्य के अनुसार ही पहचाना या याद किया जाता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुख

दिनाँक  22 - 04 - 2024    ।। ॐ साध्यर्षये नमः ।। सुख सुविधाएं जीवन को सहज सरल व आरामदायक बना कर एकाकी जीवन की ओर अग्रसर करती है  लेकिन मानसिक शांति व सुख नही दे पाती। सन्तोष, आनन्द व शान्ति केवल निस्वार्थ प्रेम, करूणा और दया भाव के आपसी व्यवहार से ही मिलता हैं । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुधार

दिनाँक  21 - 04 - 2024    ।। ॐ अमृतमय गोवॄषेश्र्वराय  नमः ।। सुधार  गलती स्वीकारना लज्जा का विषय नहीं है बल्कि यह मनुष्य की निडरता व प्रगतिशील विचारधारा का प्रमाण है । दुसरे शब्दों में, यह इंगित करता है कि बीते हुए कल की अपेक्षा आज उसकी योग्यता व बुद्धिमता मे सुधार हुआ हैं | सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यवहार

दिनाँक 20 - 04 - 2024    ।। ॐ सूक्ष्मात्मने नमः ।। व्यवहार  जब हम जीवन के सफर मे एक के बाद एक सफलताओ की सीढ़ी चढ़ रहे हो तब कदम - कदम पर मिले हर मनुष्य से सरलता व सहजता से व्यवहार करें क्योंकि यही लोग हमारी प्रतिकूल स्थिति मे हमारा सहयोग करेंगे । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आत्मविश्वासी

दिनाँक 19 - 04 - 2024    ।। ॐ  चराचरात्मने  नमः ।। आत्मविश्वासी शंकालु, भयभीत व असुरक्षित व्यक्त्ति दूसरे को अपने से कमतर आंकने व सिद्ध करने मे व्यस्त रहते है। इसे नजरअंदाज करें क्योंकि आत्मविश्वासी व जीवट व्यक्त्ति ही दुसरे व्यक्त्ति को प्रेरणा व सहयोग देने मे विश्वास करते है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रेम

दिनाँक 18 - 04 - 2024    ।। ॐ धर्मसाधारणो वराय नमः ।। प्रेम हम उसी दिन से जिन्दगी को स्वतः ही सौम्यता, सुन्दरता व सम्पूर्णता से जीना आरम्भ कर देते है जिस दिन से हमारी चेतना मे स्पष्ट रूप से यह भाव जाग्रत हो जाए कि यहाँ देने को भी प्रेम है और पाने को भी प्रेम ही है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विकल्प

दिनाँक 17 - 04 - 2024 राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं    ।। ॐ त्र्यक्षाय नमः ।। विकल्प  सदैव लक्ष्य एक होता है और उसको हासिल करने के लिए विकल्प (मार्ग) अनेक होते है । अतः किसी विकल्प के परिस्थितिवश कारगर सिद्ध ना होने पर हतोत्साहित होने की बजाय निश्चित सफलता के लिए दुसरे अन्य विकल्प का पूर्ण आत्मविश्वास के साथ उपयोग करें । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्राथमिकता

दिनाँक 16 - 04 - 2024    ।। ॐ  सर्वपार्श्र्वमुखाय  नमः ।। प्राथमिकता हम उनके साथ समय जरूर व्यतीत करें जो हमे सदा खुश रखते है परन्तु यह हमेशा ध्यान रखें कि जो हमे देख कर खुश होते उनको हमेशा प्राथमिकता दें और उनके साथ हम भरपूर समय गुजारे तथा उनके सानिध्य का आनन्द लें। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पल

दिनाँक 15 - 04 - 2024    ।। ॐ प्रधानधृते  नमः ।। पल जीवन को सौम्य व मनमोहक बनाए रखने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक पल को उसके निष्क्रिय इतिहास या कड़वी याद बनने से पहले हम उसे ऊर्जावान बनाकर उसके सकारात्मक पहलू का आनन्द लेने मे व्यस्त रहना आरम्भ कर दे । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संघर्ष

दिनाँक 14 - 04 - 2024    ।। ॐ प्रयतात्माने  नमः ।। संघर्ष  अपने अस्तित्व की गरिमा व वाजिब  अधिकारों को हासिल करने के लिए हमे  संघर्ष अवश्य करना चाहिए  परन्तु जो हमारी पहूँच से बाहर  है  उसे प्राप्त करने के लिए हमे लोभ व प्रयास भी नहीं करने चाहिए । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 
दिनाँक 14 - 04 - 2024    ।। ॐ  नमः ।। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ईर्ष्या व प्रेरणा

दिनाँक 13 - 04 - 2024    ।। ॐ परमात्मने  नमः ।। ईर्ष्या व प्रेरणा   जब हम दूसरे की  सफलता को स्वीकार नहीं करते हैं तब हमारे चरित्र मे स्वतः ही ईर्ष्या जैसा नकारात्मक दुर्गण शामिल हो जाता  है इसके विपरीत जब हम दुसरे की सफलता को स्वीकार करते हैं  तो यह हमारे लिए प्रेरणा बन कर हमारे चरित्र मे साकारात्मक दृष्टिकोण को शामिल करती है। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

करूणा

दिनाँक 12 - 04 - 2024    ।। ॐ प्रीतात्मने  नमः ।। करूणा करूणा, दया, वात्सल्य व ममत्व से भरा ह्रदय हमारे व्यक्त्तित्व या अस्तित्व को कमजोर नही बनता बल्कि ये कुटिल व्यक्त्ति के सम्मुख व प्रतिकूल परिस्थिति मे संवेदनशीलता व सहजता से निडर होकर  अपने निर्णय के पक्ष मे अडिग रहने के लिए लगातार प्रेरित करता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आत्मा

दिनाँक 11 - 04 - 2024    ।। ॐ श्र्वेतपिङ्गलाय  नमः ।। आत्मा असमंजस की स्थिति मे, हम जब मस्तिष्क या दिमाग के अनुसार सोचने, बोलने या निर्णय लेने मे अपने आपको अक्षम पाते  है तब हमारी  आत्मा सात्विक, करूणा, विधि-सम्मत व सत्य-मार्ग पर चलने के लिए हमे उचित व व्यावहारिक आदेश देती है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  10 - 04 - 2024    ।। ॐ शत्रुघ्ने  नमः ।। जीवन  प्रगतिशील व गम्भीर मनुष्य का जीवन केवल अपनी योग्यता, शक्त्ति और जीवन के हर पहलू को जानने, बुझने और समझने तक ही सीमित नही होता है बल्कि अपनी शख्सियत मे निरन्तर सुधार करने के प्रयासो से सम्बन्धित होता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

योग्य

दिनाँक  09 - 04 - 2024    ।। ॐ दमनाय  नमः ।। योग्य  शान्त, सौम्य व सन्तुष्ट जीवन जीने के लिए यह समझना जरूरी है कि हम जिसके योग्य है वह हमे मिलके ही रहेगा केवल उसके लिए सार्थक प्रयासों की आवश्यकता होती है ना कि उसे हासिल करने के लिए सदैव चिन्तित रहने  की । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 
दिनाँक 11 - 04 - 2024    ।। ॐ  नमः ।। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्तर

दिनाँक  08 - 04 - 2024    ।। ॐ महाप्रसादाय नमः ।। स्तर  मनुष्य की महानता व व्यक्त्तित्व अतुलनीय स्तर का बन जाता है जब वह सफल होने के बाद स्वयं को उस व्यक्त्ति से बड़ा नही समझता जिसके हाथों को पकड़ कर उसने सफलता की सीढ़ी चढ़ी । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गृहस्थ

दिनाँक  07 - 04 - 2024    ।। ॐ सुमहास्वनाय नमः ।। गृहस्थ  गृहस्थ जीवन मे स्त्री और पुरुष एक दुसरे पूरक या एक दुसरे पर आश्रित अभिन्न अंग होते है परन्तु उनके जीवन जीने की शैली की अवधारणा एक दुसरे के विपरीत होती है। स्त्री पूर्ण आत्मसमर्पण व पुरूष संघर्षमय जीवन यापन कर गृहस्थ के वातावरण को ऊर्जावान बनाये रखते है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सम्भव

दिनाँक  06 - 04 - 2024    ।। ॐ वरेण्याय नमः ।। सम्भव  मनुष्य के लिए कोई भी लक्ष्य, इच्छा, चाहत व सपनो को हासिल करना असम्भव नही है केवल आवश्यकता होती है उसे अन्य सभी कार्यों को छोड़कर लक्ष्य को उचित विकल्प पर पूर्ण आत्मविश्वास से जरूरी लगातार सार्थक प्रयासों व जँनूनी प्राथमिकता देने की । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कार्य

दिनाँक  05 - 04 - 2024    ।। ॐ  वरदाय  नमः ।। कार्य  हमारे द्वारा किया गया कार्य स्वतः ही सार्थक व अर्थपूर्ण स्वरूप ले लेता है जब हमे उससे संतुष्टि, शान्ति व प्रसन्नता की अनुभूति मिलती है फिर चाहे सम्पन्न कार्य के प्रभाव या परिणाम के पक्ष व विपक्ष मे लोग कितनी ही टीका-टिप्पणी या आलोचनाएं करें । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

क्षमता व इच्छा

दिनाँक  04 - 04 - 2024    ।। ॐ वराय वराहाय नमः ।। क्षमता व इच्छा किसी की जिन्दगी को संवारने व सँभालने के लिए ज्ञानी, सुन्दर, धनवान, आकर्षक या महारथी होना आवश्यक नही है सिर्फ हमारे अन्दर उसकी देखभाल, सेवा, सहयोग व हिफाज़त करने की क्षमता व इच्छा का होना अनिवार्य है ।  सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विकल्प

दिनाँक  03 - 04 - 2024    ।। ॐ  उमाधवाय  नमः ।। विकल्प  प्रतिकूल परिस्थितियां, समस्याएं, चुनौतियों आदि सभी जीवन - चक्र के अहम् हिस्से है  इनसे विचलित होने की बजाय इनका सामना मुस्कान के साथ करना ही श्रेयस्कर है क्योंकि सफल जीवन जीने का एकमात्र यही व्यवाहारिक विकल्प है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कुशलता

दिनाँक  02 - 04 - 2024    ।। ॐ जाह्नवीभृते नमः ।। कुशलता व्यवाहारिक कुशलता के लिए यह अनिवार्य है जहाँ तर्कपूर्ण या विधि सम्मत तथ्य भी स्वीकार ना हो वहाँ बहस करना या अपने पक्ष को समझाना व्यर्थ है परन्तु जब कोई बात या विषय हमारी समझ मे आ जाए तब चुप रहना तर्क-वितर्क करने से श्रेयस्कर होता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय