दिनाँक 01 - 05 - 2024 ।। ॐ पक्षाय नमः ।। जीवन मनोहर, सौम्य, ऊर्जावान, सात्विक और बेहतरीन जीवन यापन करने के लिए दो ही जरूरी आधारभूत आवश्यकताएं होती है प्रथम हमारा शरीर स्वस्थ होना ज़रूरी है। द्वितीय हमारी आत्मा और ह्रदय दोनों का शान्त व धैर्यशील होना नितान्त आवश्यक है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय