दिनाँक 01 - 05 - 2025 ।। ॐ परायै गत्यै नमः ।।/ प्रयास जब हमारे प्रयास सिर्फ अपनी शख्सियत को कल से बेहतर बनाने तक सीमित रहती है तब हमारे चारों तरफ ऊर्जावान, सौम्य व ओजस्वी वातावरण स्वतः उत्पन्न हो जाता है जो हमारी प्रगति, विकास व सात्विक आनन्द की राह को प्रशस्त करता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय