दिनाँक 01 - 04 - 2023 ।। ॐ कालाय नमः ।। किसी भी बहस का सबसे बेहतरीन लाभ प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है कि सभी मिलकर इसे टाल दे जिससे आपसी सद्भाव, प्रेम व समन्वय बना रहे और अन्तहीन कटुता, द्वेष व अस्वीकार्य निर्णय तथा परिणाम की स्थिति से सभी बच सकें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय