सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बहस

दिनाँक    01 - 04 - 2023    ।। ॐ  कालाय  नमः ।। किसी भी बहस का सबसे बेहतरीन लाभ प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है कि सभी मिलकर इसे टाल दे जिससे आपसी सद्भाव, प्रेम व समन्वय बना रहे और अन्तहीन कटुता, द्वेष व अस्वीकार्य निर्णय तथा परिणाम की स्थिति से सभी बच सकें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उचित-अनुचित

दिनाँक  31  - 03 - 2023    ।। ॐ कलये नमः ।। अनुचित, अनुचित ही होता है फिर चाहे समाज मे इसका बहुमत हो या सभी व्यक्त्ति इसे कर रहे हो । जो सभी को दुःखी करता है। उचित, उचित ही होता है फिर चाहे यह अल्पमत मे ही क्यों ना हो। अन्त मे यही सत्तासीन होता है।  समाज का मार्गदर्शन करता है और सुखद एहसास देता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अनमोल जीवन

दिनाँक  30 - 03 - 2023    ।। ॐ  नक्तं  नमः ।। राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाये।  जब हम यह  समझने लगते है कि लाखों उलझनों व समस्याओं के बीच जो खुबसुरत और अनमोल अस्तित्व है वो सिर्फ हमारी ज़िन्दगी है तो हमारा जीवन स्वतः ही सुखी, सौम्य, सरल और मधुर हो जाता है  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सौम्य जीवन

दिनाँक   29  - 03 - 2023    ।। ॐ  यज्ञसमाहिताय  नमः ।। सौम्य, मधुर और ऊर्जावान जीवन के लिए यह आवश्यक है कि हम क्रोध करना, दुःखी होना और ज्यादा सोचना बन्द करे बल्कि परिस्थितियो को उसकै अपने मौलिक स्वरूप मे घटित होने दे, सहज रहें और सदैव साकारात्मक सोच बनाए रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सर्वोच्च आसन

दिनाँक   28 - 03 - 2023    ।। ॐ  यज्ञाय  नमः ।। धन-सम्पदा, पद-प्रतिष्ठा, शारिरिक-सुन्दरता या विशिष्ट शैक्षिक-योग्यता व्यक्ति को अस्थायी तौर पर समाजिक मान-सम्मान दिला सकती है जबकि अच्छा व्यवहार और इंसानियत व्यक्ति को स्थायी तौर से स्पष्टता के साथ सर्वोच्च आसन पर आसीन करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक  27 - 03 - 2023    ।। ॐ  आद्याय नमः ।। जब भी हम सम्भव लक्ष्य का पीछा करते है तो सिर्फ हमे योग्यता व निरन्तर उचित प्रयासों की आवश्यकता होती है जबकि असम्भव लक्ष्य को सफलता से प्राप्त करने के लिए हमे इनके अतिरिक्त आत्मविश्वास और जीवटता की भी आवश्यकता होती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आशा

दिनाँक  26 - 03 - 2023    ।। ॐ  त्रासनाय  नमः ।। आशा एक ऐसी अवधारणा या शक्त्ति है जो हमे आत्मविश्वास के साथ एक ओर अतिरिक्त सफल प्रयास के लिए लगातार प्रेरित करती रहती है जिस के परिणामस्वरूप हम सदा अवसाद पूर्ण, बोझिल और नकारात्मक विचारों से दूर रहते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

समस्या

दिनाँक 25 - 03 - 2023    ।। ॐ  द्वादशाय नमः ।। समस्याओं का अपना कोई एक रंग या प्रकृत्ति नही होती है ।  परिस्थितियों या समस्याओ के प्रति हमारा दृष्टिकोण व नज़रिया ही निश्चित करता है कि ये कितनी सरल, आसान, विकट और मुश्किल है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आनन्द

दिनाँक  24 - 03 - 2023    ।। ॐ  स्थिराय  नमः ।। सात्विक व आध्यात्मिक आनन्द और शान्ति की मूल सत्ता हमारे आन्तरिक जगत मे ही स्थित है । उसको हम वहाँ ही ढूढ़ने का प्रयास करें । बाह्य जगत या अन्य किसी कारण से मिलने वाला आनन्द क्षणभंगुर, अस्थायी व हमारा मतिभ्रम ही है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफलता

दिनाँक  23  - 03 - 2023    ।। ॐ  पुष्कारस्थापतये  नमः ।। हमारी लक्ष्य की सफलता की खुशी व आनन्द का अर्थ अपने आप मे तभी पूर्ण रूप से फलित होता है जब इसके परिणाम से हमारे शरीर के रोम-रोम को प्रसन्नता मिलने के साथ-साथ हमे मानसिक आध्यात्मिक व सात्विक शान्ति मिलती है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यवहार

दिनाँक    22 - 03 - 2023    ।। ॐ भावाय नमः ।।  चैत्र नवरात्री व  नववर्ष विक्रमी सँवत 2080 की हार्दिक शुभकामनायें व्यवाहारिक कुशलता के लिए यह अति आवश्यक है कि हम प्रत्येक व्यक्त्ति के अस्तित्व को उसकी अपनी वास्तविक मानसिकता व योग्यता के साथ स्वीकार करे और उसे अपने जीवन मे अहमियत भी उसके व्यक्तित्व के अनुसार दें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

समय

दिनाँक   21 - 03 - 2023    ।। ॐ  नन्दिकराय  नमः ।। समय सर्वथा गतिमान, चलायमान व परिवर्तनशील है यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसमे उपस्थित प्रत्येक पल की सुन्दरता व सौम्यता का आनन्द लेते हैं या इन स्वर्णिम पलों को अपनी बोझिल उलझनों मे समाप्त करतें है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सम्बन्ध-विच्छेद

दिनाँक  20  - 03 - 2023    ।। ॐ नाभये नमः ।। जब अपनों से तिरस्कार और अपमान बार-बार मिले तो उनके द्वारा कहे गये शब्दों की गहनता, सूक्ष्मता व विस्तृता के विषय पर कोई सोच-विचार या विवाद करने से बेहतर है कि हम उनसे सदा के लिए सम्बन्ध-विच्छेद कर लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सम्बन्ध

दिनाँक   19 - 03 - 2023    ।। ॐ कञचनच्छवये   नमः ।। सम्बन्ध एक ऐसा मौखिक दस्तावेज है जिसमे दोनों पक्षों की शिक्षा, उम्र, पद-प्रतिष्ठा, अनुभव, योग्यता व धन-सम्पदा के स्तर मे बहूत असमानताएं हो सकती है परन्तु एक दुसरे के प्रति विश्वास, त्याग, प्यार व समर्पण भाव का स्तर सदैव एक समान रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निर्णय व प्रयास

दिनाँक    18 - 03 - 2023    ।। ॐ  कनकाय  नमः ।। हमारे निर्णय व प्रयासों की सफलता ही हमारे स्वास्थ्य, धन-सम्पदा, पद-प्रतिष्ठा, प्रगति, योग्यता, स्वभाव व दृष्टिकोण के प्रत्येक पहलु की विशालता व सूक्ष्मता को पूर्ण रूप से परिभाषित या निर्धारित करती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अतिरिक्त प्रयास

दिनाँक    17 - 03 - 2023    ।। ॐ  सर्वाय  नमः ।। यदि जीवन मे कुछ ऐसा अतिरिक्त चाहते है जो हमारे पास नही है तो उसके लिए यह आवश्यक हो जाता है कि हम अपनी कार्य-योजना मे उन अतिरिक्त प्रयासों को भी अवश्य शामिल करें जो हमने पहले ना किये हों । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुधार

दिनाँक  ।6  - 03 - 2023    ।। ॐ  प्रियाय  नमः ।। व्यक्तित्व मे सुधार की प्रक्रिया के लिए यह आवश्यक है  जब भी हमे दुसरों मे अवगुण ही अवगुण दिखाई दे तब हमे स्वीकार करना चाहिए कि हमारे  अन्दर किस गलत विचार या अवधारणा ने स्थायी निवास बना लिया है उसको ईमानदारी से ढूंढ कर स्वयम मे सुधार करे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मर्यादा

दिनाँक    15 - 03 - 2023    ।। ॐ  उपकाराय  नमः ।। मनुष्य की व्यवाहारिक कुशलता का सर्वोच्च स्तर तभी निखरता है जब वह अपनी सीमा या मर्यादा का ध्यान दोनो समय मे पूर्ण दक्षता से अनुपालन करे जब पैसों की कमी हो तो खर्च करने मे और विषय-वस्तु के ज्ञान मे कमी हो तो चर्चा करने मे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बुद्धि

दिनाँक  14 - 03 - 2023    ।। ॐ सुदर्शनाय नमः ।। कमजोर बुद्धि व दिमाग के व्यक्ति केवल व्यक्तियों के विषय मे ही चर्चा करते है और औसत दर्जे के व्यक्ति सिर्फ घटनाओं के विषय मे बहस करते है जबकि बुद्धिमान, योग्य व प्रभावशाली व्यक्ति विचारों के साकारात्मक और नकारात्मक पक्ष मे चिन्तन और मनन् करके भविष्य के लिए नितियों या निर्णयों पर विचार विमर्श करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

महान

दिनाँक  13  - 03 - 2023    ।। ॐ  अभिगम्याय  नमः ।। यह हो सकता है कि हम इतने महान या योग्य ना हो कि हम कोई बड़ा काम कर सके परन्तु यह सम्भव है कि अहम, उपयोगी या बड़े कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न करके भविष्य मे हम अवश्य महान बन सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रसन्नता

दिनाँक  12 - 03 - 2023    ।। ॐ  प्रसादाय  नमः ।। हम सदा प्रसन्न रहना चाहते है तो अबोध बालक की तरह बिना किसी विशेष कारण के खुश रहना सीखे। यदि हमारी खुशी के पीछे कोई घटना या कारण निहित है तो यह निकट भविष्य में किसी दुःख को भी आमंत्रित कर सकता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सार्थक विकल्प

दिनाँक   11 - 03 - 2023    ।। ॐ  अमोघार्थाय  नमः ।। मुश्किल व कठिन परिस्थितयों का सामना इसलिए नही करना पड़ता कि हमारे प्रयासों मे कमी है बल्कि कभी-कभी उचित विकल्प को अपनाने के बाद भी प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो ही जाती है। धैर्य रखें, हमारे सार्थक प्रयास व उचित विकल्प अनुकूल परिणाम ही लाते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शान्ति व प्रगति

दिनाँक   10  - 03 - 2023    ।। ॐ  जङ्गमाय  नमः ।। मानसिक शान्ति व प्रगति का चरमोत्कर्ष केवल साकारात्मक व उपयुक्त्त विचार से ही हासिल नही होता है। बल्कि इसके लिए जरूरी एहसास एवम पर्याप्त प्रयासों की निरन्तर व लयबद्ध श्रृखंला की कड़ी की नितान्त आवश्यकता होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

दुर्लभ संयोग

दिनाँक    09 - 03 - 2023    ।। ॐ  प्रकाशाय नमः ।। कभी भी अपने साधारण, सच्चाई व सादगी से भरे जीवन पर संकोच, शर्म व लज्जा महसूस ना करे क्योंकि वर्तमान युग के भोग-विलास व झूठ के वातावरण मे ऐसा उत्कृष्ट व गौरवशाली जीवन का होना बहुत दुर्लभ संयोग है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आँकलन

दिनाँक   08 - 03 - 2023    ।। ॐ  गुह्याय नमः ।। हर्ष, खुशी, प्यार, उमंगों व मस्ती के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाये।  जीवन को सफल, सौम्य, मजबूत, स्थायी व सरल बनाने वाले सम्बन्धो का आँकलन व मुल्यांकन धन, लाभ व उपयोग के प्रचलित मानको के आधार पर नही किया जाता है बल्कि उनके निःस्वार्थ सहयोग व त्याग को बेशकीमती सम्पत्ति के रूप मे स्वीकार किया जाता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अर्थ-पूर्ण जीवन

दिनाँक    07 - 03 - 2023    ।। ॐ  युजःपादभुजाय नमः ।। हर्ष, खुशी, प्यार, उमंगों व मस्ती के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाये।  हमारा जीवन स्वतः ही सरल, सार्थक व अर्थपूर्ण बन जाता है सिर्फ  हमारे विचार विशुद्ध रूप से साकारात्मक व व्यवहारिक   होने चाहिए फिर चाहे हमारी  कार्यात्मक शैली या लक्ष्यों की प्रकृति किसी भी स्तर की हो। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मान-सम्मान

दिनाँक   06 - 03 - 2023    ।। ॐ  ऋक्सहस्त्रामितेक्षणाय  नमः ।। हमेशा कभी भी यह सम्भव नही हो सकता कि हम सभी एक दुसरे के विचार, मत, व दृष्टिकोण से शत-प्रतिशत सहमत हो परन्तु हम यह सदैव निश्चित कर सकते हैं कि एक-दुसरे का मान-सम्मान व आदर हमारे ह्रदय मे पूर्ण रूप से यथावत बना रहे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आत्म-परिचय

दिनाँक   05 - 03 - 2023    ।। ॐ  सामास्याय नमः ।। जितनी जल्दी हम स्वयं के विषय मे जान लेते है उतनी शीघ्रता से हमारी अनावश्यक अपेक्षाएं व इच्छाएं स्वतः ही समाप्त हो जाती है जो हमारे  जीवन से बैचनी, उग्रता, उदण्डता, अवसाद, नाट्यता व ईष्या को ख़त्म कर देती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

महान

दिनाँक  04 - 03 - 2023    ।। ॐ  अथर्वशीर्षाय नमः ।। यह हो सकता है कि हम इतने समर्थ व महान ना हो कि हम किसी कार्य को आरम्भ कर सकें परन्तु महान, बड़ा या समर्थ बनने के लिए हम कभी भी अपनी सार्थक कोशिश की शुरूआत तो कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गलती

दिनाँक   03  - 03 - 2023    ।। ॐ   देवाधिपतये  नमः ।। गलती को हमारी-आपकी के रूप मे कभी भी ना ले बल्कि इसे गलती के रूप मे ही स्वीकारें जो हमारी सुधार करने की प्रवृत्ति को जागृत करता है । मेरी गलती का बोध अपराध भाव लाता है जो अवसाद पैदा करता है जबकि आप की गलती का भाव क्रोध लाता है जो पतन को निश्चित करता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कार्य का परिणाम

दिनाँक  02 - 03 - 2023    ।। ॐ  मेरूधाम्ने  नमः ।। जब भी हम कुछ भी करने का निर्णय लें तो यह एहतियात सदैव रखें कि कार्य का  परिणाम हमारी आत्म सन्तुष्टि , मानसिक शान्ति और चेहरे की प्रसन्नता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना डाले अर्थात हम कार्य की सफलता व असफलता को स्वीकारें और उसका स्वाभाविक आनन्द भी लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय