दिनाँक 01 - 02 - 2024 ।। ॐ मन्थानाय बहुलवायवे नमः ।। सलाह हमारे माता-पिता, हितैषी व मित्र हमे कठिन परिस्थितियो के दौरान समस्याओ को सुलझाने के लिए आवश्यकतानुसार उचित सलाह व अनुकूल विकल्प समझा व सुझा सकते है परन्तु उनकी सलाह को कार्यविन्त करना हमारे चरित्र पर ही निर्भर करता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय