सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सलाह

दिनाँक  01 - 02 - 2024    ।। ॐ मन्थानाय बहुलवायवे नमः ।। सलाह हमारे माता-पिता, हितैषी व मित्र हमे कठिन परिस्थितियो के दौरान समस्याओ को सुलझाने के लिए आवश्यकतानुसार उचित सलाह व अनुकूल विकल्प समझा व सुझा सकते है परन्तु उनकी सलाह को कार्यविन्त करना हमारे चरित्र पर ही निर्भर करता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

वक्त्त

दिनाँक  31 - 01 - 2024    ।। ॐ सर्वकर्मणां उत्थानाय नमः ।। वक्त्त बुरे वक्त्त मे यदि हमने अपनी साकारात्मक सोच, मानसिक सन्तुलन व धैर्य पर नियंत्रण बनाए रखा हुआ है तो यह निश्चित है कि भविष्य मे सफलताओ के साथ सभी परिस्थितियां हमारे अनुकूल ही होगी । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पथिक

दिनाँक  30 - 01 - 2024    ।। ॐ गन्धपालिने भगवते नमः ।। पथिक  यदि हम आध्यात्मिक व आत्मिक शान्ति के पथ के अनुशासित पथिक है तो हमारे सभी प्रयासों मे उदारता व समाजिक समरसता के सिद्धांतों का समावेश स्वतः ही हो जाता है जो ऊर्जावान व सौम्य वातावरण को उत्पन्न करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पर्याप्त

दिनाँक  29 - 01 - 2024    ।। ॐ महाधनुषे नमः ।। पर्याप्त  सुन्दर, सौम्य, शान्त व सन्तुष्ट जीवन जीने के लिए यह स्वीकार करना बहुत ज़रुरी है कि जो कुछ भी हमारे पास उपलब्ध है वो ही हमारे जीवन के लिए पर्याप्त है वही हमे सदैव ऊर्जावान व सकारात्मक बनाये रखेगा । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

क्रोध

दिनाँक  28 - 01 - 2024    ।। ॐ सुगन्धाराय नमः ।। क्रोध मानसिक शान्ति व व्यवाहारिक निपुणता हासिल करने के लिए क्रोध पर नियंत्रण करना आवश्यक है क्योंकि यह एक ऐसा अवगुण है जिसमे मे फंसते व उलझते भी हम ही है और अन्त मे पछताते व पिछड़ते भी हम ही है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विश्वास

दिनाँक  27 - 01 - 2024    ।। ॐ सुखाजाताय नमः ।। विश्वास  आपसी विश्वास ही सम्बन्धों की आत्मा है क्योंकि विश्वास हो तो ख़ामोशी व अनकहे शब्दों के संवाद को भी परिस्थिति की आवश्यकतानुसार समझा जाता है जबकि अविश्वास की स्थिति मे तर्कों व तथ्यों पर आधारित संवाद पर संशय बना रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सम्बन्ध

दिनाँक  26 - 01 - 2024    ।। ॐ निवेदनाय नमः ।। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये सम्बन्ध  विभिन्न परिस्थितयों मे दुसरो  के साथ  किए गये परिपक्व समझोतों व आवश्यक तालमेल ही हमारे मजबूत सम्बन्धों का मुल आधार है। इसके ज़रूरी है कि जब कोई हमारा साथ चाहें तो हम ईमानदारी से तालमेल बनाए और जब हम किसी का साथ चाहें तो हम निःस्वार्थ समझोता करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अन्तर

दिनाँक  25 - 01 - 2024    ।। ॐ सहाय नमः ।। अन्तर  सफल और असफल व्यक्त्ति दोनों ही साहसी व ज्ञानी तो हो सकते है परन्तु प्रतिकूल परिस्थिति मे मानसिक सन्तुलन के साथ उनकी कर्मठता और कुछ भी कर गुजरने की उनकी इच्छा शक्त्ति के बीच मे स्तर मे बड़ा अन्तर होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रभाव

दिनाँक  24 - 01 - 2024    ।। ॐ सर्वयुधाय नमः ।। प्रभाव  जीवन चक्र मे वर्तमान व विगत की असफलताओ, दुःख, आलोचनाओं और सुखद भविष्य के लिए गये सभी तनावों का कुछ अवधि के पश्चात कुछ भी प्रभाव नही रहता है । अतः निर्लिप्त भाव व तनाव मुक्त्त होकर परिस्थितियों से व्यवहार करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  23 - 01 - 2024    ।। ॐ शराय नमः ।। जीवन  शान्त, सौम्य, सहज और सन्तुष्ट जीवन जीने के लिए ज्यादा खर्चा या मेहनत करनी पड़ती परन्तु अपनी सम्पन्नता और वैभव का दिखावा करने पर अवसाद, बैचेनी, व्यस्त, उद्विग्नता और कशमकश से भरी ज़िन्दगी को आमन्त्रित कर देते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

रिश्ता

दिनाँक  22 - 01 - 2024    ।। ॐ सुमुखाय नमः ।। रिश्ता हर रिश्ता खास, सौम्य, मधुर , मजबूत और अच्छा बन सकता है यदि उसमे आवश्यकतानुसार एक हल्की मोहक सी हंसी मुस्कराहट और एक ईमानदारी से दबी आवाज मे मांगी गई मुआफी शामिल हो जाये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफलता

दिनाँक  21 - 01 - 2024    ।। ॐ विसर्गाय नमः ।। सफलता कुछ भी नामुमकिन नही है क्योंकि प्रत्येक मनुष्य अपनी योग्यता व सामर्थ्य के अनुसार अपने लक्ष्य हासिल करता है। वह असफल तभी होता है जब वह दसरे के साथ अपनी तुलना करना आरम्भ कर देता है । अतः तुलना करने की बजाय अपनी योग्यता मे वृद्धि करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सत्य व असत्य

दिनाँक  20 - 01 - 2024    ।। ॐ विन्दवे नमः ।। सत्य व असत्य  सत्य आरम्भ मे कष्टदायक हो सकता है परन्तु कुछ समय पश्चात इसी की परिणति शास्वत आनन्द देती है। असत्य आरम्भ मे काल्पनिक आनन्द देता है परन्तु अन्त मे इसका प्रभाव कष्टदायक ही होता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संवाद

दिनाँक 19 - 01 - 2024    ।। ॐ  जटाधराय  नमः ।। संवाद  चिन्ता अपने आप से किया हुआ ऐसा लगातार संवाद है जिसमे हम कुछ भी बदलने की स्थिति मे नही होते है जबकि प्रभु से प्रार्थना या आध्यात्म मे किया गया संवाद हमे परिस्थिति को बदलने के लिए ऊर्जा, शक्त्ति और आत्मविश्वास देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सपने

दिनाँक 18 - 01 - 2024    ।। ॐ मणिविद्धाय नमः ।। सपने भविष्य के सपने देखने और उनको हासिल करने की वास्तविकता से हमे बैचेन होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यह विश्वास सदैव बनाए रखें कि जब सपने देख सकते है तो उसे हकीकत मे हम हासिल भी कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

साकारात्मक

दिनाँक 17 - 01 - 2024    ।। ॐ  विषण्णाङ्गाय   नमः ।। साकारात्मक  साकारात्मक सोच व विचार समस्या के हल करने के अदृश्य विकल्पों की अस्तित्व को महसूस करा सकती है। जो असम्भव, नामुमकिन या कठिन लक्ष्य को सहजता से हासिल करने की सम्भावना को बढ़ा देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शिखर

दिनाँक 16 - 01 - 2024    ।। ॐ त्रिलोचनाय नमः ।। शिखर  कामयाबी के सर्वोत्तम शिखर पर पहुंचना आसान तो हो सकता है परंतु हमेशा उस शिखर पर सदैव बना रहना कठिन होता है क्योंकि इसके लिए मनुष्य को अतिरिक्त सार्थक नीति, अच्छी नियत और योग्य कार्यशैली का लगातार पालन करना ज़रूरी होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्त्तित्व

दिनाँक 15 - 01 - 2024    ।। ॐ सफलोदयाय नमः ।। व्यक्त्तित्व  लोकप्रिय व प्रसिद्ध व्यक्त्तित्व बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि मनुष्य अपने व्यवहार मे सत्यनिष्ठ विचार के मौलिक सिद्धांत का समावेश सदैव बनाए रखे क्योंकि  एक बार किया गया असत्य व्यवहार उसके व्यक्त्तित्व और पूर्व की सभी बातों पर प्रश्नचिन्ह लगा देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीत

दिनाँक 14 - 01 - 2024    ।। ॐ त्रियुगाय नमः ।। जीत  जब कोई हमारी खुशी, मान-सम्मान और तरक्की के लिए अपनी निश्चित जीत की सम्भावना के पश्चात हमसे अपनी हार स्वीकार कर ले तो फिर हम समझ लें कि उससे भविष्य मे भी हम कभी जीत नहीं पायेंगे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सौम्य जीवन

दिनाँक  13 - 01 - 2024    ।। ॐ विस्ताराय लवणाय कूपाय नमः ।। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाये।  सौम्य जीवन  जीवन शान्त, सौम्य व आनन्दित बना रहा सकता है  यदि मनुष्य अपनी निन्दा व प्रशंसा दोनो ही स्थितियों मे अपनी प्रतिक्रिया सहज व संयत  होकर बिना किसी पूर्वाग्रह के निर्लिप्त भाव से सरलता से दे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिपक्वता

दिनाँक 12 - 01 - 2024    ।। ॐ शशिनेहरसुलोचनाय  नमः ।। परिपक्वता व्यवाहारिक कुशलता मे परिपक्वता का चरम् शिखर मनुष्य को तभी हासिल होता है जब वह यह समझ जाए कि उसे किन परिस्थितियों मे महामूर्ख का चरित्र निभाना है और कब दुसरे व्यक्त्ति की महानता को स्वीकार करने का अभिनय करना है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आधार

दिनाँक  11 - 01 - 2024    ।। ॐ  महामालाय  नमः ।। आधार  अपने आप को ऊर्जावान बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि अपने जीवन से हम पराजय शब्द को पूरी तरह से हटा दें क्योंकि प्रत्येक पराजय हमे एक अनुभव व सीख को जन्म देती है जो हमारी जीत के जश्न का आधार बनती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ज़हर

दिनाँक  10 - 01 - 2024    ।। ॐ  बहुमालाय  नमः ।। ज़हर  ताकत, अभिमान, भुख, लालच, धन, आलस, महत्वाकांक्षा, प्रेम या ईर्ष्या जैसी हर चीज़ आवश्यकता से अधिक होने पर मनुष्य के लिए ज़हर के समान है जो मनुष्य के अस्तित्व को मृत्यु तुल्य, महत्वहीन या दयनीय बना देती है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कड़वा सच

दिनाँक  09 - 01 - 2024    ।। ॐ  अचलोपमाय  नमः ।। कड़वा सच ये जीवन का कड़वा सच है कि मनुष्य इस नश्वर जीवन मे बेशुमार ग़लतफ़हमियों, उम्मीदों, विश्वास, बेचैनियों व भरोसे के साथ अपनी ज़िन्दगी को ढोता रहता है कि जो कुछ उसके पास भौतिक सम्पदा, शक्त्ति और सम्पन्नता है वह सदा उसकी ही रहेगी । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अजेय व्यक्त्ति

दिनाँक  08 - 01 - 2024    ।। ॐ  पण्डितायाय  नमः ।। अजेय व्यक्त्ति  निःस्वार्थ प्रेम व सामायिक हास-परिहास करने का स्वभाव ही व्यक्त्ति को प्रतिकूल परिस्थितियों मे उसे बचाता है। यदि दोनो मे से एक गुण उसके पास है तो वह सुखी व्यक्त्ति है और यदि दोनो ही उसके पास है तो वह अजेय व्यक्त्ति है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक 07 - 01 - 2024    ।। ॐ  पादाय  नमः ।। जीवन  प्रसन्न, सौम्य, सात्विक व सन्तुष्ट जीवन व्यतीत करने का एकमात्र ही मूल मन्त्र है कि मनुष्य अपनी सामर्थ्य के अनुसार निःस्वार्थ भाव से जितना हो सके सभी प्रकार से सभी व्यक्त्तियों के लिए अच्छे कार्य करें और उनकी सहायता करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विजय

दिनाँक  06 - 01 - 2024    ।। ॐ  न्यायनिर्वपणाय  नमः ।। विजय हमारी लक्ष्य पर विजय उसी वक्त्त सुनिश्चित हो जाती है जब हम प्रतिकूल परिस्थिति मे उचित समय व अवसर की प्रतीक्षा धैर्य से करते है तथा प्राप्त अवसर को सफलतापूर्वक कार्यविन्त का निष्ठापूर्वक प्रयास करते हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कहना

दिनाँक  05 - 01 - 2024    ।। ॐ  वधाय  नमः ।। कहना विषय वस्तु का ज्ञान हमे यह बताता है हमे क्या कहना है और  कुशलता यह निश्चित करती है कि कैसे कहना है लेकिन स्वभाव यह निर्धारित करता है किस सीमा तक कहना है परन्तु बुद्धिमता यह निर्देशित करती है कि क्या कहना है या नहीं कहना है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफलता

दिनाँक  04 - 01 - 2024    ।। ॐ महानागहनाय नमः ।। सफलता ज़िन्दगी किसी से कभी भी निश्चित सफलता का वचन या वादा नही करती बल्कि ज़िन्दगी तो केवल सभी को अनुकूल सम्भावनाओ, विकल्पों और अवसरों को सफलता मे परिवर्तित करने का कीमती मौका देती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अच्छाई

दिनाँक  03 - 01 - 2024    ।। ॐ  महारूपाय  नमः ।। अच्छाई  जब भी हम दुसरे के अन्दर कोई अच्छाई ढूँढते है तब अपरोक्ष रूप से हम अपने व्यक्त्तित्व से बात करते है, उसे सँवारते है, उसको सुधारते है और अपने आप को जानने व समझने का प्रयास भी करते है । जो हमे आध्यात्म व सात्विक जीवन की ओर धीरे-धीरे अग्रसर करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संवाद

दिनाँक  02 - 01 - 2024    ।। ॐ  युगरूपाय   नमः ।। संवाद  व्यवाहारिक संवाद मे परिपक्वता व कुशलता के लिए आवश्यक है कि हम लोगो की सराहना दिल से करें और हस्तक्षेप दिमाग से करें जबकि समीक्षा करते वक्त्त विवेक का इस्तेमाल करे अन्यथा अर्थपूर्ण मौन व खामोशी से अपनी प्रतिक्रिया देना बेहतर ही समझे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय