सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्वास

दिनाँक 25 - 08 - 2025 ।। ॐ  उन्मत्तवेषच्छन्नाय  नमः ।। 36 विश्वास  हमे केवल अपनी शक्त्ति व योग्यता पर विश्वास होना चाहिए क्योंकि यही विश्वास विपरीत से विपरीत परिस्थिति मे लक्ष्य पर अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करने का प्रमुख आधार बनता है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

नियन्त्रण

दिनाँक 24 - 08 - 2025 ।। ॐ  भूतभावनाय  नमः ।। 35 नियन्त्रण  हम जब आवेश या गुस्से मे होते है तब हम परिस्थिति के सूक्ष्म से सुक्ष्म भाव को भी समझ नही पाते है इसके विपरीत जब हमारा चित्त शान्त होता है तो विपरीत परिस्थिति के सभी पहलूओ को सहजता से समझकर उचित प्रतिक्रया द्वारा आसनी से परिस्थिति को नियन्त्रित कर लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

मष्तिष्क

दिनाँक 23 - 08 - 2025 ।। ॐ  तपस्विने  नमः ।। 34 मष्तिष्क  अपने मष्तिष्क को नियंत्रित करने की तुलना मे दुसरों को नियंत्रित करना ज्यादा सरल है परन्तु यह रोचक तथ्य है कि बुद्धिमान व्यक्त्ति धैर्य व अनुशासन के द्वारा मष्तिष्क को सहजता से नियंत्रित कर सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

ज़िन्दगी

दिनाँक  22 - 08 - 2025 ।। ॐ  महाकर्मणे  नमः ।। 33 ज़िन्दगी  ज़िन्दगी कभी भी सरल व सहज नही होती है परन्तु इसे हम आसानी से कुछ आवश्यक चीजों व अपेक्षाओ के साथ समझौता करके और कुछ परिस्थितियों को स्वीकार करके ज़िन्दगी को खुबसुरत व सौम्य बना सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

स्तर

दिनाँक 21 - 08 - 2025 ।। ॐ  अभिवाद्याय  नमः ।। 32 स्तर  हमारे द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण व प्रतिक्रिया ही हमारी योग्यता व बुद्धिमता के स्तर को स्पष्ट कर देते है जबकि हमारे द्वारा की गई जिज्ञासाऐ व प्रश्न हमारे दृष्टिकोण, विचार व सोच के स्तर का आभाष दे देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सौम्यता

दिनाँक  20  - 08 - 2025 ।। ॐ  अर्दनाय  नमः ।। 31 सौम्यता जीवन की सौम्यता व व्यक्त्तित्व मे निखार उसी समय से होना आरम्भ हो जाता है जब लोगो की टीका-टिप्पणी व उपेक्षा को नजरअन्दाज करते हुए अपने विचार, दृष्टिकोण, निर्णय व सकारात्मक कार्यो के साथ दृढ़ता से खड़ा होना आरम्भ कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

परिस्थितियां

दिनाँक   19 - 08 - 2025 ।।  ॐ  गोचराय  नमः  ।। 30 परिस्थितियां ज़िन्दगी हमारी अनुकूल और सहज परिस्थितियो का इन्तजार नही करती है बल्कि उत्तरदायित्वो व जिम्मेदारियो का निर्वहन करने तथा ऊर्जावान जीवन के निर्माण के लिए परिस्थितियाँ हर पल हमसे मुस्तैद या तैयार रहने की अपेक्षा लगातार करती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

दिनाँक  18 - 08 - 2025 ।। ॐ  खचराय  नमः ।।  29 जीवन  सौम्य  और आनन्दमय जीवन को किसी भी प्रकार के असम्भव लक्ष्यो या मंजिलो पर विजय हासिल करके प्राप्त नही किया जा सकता है बल्कि  इसको जीवन के छोटे - छोटे पहलूओ का आनन्द लेकर ही प्राप्त किया जा सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

मोह

दिनाँक 17 - 08 - 2025 ।। ॐ भगवते नमः ।। 28 मोह  यदि हम निर्लिप्त भाव से जीवन का अर्थपूर्ण आनन्द लेना चाहते है तो हम अपने आपको इतना व्यवस्थित, संयमित व प्रशिक्षित अवश्य करें कि उन सभी वस्तुओ का मोह हमे प्रभावित ना कर सके जिनके खोने का डर हमे उम्र भर सताये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

उम्र

दिनाँक  16 - 08 - 2025    ।। ॐ श्मसानवासिने नमः ।। 27 उम्र पावन पर्व कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । जीवन की मुश्किल से मुश्किल घड़ी मे भी हँसने के कारण ढूंढने चाहिए इससे हो सकता है कि हमारे जीवन की उम्र बढ़े या ना बढ़े परन्तु आनन्दमय व अर्थपूर्ण जीवन की उम्र अवश्य बढ़ जाती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

अनुभव

दिनाँक 15 - 08 - 2025    ।। ॐ  शाश्वताय  नमः ।। 25 अनुभव 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं विपरीत परिस्थितियो को अपने अनुकूल नही बना सकते तो हमे इससे घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं क्योंकि यह परिस्थित भी हमे कुछ चीजों को नजरअन्दाज करने या विपरीत पलों को सहजता से गुजारने का अनुभव देता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सीखना

दिनाँक 14 - 08 - 2025    ।। ॐ नियताय नमः ।।  24 सीखना विपरीत परिस्थिति मे कुछ नया सीखने की प्रवृत्ति स्वतः ही आरम्भ हो जाती है जब हम यह समझने लगे कि अब स्थिति हमारे नियन्त्रण मे नही रही परन्तु पूर्ण विश्वास के साथ नये-नये विकल्पो व अनुभवो के प्रयोग द्वारा जब हम स्थिति पर काबू पाना आरम्भ कर देते  है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

व्यवहार

दिनाँक  13 - 08 - 2025    ।। ॐ  निवृत्तये  नमः ।। 23 व्यवहार  आपसी सम्बन्धों मे विश्वसनीयता या स्पष्टता का यह अर्थ नही है कि हम सभी उसी तरह व्यवहार करें जो दुसरा पक्ष चाहाता हो बल्कि इसका अर्थ यह है कि जो दुसरे के लिए ऊचित हो हम वह ही व्यवहार करें  ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

साहस

दिनाँक 12 - 08 - 2025    ।। ॐ प्रवृत्तये नमः ।। 22 साहस हम स्वयम ही ऊर्जावान, प्रसन्न व शान्त जीवन की कल्पना को साकार रूप दे सकते है यदि हम इतना साहस व धैर्य रखे कि जिन परिस्थितयो को हम अपने अनुकूल नही बना सकते उसे नजरअंदाज कर सकें तथा अनुकूल समय इन्तजार करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

खुशी

            दिनाँक 11 - 08 - 2025    ।। ॐ प्रभवे नमः ।। 21 खुशी मनुष्य को असीमित इच्छाओ को पूरा करने से ना तो खुशी मिलती और ना ही मानसिक शान्ति मिलती है बल्कि अधिकतर उसे प्रसन्नता व शान्ति तो अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थिति के छोटे - छोटे पलो के सकारात्मक पक्ष का आनन्द लेने से ही प्राप्त हो जाती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

प्रतियोगिता

दिनाँक   10 - 08 - 2025    ।। ॐ  सर्वभूतहराय नमः ।। 20 प्रतियोगिता जब भी मनुष्य की प्रतियोगिता स्वयम से खुद को बेहतर से बेहतर बनाने की हो जाती है तब उसके चारो ओर वातावरण मे उपस्थित प्रत्येक वस्तु और परिस्थिति की प्रतिक्रिया भी उसके अनुकूल व पक्ष मे होना आरम्भ हो जाती है जिसके परिणाम सुखद होते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

व्यक्त्ति

दिनाँक  09 - 08 - 2025    ।। ॐ हरिणाक्षाय नमः ।। 19 व्यक्त्ति  दुसरों को खुश रखने, दयालु दिखने व आलोचना से बचने के लिए अपने निर्णय व विचार बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रगतिशील समाज को औसत दर्जे की व्यक्त्ति नही बल्कि निर्भीक, ऊर्जावान व कर्मनिष्ठ व्यक्त्ति की आवश्यकता होती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सरल जीवन

दिनाँक  08 - 08 - 2025    ।। ॐ हराय नमः ।। 18 सरल जीवन  यह बहुत ही दार्शनिक कथन है कि मनुष्य खुशियों से भरा सौम्य जीवन सरलता से यापन कर सकता है यदि मनुष्य यह समझ ले कि खुशियां तो आसानी से हासिल की जा सकती है । इसके लिए उसे केवल सरल होना ही अति आवश्यक है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सामंजस्य

दिनाँक 07 - 08 - 2025    ।। ॐ सर्वभावनाय नमः ।। 17 सामंजस्य  जीवन की परिस्थितियो के प्रति हमारे लापरवाह रवैए के कारण ही अधिकतर हमारे अन्दर उद्विग्नता व तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है ना कि परिस्थितियों की मूल प्रकृत्ति के कारण । अतः सदैव परिस्थितियो व अपनी प्रतिक्रिया के बीच गम्भीर व उचित सामंजस्य स्थापित करें ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

कमी

दिनाँक     06 - 08 - 2025    ।। ॐ  सर्वाङ्गाय  नमः ।। 16 कमी हम एकाकी, नीरस व अवसादग्रस्त जीवन से बचने के लिए जरूरी है कि कुछ कमियों के कारण कभी भी किसी से रिश्ता खत्म ना करें क्योंकि कोई व्यक्त्ति पूर्ण व  सही नहीं है । सिर्फ स्नेहशील व मित्रवत व्यवहार को ही प्राथमिकता दें क्योंकि यही व्यवहार पूर्णता से बड़ा साबित होता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

उत्तरदायी

दिनाँक   05 - 08 - 2025    ।। ॐ शिखण्डिने नमः ।। 15 उत्तरदायी हम सदैव अपने अनुसार विचारों व दृष्टिकोण को अपनाने तथा निर्णयों लेने के लिए स्वतंत्र है परन्तु यह भी स्वीकार करें कि इनसे मिलने वाले सभी प्रकार के परिणामों के लिए भी हम स्वयम ही उत्तरदायी व जिम्मेदार होंगे । अतः सोच समझकर ही कदम उठाये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

कटुता

दिनाँक 04 - 08 - 2025    ।। ॐ चर्मिणै नमः ।। 14 कटुता हमारी किसी के विचारो के प्रति कटुता स्वतः ही खत्म हो जाती है जब हम यह समझ लेते है कि अपने विचारो को बदलने मे हमे कड़े अनुशासन, परिश्रम व तप की जरूरत पड़ती है तो दुसरा व्यक्त्ति  भी अपने विचार सरलता से नही बदला सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

अवसर

दिनाँक 03 - 08 - 2025    ।। ॐ जटिने नमः ।। 13 अवसर यह व्यावहारिक सत्य है कि हम जितना स्पष्ट रूप से दुसरो के समक्ष अपनी निजी भावना, ज़ज्बात और एहसास को साझा करते है उससे भी अधिक लोग इसी जानकारी के तथ्यों के आधार पर हमे दुःख, पीड़ा व कष्ट देने के लिए अनेक अवसर ढूँढ लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

अस्तित्व

दिनाँक   02 - 08 - 2025    ।।  ॐ भवाय  नमः ।। 12 अस्तित्व  हम परिस्थितिवश या अपने उत्तरदायित्वो को निर्वाह करने के लिए प्रत्येक दिन किसी ना किसी व्यक्त्ति को खुश करने मे व्यस्त रहते है । परन्त यह कभी भी ना भूलें कि हमारा अस्तित्व भी किसी ना किसी व्यक्त्ति की परिभाषा मे शामिल है । इसलिए उसे भी खुश रखे यह हमेशा याद रखें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय