सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुख-दुःख

दिनाँक  01 - 04 - 2024    ।।  ॐ उमाकान्ताय नमः ।। सुख-दुःख  हमारी पीड़ा, दुःख और कष्ट की चुभन को पूरी शिद्दता से कोई भी महसूस नही कर सकता है और ना ही हमारे सुख, खुशी व प्रसन्नता की असीम गहराई का पूर्ण आनन्द ले सकता है । इसलिए सुख-दुःख के सभी पहलूओं को हम स्वयम सहजता से ग्रहण करें और दुसरों की प्रतिक्रिया को गम्भीरता से ना लें । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मूल-मन्त्र

दिनाँक  31 - 03 - 2024    ।। ॐ  उमापतये नमः ।। मूल-मन्त्र  समाजिक सौहार्द व विश्वसनीय वातावरण को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि सभी व्यक्त्ति अपने अपने धर्म के मूल मन्त्र के प्रति आस्थावान रहे, उसे  बोले और अपनी प्रतिक्रिया भी दे लेकिन संयम और सभ्यता का दामन कभी नहीं छोड़े । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भरोसा

दिनाँक  30 - 03 - 2024    ।। ॐ पिनाकधृते नमः ।। भरोसा सफल व्यवाहारिक जीवन के लिए यह आवश्यक है कि  महत्वपूर्ण मामलों में भरोसा हम उसी व्यक्त्ति पर करें   जो छोटी-छोटी बातों में भी  सच्चाई के प्रति हमेशा अपनी प्रतिबद्धता, सजगता व ईमानदारी को प्राथमिकता देता हो ।   सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सर्वश्रेष्ठ

दिनाँक  29 - 03 - 2024    ।। ॐ नीलमौलये नमः ।। सर्वश्रेष्ठ  अच्छे विचार, उच्च चरित्र और शुद्ध आचरण से मनुष्य के अपने सभी प्रकार के दोष तो समाप्त होते ही है साथ ही साथ उसे आध्यात्मिक, सात्विक और सन्तुष्ट जीवन के उच्चतम स्तर को जीने का आनन्द लेने का सौभाग्य भी प्राप्त होता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सरल जीवन

दिनाँक  28 - 03 - 2024    ।। ॐ कर्णिकारमहास्रग्विणे नमः ।। सरल जीवन सरल जीवन के लिए अपने विचार, कार्य, दुःख व सुख के विषय मे दुसरों को अवगत करने के प्रयास को शीघ्र छोड़ें। सिर्फ अनुकूल समाधान व सम्भावनाओ को हासिल करने मे ही व्यस्त रहें व उनका आनन्द लें । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पुरुषार्थ

दिनाँक  27 - 03 - 2024    ।। ॐ नराय नमः ।। पुरुषार्थ दुनिया मे वही व्यक्ति अपने जीवन में व्यस्त, सन्तुष्ट और प्रसन्न है जिसने यह समझ लिया है किसी अन्य से किसी भी प्रकार की सहायता की अपेक्षा करना व्यर्थ है अन्ततः उसे ही स्वयं के पुरुषार्थ से अपनी जिंदगी संवारनी, सजानी, सरल, सुन्दर और सौम्य बनानी है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

नकारात्मकता

दिनाँक  26 - 03 - 2024    ।। ॐ सुरभ्युत्तरणाय नमः ।। नकारात्मकता जब हम नकारात्मक व्यक्तियो व विचारों से दुरियां बनाना आरम्भ कर देते है तब हम प्रत्येक परिस्थिति के सौम्य पहलू का आनन्द लेने लगते है और विकट से विकट समस्या के समाधान के विकल्प हमे सहजता से मिलने शुरू हो जाते हैं जो ऊर्जावान जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुनना

दिनाँक  25  - 03 - 2024    ।। ॐ पद्मनालाग्राय नमः ।। सुनना जब भी हम बोलते है तब हम अपने विचारों मे कुछ नया जोड़ने कि बजाय अपने सीमित ज्ञान को दोहराते है या उसकी पुनरावृत्ति ही करते है परन्तु जब हम दुसरे के विचारों को सुनते है तब हम कुछ नया सीखने या जानने की सम्भावना को बढा देते है । आपको  सपरिवार रंगो के पावन पर्व होली  की हार्दिक शुभकामनाएं । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

चरित्र

दिनाँक  24 - 03 - 2024    ।। ॐ चन्दनिने नमः ।। चरित्र अपने चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण इस प्रकार करें कि किसी को भी हमारी आलोचना व प्रंशसा करने का अधिकार या अवसर ना मिले  बल्कि वे हमारे द्वारा स्थापित चरित्र के मानकों पर पहुंचने की अपनी इच्छा व अभिलाषा को पूरा करने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहे । आप और आपके समस्त परिवार को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

चरित्र

दिनाँक  23 - 03 - 2024    ।। ॐ मनोजवाय  नमः ।।  चरित्र प्रसन्नचित, शान्त, सौम्य व सन्तुष्ट जीवन और गम्भीर चरित्र का व्यक्त्तित्व मनुष्य को जन्म से स्वतः ही नहीं प्राप्त हो जाता बल्कि इसे वह अपने निरन्तर सात्विक व्यवहार और समाजिक कल्याण के अनवरत कार्यों के द्वारा ही वह प्राप्त करता है। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

चुनौतियाँ

दिनाँक  22 - 03 - 2024    ।। ॐ वातरंहाय नमः ।। चुनोतियाँ जीवन मे चुनौतीयाँ व कठिनाईयां जिन्दगी की कशमकश को रोमांचकारी, व्यस्त व मजेदार तो बनाती ही है साथ ही साथ इन चुनौतियों पर सफलता हासिल करके हम अपनी जिन्दगी की सार्थकता को ऊर्जावान व अर्थपूर्ण भी बनाते हैं । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

वजह

दिनाँक  21 - 03 - 2024    ।। ॐ पशुपतये नमः ।। वजह आदर्श राजनैतिक चेतना और समाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण का लगातार गिरते स्तर का कारण दुर्जनों की दुष्टता लेशमात्र वजह नहीं है बल्कि इसका मुख्य कारण सज्जनों की निष्क्रियता या पलायनवादी नीतियां ही है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  20 - 03 - 2024    ।। ॐ ऊर्ध्वगात्मने नमः ।। जीवन सौम्य, सन्तुष्ट व शान्तिप्रिय व्यक्ति अपने जीवन को आनन्द, धैर्य व प्रसन्नता से व्यतीत करते हैं क्योंकि उनके मन-मष्तिष्क और ह्रदय मे किसी भी प्रकार का राग, द्वेष, ईर्ष्या या बदले की कोई भावना के लिए लेशमात्र स्थान नहीं होता है  । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जिम्मेदारी

दिनाँक  19 - 03 - 2024    ।। ॐ स्वयंभुव तिग्मतेजसे नमः ।। जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पथ के अलग-अलग लक्ष्य,  भिन्न-भिन्न मन्जिल व प्राथमिकताएं होती है जिसे प्राप्त करने के लिए मित्र व हितैषी उसका सहयोग तो देते है लेकिन लक्ष्य हासिल करने की अन्तिम जिम्मेदारी उसके स्वयं की होती हैं। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कुशलता

दिनाँक  18 - 03 - 2024    ।। ॐ नैकात्मने नमः ।। कुशलता व्यवहार कुशलता  का सर्वश्रेष्ठ स्तर हमे तभी स्वतः ही प्राप्त होता है जब हम समझना आरम्भ कर देते है कि हमे किस प्रकार से किन-किन परिस्थितियों में खामोशी, आलोचना,  सहमति या नजरअंदाज करने वाली अपनी प्रतिक्रिया देने के दायित्व निपूर्णता  से निभाना चाहिए । शुभ प्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सार्थकता

दिनाँक  17 - 03 - 2024    ।। ॐ अनन्तरूपाय  नमः ।। सार्थकता मात्र श्वास का आना जाना मनुष्य के जीवन का प्रमाण नहीं हैं बल्कि जब वह भविष्य के लिए योजना बना कर उसके लिए प्रयासरत रहता है तभी वो जीवित औंर ऊर्जावान जीवन की सार्थकता को सिद्ध करता हैं फिर चाहे उसकी अवस्था वच्चे, जवान या बुजुर्ग ही की क्यों ना हो। शुभ प्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मित्र

दिनाँक  16 - 03 - 2024    ।। ॐ गतये नमः ।। भित्र यह मानव जीवन की खुबसुरती का व्यवाहारिक तथ्य है कि प्रत्येक सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके एक ऐसे मित्र व हितैषी का सहयोग अवश्य होता हैं जो साकारात्मक विचार, अनुभवी, तार्किक आलोचक और व्यवाहारिक प्रकृति का होता है । सुप्रभात🙏🌹 शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भागीदारी

दिनाँक  15 - 03 - 2024    ।। ॐ ब्राह्मणाय नमः ।। भागीदारी राष्ट्र की समाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र मे स्थिति तभी सामान्य, सरल, मजबूत और खुबसुरत बनी रह सकती है जब सभी पक्ष अपने - अपने पूर्वाग्रह रहित मौलिक विचार, अर्थपूर्ण आलोचना,  दुरदर्शी निर्णय,  सत्यनिष्ठ व्यवहार,  और व्यवाहारिक सहभागिता या भागीदारी निःसंकोच भाव से सुनिश्चित करे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परीक्षा केन्द्र

दिनाँक  14 - 03 - 2024    ।। ॐ ब्रह्मविदे नमः ।। परीक्षा केन्द्र  जीवन एक सतत् अभ्यास व परीक्षा का केन्द्र है जो हम को केवल सफल व असफल घोषित नहीं करता अपितु सुखद भविष्य के निर्माण के संघर्ष के लिए हम को व्यावहारिक अनुभव भी देता है जिसकी नितान्त आवश्यकता हमे सदा महसूस होती है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सदगुण

दिनाँक  13 - 03 - 2024    ।। ॐ ब्रह्मिणे नमः ।। सदगुण  अपने व्यक्त्तित्व मे जीवटता, झुझारूपन, संघर्षशीलता व आत्मविश्वास जैसे अतिविशिष्ट सदगुणों को शामिल करने के लिए यह जरूरी है कि यह कभी भी ना सोचे कि हम अकेले है बल्कि हमेशा इस विचार के साथ प्रयासरत रहे कि हम अकेले ही काफी है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रसन्नता

दिनाँक  12 - 03 - 2024    ।। ॐ ब्रह्मकृते  नमः ।। प्रसन्नता  सदा याद रखिये कि आप के चारों तरफ लोगों के जीवन में भी बहुत कष्ट और संघर्ष है ।   अतः   एक छोटी सी मुस्कान और दो सुंदर शब्द कहने का कोई मौका अपने हाथ से ना जाने दें।   इस से आप तो प्रसन्न होंगे ही आप के चारों तरफ भी प्रसन्नता व ऊर्जावान वातावरण भी निर्मित होगा । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक 11 - 03 - 2024    ।। ॐ गभस्तये नमः ।।   जीवन जीवन की सभी प्रकार की आपा-धापी को नजरअंदाज करके शान्त, सन्तुष्ट, आनन्दमय और सौम्य जिन्दगी के लिए उन सब विषयो के लिए समय निकालकर व्यस्त रहे जो हमे स्वयम को प्रसन्न और खुश रख सके । सुप्रभात🙏🌹। आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ज्ञान

दिनाँक  10 - 03 - 2024    ।। ॐ जलोद्भवाय नमः ।। ज्ञान  अक्सर ज़िन्दगी के नाजुक पलों मे लिखित ज्ञान अपनी सार्थकता सिद्ध नही कर पाता है क्योंकि  लिखित ज्ञान की अनुभव से प्राप्त ज्ञान की तुलना मे अपनी सीमाएं व अनेक कमजोरियां होती है इसलिए सभी के अनुभवों की बारिकियों को सुनिये, समझिए और उनका प्रयोग कीजिए।  सुप्रभात🙏🌹। आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अनुशासन

दिनाँक  09 - 03 - 2024    ।। ॐ ब्रह्मगभार्य नमः ।। अनुशासन  अनुशासित जीवन एक महत्वपूर्ण अवधारणा है। इस कठिन जीवन शैली को सकारात्मक सोच व धैर्य के साथ मनुष्य को अपनाना चाहिए क्योंकि इसके परिणाम हमेशा सुखद होते है जो मनुष्य को शान्त, सन्तुष्ट, ऊर्जावान, सरल, सौम्य, आनन्दित और व्यस्त जीवन-चक्र का अनुभव देता है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विश्वास

दिनाँक  08 - 03 - 2024    ।। ॐ महागभार्य नमः ।। विश्वास  विश्वास व प्यार  दोनो अलग - अलग  अवधारणाएं है इसलिए व्यक्त्तियो से प्यार अवश्य करें परन्तु उन पर विश्वास सोच समझ कर ही करें क्योंकि मनुष्य के स्वभाव की मूल प्रकृत्ति अपरिवर्तनीय व तटस्थ होती है इसलिए यह जरूरी नही सभी व्यक्त्ति निष्ठावान, सच्चे व ईमानदार हों । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सामर्थ्य

दिनाँक  07 - 03 - 2024    ।। ॐ पद्मगभार्य  नमः ।। सामर्थ्य  क्रूर, तानाशाह, झुठे, अहंकारी और क्रोधी शासक का घृणित से घृणित अत्याचार भी शान्त, धैर्यवान, सौम्य, सच्चे और गम्भीर व्यक्त्ति के अर्थपूर्ण मौन से डरता है क्योंकि उसका यह मौन उसके शासन तन्त्र की सभी बड़ी शाक्त्तियों को नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्त्तित्व

दिनाँक  06 - 03 - 2024    ।। ॐ शतघ्नीपाश शक्तिमते  नमः ।। व्यक्त्तित्व  प्रभावशीली व्यक्त्तित्व के लिए यह आवश्यक है कि  जब हम अकेले मे हों तब अपने  विचारों को दूषित ना होने दे व उनकी सूक्ष्म व्याख्या करके उसमे जरूरी सुधार करे । जब  सबके बीच मे हों तब हम अपनी भाषा को सदा  सहज, सरल, मधुर, अर्थपूर्ण व सुन्दर बनाये रखे । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफल व्यक्ति

दिनाँक  05 - 03 - 2024    ।। ॐ  ब्रह्मदण्डविनिर्मात्रे  नमः ।। सफल व्यक्ति सफल व्यक्त्ति कभी भी लोगो की आलोचना, निन्दा व कटु वचन से हतोत्साहित या संशयित होकर कार्य को नहीं रोकते बल्कि वे अपनी कार्य योजना पर पूर्ण विश्वास करते हुए अपने प्रयासों को लक्ष्य हासिल होने तक जारी रखते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन-सूत्र

दिनाँक  04 - 03 - 2024    ।। ॐ कृष्णापिङ्गलाय नमः ।। जीवन-सूत्र  सौम्य, शान्त और सुन्दर जीवन जीने के लिए तीन व्यवाहारिक जीवन-सूत्र है। प्रथम, अपने विगत के अनुभव से सीखे। द्वितीय, भविष्य के लिए सपने व लक्ष्य को अपनी योग्यता के अनुसार निश्चित करे । तृतीय, वर्तमान मे उनके लिए सार्थक प्रयास करें व उसका आनन्द लें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

सम्बन्ध

दिनाँक  03 - 03 - 2024    ।। ॐ  कनिष्ठाय  नमः ।। सम्बन्ध  संवाद व मेल-जोल ही रिश्तों व सम्बन्धों के सौम्य स्थायित्व की अवधारणा को मजबूती देते है परन्तु इसकी खूबसूरती अपने सर्वोच्च स्तर पर तब परिलक्षित होती है जब वे एक दुसरे के पक्ष मे संघर्ष के नाजुक पलो व मुश्किल घड़ी मे आपसी सहयोग करते है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक  02 - 03 - 2024    ।। ॐ  त्रिककुडे मन्त्राय नमः ।। लक्ष्य  हर समस्या के हल और प्रत्येक लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमेशा उचित वक्त्त व अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध होती है कभी इनका निर्माण करने के लिए प्रयास करने  पड़तें है और कभी इनका धैर्य के साथ इन्तजार करना पड़ता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय