सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सर्वोच्च शिखर

दिनाँक   01 - 12 - 2022    ।। ॐ अक्षराय  नमः ।। वही व्यक्त्ति प्रभावशाली व प्रतिष्टित बनकर अनेकों अनेक सफलताएं अर्जित करके सर्वोच्च शिखर पर आसीन हो सकता है जिसने अपनी आलोचनाओं को धैर्य से सुना और पूर्ण मानसिकता के साथ सहन करके अपने पूरे जीवट प्रयासों द्वारा अपने आप मे अनुकूल सुधार करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

स्थायी बन्धुत्व

दिनाँक   30 - 11 - 2022    ।। ॐ  अनौषधाय नमः ।। आपसी बन्धुत्व व सम्बन्ध के स्थायित्व की खूबसूरती तभी परिलक्षित या परिभाषित होती है जब गत दिवसों में हुए हमारे आपसी वाद-विवाद, शिकायत, गलती या मन-मुटाव के बाद भी हमारा आपसी संवाद निश्चल भाव के साथ पुर्व की भांति यथावत बना रहता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

आन्तरिक शक्त्ति

दिनाँक  29 - 11 - 2022    ।। ॐ  महाकत्रे॔ नमः ।। जिस दिन से हम अपनी आन्तरिक शक्त्ति, क्षमता, योग्यता और ऊर्जा को अपने सम्मुख उत्पन्न बाधा व मुश्किल से ज्यादा सशक्त औऱ योग्य मानना शुरू कर देते है उसी दिन से  हमारी ज़िन्दगी सरल, सहज, मधुर औऱ शान्त बनना आरम्भ कर देती हैं  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

प्यार की स्वीकार्यता

दिनाँक   28 - 11 - 2022    ।। ॐ  पशुपतये नमः ।। प्यार, प्रेम, दुलार व विश्वास की सात्त्विकता और स्वीकार्यता का स्तर किसी व्यक्ति के साथ उस समय सर्वोच्च होता है जब वह हमसे छल करें तो वह स्वयं से डरें और खुद को दोषी समझे तथा उसके मन में सदैव भविष्य मे हमारे खोने का डर भी बना रहे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

ऊँगली

दिनाँक  27 - 11 - 2022    ।। ॐ  लोककत्रे॔  नमः ।। एक ऊँगली जो  हमारे पीड़ा, कष्ट, व दुःख में आए आँसू को पोंछती है उसके पीछे स्थित उसकी संवेदना और प्यार उन दोनों हाथों की तालियों के उत्साह व खुशी से लाख गुना बेहतर जो हमारी बड़ी से बड़ी कामयाबी पर बजती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

मित्र व शत्रु

दिनाँक   26 - 11 - 2022    ।। ॐ  कलये नमः ।। कोई भी व्यक्त्ति इस संसार मे हमारे मित्र या शत्रु के रूप मे जन्म नहीं लेता बल्कि  हमारे विचार, स्वभाव, व व्यवहार ही उनको हमारा मित्र व शत्रु बनाता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

पीड़ा

दिनाँक   25 - 11 - 2022    ।। ॐ  वशकराय नमः ।। व्यक्त्ति के गुणों में करुणा, दया या वात्सल्य जैसे सदगुण स्वतः ही शामिल हो जाते है जब वह व्यक्ति दूसरे व्यक्त्ति को उस तकलीफ़ को देना का कदापि प्रयास नहीं करता जिस तकलीफ की पीड़ा की तीव्रता को वह स्वयं सहन नही कर सकता ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

स्थिति

दिनाँक  24  - 11 - 2022    ।। ॐ  वश्याय  नमः ।। हम प्रसन्न और खुश हैं यह स्थिति हमारे लिए उत्तम हो सकती है परन्तु हमारी वह स्थिति सबसे सर्वोत्तम होगी जब हमारे कारण कोई दुसरा व्यक्ति प्रसन्नता व खुशी महसूस करें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सफलता का आधार

दिनाँक   23 - 11 - 2022    ।। ॐ वै दम्भाय  नमः ।। कोई भी लक्ष्य या ध्येय कभी भी सम्भव और असम्भव नहीं होता है बल्कि इनकी  सफलता की सम्भावना पूर्णतया मनुष्य की व्यक्तिगत योग्यता पर ही निर्भर करती है इसलिये हताश या उत्साहित होने की बजाय अपने आप मे लगातार सुधार करते रहिये और क़दम दर कदम लक्ष्य की श्रंखलाओं को हासिल करते रहिये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

आध्यात्म

दिनाँक   22 - 11 - 2022    ।। ॐ अ दम्भाय   नमः ।। जब मनुष्य अपने मन-मस्तिष्क को सम्पूर्ण रूप से नियन्त्रित कर लेता है तब ज्ञान, प्रज्ञा, नैतिकता और मोक्ष का मार्ग स्वतः ही स्पष्ट रूप से उसे प्राप्त हो जाता है । यही आध्यात्म की विशुद्ध एवम सर्वोच्च स्थिति है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

बुरे दिन की याद

दिनाँक  21 - 11 - 2022    ।। ॐ  दम्भाय  नमः ।। जीवन की चमक, मधुरता, ओज व ऊर्जा को सदा बनाये रखना है तो सिर्फ बीते हुए बुरे व कष्टदायक दिनों की यादों की ठीस, तीक्षणता, दर्द व छाप को हम अपने ह्रदय, दिल, और मन-मस्तिष्क मे कोई जगह ना दें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सुदृढ़ सम्बन्ध

दिनाँक   20  - 11 - 2022    ।। ॐ निशाकराय नमः ।। एक स्थान से दूसरे स्थान की दुरियाँ भी हमारे आपसी सम्बन्धों की सुदृढ़ता की सुन्दरता को प्रभावित नही कर पाती यदि हमारी आपसी सोच-विचार, संस्कृत्ति, स्नेह, धैर्य, प्यार, सरोकार और सहिष्णुता की मूलभूत जड़ें पूर्ण सामंजस्यता से एक दूसरे से मजबूती से जुड़ी होती हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

मधुर जीवन

दिनाँक   19 - 11 - 2022    ।। ॐ  गौतमाय नमः ।। यह आवश्यक नहीं है कि हमेशा प्रसन्न, खुश, या हँसते रहने से हमारी शेष ज़िंदगी की आयु बढ़ जाएगी परन्तु यह निश्चित है कि हमारी जीवन की शेष आयु मे मधुरता की सम्भावना मे आशा से अधिक बढ़ोतरी अवश्य हो जाती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

जीवन-चक्र

दिनाँक  18 - 11 - 2022    ।। ॐ सकल्पाय नमः ।। जीवन-चक्र के प्रत्येक मुकाम व परिस्थिति को स्वीकारें क्योकि  इनकी प्रकृत्ति निरन्तर गतिशील व परिवर्तनशील है इसलिए अपने आपको को शक्तिशाली व जीवट बनाये रखने के लिए भविष्य के प्रति दूरदर्शी व चिन्तनशील बनकर अपनी योजना के अनुसार कार्य करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

जीवन की मधुरता

दिनाँक  17 - 11 - 2022    ।। ॐ  इतिहासाय  नमः ।। मनुष्य के जीवन की मधुरता व सुन्दरता की विशालता इस तथ्य से उजागर नहीं होती कि वह कितना प्रसन्न, सन्तुष्ट और खुश हैं बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि उसके कारण कितने लोग आन्तरिक आनन्द व खुशी को महसूस करते हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

ज्यादा व पर्याप्त

दिनाँक  16 - 11 - 2022    ।। ॐ  बलाय  नमः ।। अपने व्यवहारिक जीवन के कार्यकलापों, भौतिक वस्तुओं व सोच-विचारों के विषय में ज्यादा व पर्याप्त की मात्रा के मूल भाव को स्पष्टता से समझ कर जब उसका उपयोग अपने दैनिक कार्यों में करना आरम्भ कर देता है तब उसे स्वतः अपनी ज़िंदगी मधुर, सरल व सुखद तथा औरों से बेहतर लगने लगती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

कम बोलें और कम दिखाएं

दिनाँक   15 - 11 - 2022    ।। ॐ  अध्यात्मानुगताय नमः ।। आप दूसरों के ह्रदय में  प्रभावशाली, अनुकरणीय, रहस्यमयी या गूढ़ व्यक्तित्व की अपनी स्थायी छवि बना सकते हो यदि आप जितना जानते हो सदा उससे कम बोलें और जो कुछ भी आपके पास है सदैव उससे कम ही दिखाये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

विकल्प

दिनाँक   14 - 11 - 2022    ।। ॐ  बीजकत्रेर नमः ।। पूर्ण रूप से यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि समय की प्रतिकूलता के कारण हम अपने प्रयासों को तुरन्त रोकने के विकल्प को चुन लें जबकि प्रयासों की कार्य गति को कुछ मध्यम करके समयाछयनुसार धीरे-धीरे सामान्य गति तक लाने का  विकल्प भी हमारी प्रतिभा के दायरे में मौजूद होता  हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

प्रसन्नता का मुल्य

दिनाँक  13 - 11 - 2022    ।। ॐ  बीजा ध्यक्षाय  नमः ।। निश्छल प्रसन्नता व खुशी का शानदार पक्ष है कि यह  ह्रदय व मन की आन्तरिक गहराईयों की सकारात्मक, ऊर्जावान, शान्त और सन्तोषप्रद पहलू से सम्बंधित होने के साथ साथ ये बेशकीमती होती है परन्तु ये सर्वदा निःशुल्क ही प्राप्त होती है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

कर्मनिष्ठ

दिनाँक   12 - 11 - 2022    ।। ॐ  युगाविहाय नमः ।। वही मनुष्य जीवट, बहादुर, साहसी, धैर्यशील, कर्मनिष्ठ और संघर्षशील है जो अपने लक्ष्य की निश्चित हार की संभावना के बावजुद मैदान से हटने के बजाय अपने सभी प्रयास पूरी शिद्दत के साथ जारी रखकर मैदान में डटा रहता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

समस्या व हल

दिनाँक   11 - 11 - 2022    ।। ॐ   योगा ध्यक्षाय   नमः ।।  किसी भी स्तर की विपरीत व कठिन परिस्थिति हमारे सम्मुख आने पर हमें विचलित और परेशान होने की जगह सिर्फ  धैर्य के साथ हमे अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए क्योंकि कठिन परिस्थिति में भी कुछ ना कुछ सकारात्मक पक्ष या समस्या के हल की सम्भावनाएं हमेशा होती है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

असफलता की गणना

दिनाँक   10 - 11 - 2022    ।। ॐ  सुराध्यक्षाय    नमः ।। हमे अपनी असफलताओ की गणना करके विचलित और हतोत्साहित होने की आवश्यकता नही है बल्कि अपने उत्साह की दृढ़ता बनाये रखने के लिये हम सदैव यह गणना करें कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये हमने कितने प्रयास किये तथा आवश्यकतानुसार उनमे क्या क्या सुधार किये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

संवाद परिपक्वता

दिनाँक   09 - 11 - 2022    ।। ॐ  लिङ्गाध्यक्षाय नमः ।। हम अपने आपको इतना परिपक्व, सहज व विषय-वस्तु का जानकर बनाये कि जब हम बोलें तो लोग शान्त चित्त से हमें सुने औऱ जब हम खामोश हों तो लोग हमारी खामोशी में ही अपना जबाब या हल ढूंढे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सरल जीवन

दिनाँक   08 - 11 - 2022    ।। ॐ चारुलिङ्गाय  नमः ।। प्रकृत्ति, भगवान, रिश्ते-नातें, मित्र या किसी से भी कोई शिकायत, उम्मीद या अपेक्षाएं बिलकुल ना रखें बल्कि उनका शुक्रिया ज्यादा से ज्यादा करें । जिंदगी स्वयम ही सरल, सहज और आसान लगने लगेगी । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

अधिकार

दिनाँक   07 - 11 - 2022    ।। ॐ  महालिङ्गाय  नमः ।। हम किसी भी व्यक्त्ति को कोई भी ऐसा अवसर या अधिकार ना दें कि वो हमें मानसिक वेदना या कष्ट पहुँचा सके क्योंकि हमारे जीवन के हर पल का प्रत्येक पहलू अमूल्य व प्यारा है जिसे हमें पूरी ऊर्जा व शिद्दत के साथ खुशी से जीना है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

अज्ञानता

दिनाँक   06 - 11 - 2022    ।। ॐ  चतुर्मुखाय नमः ।। जो भी मान-सम्मान हमें मिलता व ह हमेशा हमारी समय और स्थिति के कारण ही मिलता हैं। जिसे  हम अज्ञानतावश सदा के लिये अपनी धरोहर समझने लगते हैं  जो कि भविष्य में हमारी अवसाद, क्षोभ औऱ खिन्नता की स्थिति का मुख्य कारण बन जाता है  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

सम्बन्ध का आधार

दिनाँक   05 - 11 - 2022 ।।  ॐ  पितामहाय  नमः  ।।  व्यक्तियों के बीच सुदृढ सम्बन्ध एक ऐसा अदृश्य अनुबन्ध या प्रतिज्ञा पत्र होता है जिसमे वे एक दूसरे को समझने की प्रतिबद्धता का अक्षरशः पालन करते हैं फिर चाहे दोनों की शिक्षा, उम्र, धन, सम्पदा, अनुभव और योग्यता का स्तर का असमान क्यों ना हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

प्रसन्न्ता व सन्तुष्टि

दिनाँक  04 - 11 - 2022    ।। ॐ  ब्रह्मणे नमः ।। प्रसन्न्ता व सन्तुष्टि प्राप्त करने  का एक ही मूल मन्त्र है कि जीवन के जिस पड़ाव पे हम हों उसे पूर्ण मानसिकता से स्वीकारें , उसका सकारात्मक उपयोग करें , व  उसका पूर्ण आनन्द भी उठाएं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

मनुष्य का आँकलन

दिनाँक   03 - 11 - 2022    ।। ॐ  कालाय  नमः ।। यदि तुम किसी के दिमाग को समझना चाहते हो तो उसकी भाषा की बारीकियों को सहज होकर कुशलता से सुनो व समझो और यदि उसके ह्रदय को पढ़ना चाहता हो तो उसकी गतिविधियों व सक्रियताओं का आंकलन और मूल्यांकन दक्षता से करो। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।

वर्तमान ही जीवन

दिनाँक   02 - 11 - 2022    ।। ॐ  निहन्त्रे नमः ।। वक़्त की पुरानी यादें दिल को बेचैन करती हैं औऱ सुखद भविष्य की कल्पनाऐं दिल मे शंकाएं व डर उत्पन्न करती है इसलिए मधुर व खूबसूरत जीवन वर्तमान में ही ढूंढे और उसकी मादकता का पूरा आनन्द उठाएं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।