दिनाँक 01 - 12 - 2022 ।। ॐ अक्षराय नमः ।। वही व्यक्त्ति प्रभावशाली व प्रतिष्टित बनकर अनेकों अनेक सफलताएं अर्जित करके सर्वोच्च शिखर पर आसीन हो सकता है जिसने अपनी आलोचनाओं को धैर्य से सुना और पूर्ण मानसिकता के साथ सहन करके अपने पूरे जीवट प्रयासों द्वारा अपने आप मे अनुकूल सुधार करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।