दिनाँक 01 - 03 - 2024 ।। ॐ पवित्राय नमः ।। आशा उर्जावान जीवन के लिए आवश्यक है कि अनुकूल परिस्थिति या उपयुक्त्त अवसर के लिए सदा आशावान रहे क्योंकि आशा ही हमारे अन्दर आत्मविश्वास का संचार करती है और आत्मविश्वास ही लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमे पूर्ण सार्थकता के साथ जीवित रखती है। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित रजनीश पाण्डेय