सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आशा

दिनाँक  01 - 03 - 2024    ।। ॐ पवित्राय नमः ।। आशा उर्जावान जीवन के लिए आवश्यक है कि अनुकूल परिस्थिति या उपयुक्त्त अवसर के लिए सदा आशावान रहे क्योंकि आशा ही हमारे अन्दर आत्मविश्वास का संचार करती है और आत्मविश्वास ही लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमे पूर्ण सार्थकता के साथ जीवित रखती है। सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य-सिद्ध

दिनाँक  29 - 02 - 2024    ।। ॐ सर्वलोककृते नमः ।। लक्ष्य-सिद्ध  जब भी लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए विचार-विमर्श, आवश्यक संगठन व उपयुक्त्त योजना के निर्माण स्तर पर कार्य आरम्भ करें तब हम नकारात्मक व्यक्त्तियों से दुर रहे क्योंकि उन्हें प्रत्येक विकल्प मे हल की बजाय समास्याएं ही नजर आती है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जिन्दगी

दिनाँक  28 - 02 - 2024    ।। ॐ शरण्याय नमः ।। जिन्दगी जिन्दगी को खुब से खुबतर और बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए यह आवश्यक है कि जो कुछ हमारे पास कल था उसे भुल जायें और जो आज है उसके हर पहलू को आनन्द से जीयें तो आने वाला पल व भविष्य खुद ही सँवर जायेगा है । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मधुरता

दिनाँक  27 - 02 - 2024    ।। ॐ सर्वाङ्गाय नमः ।।   मधुरता सम्बन्धों मे मधुरता व स्थायित्व बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि जो कुछ भी हमारे ह्रदय मे है उस संयत भाषा मे निडरता से कहे और जो विचार दुसरों के ह्रदय मे है उसकी सूक्ष्मता व गहराई को सहजता से समझे । सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बेहतर

दिनाँक  26 - 02 - 2024    ।। ॐ सहस्त्रबासबे  नमः ।। बेहतर यह अति आवश्यक है कि जिन्दगी को सौम्य व अतिसुन्दर बनाने के हम बेहतर से बेहतर की लगातार तलाश करें और उसे पाने के लिए सार्थक प्रयास भी जारी रखें परन्तु इसका हमेशा ध्यान रखें कि हमारे पास जो बेहतरीन है उसे हम कहीं खो ना दें या उसके उपभोग से वंचित हो जाए।   सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सोचना

दिनाँक  25 - 02 - 2024    ।। ॐ गुरवे नमः ।। सोचना मनुष्य का समस्याओं के हल के विषय मे लगातार सिर्फ चिन्तित और सोचते ही रहना मनुष्य को अवसादग्रस्त बना देता है और वर्तमान के आराम के पलों व खुशियों को छीन लेने के साथ साथ भविष्य को भी अन्धकारमय बना देता है । अतः हमेशा समाधान के लिए कर्मनिष्ठ बने रहे । सुप्रभात🙏🌹़ आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

वाकपूठता

दिनाँक  24 - 02 - 2024    ।। ॐ देवेन्द्राय सर्वदेवमयाय  नमः ।। वाकपुटता वाकपुटता मे महारथ हासिल करने के लिए ये सन्तुलन बनाना आवश्यक है कि इतना अधिक ना बोलें कि लोग हमारे चुप होने का  इंतज़ार करें बल्कि सीमित व गम्भीर प्रतिक्रिया देकर चुप हो जायें कि  लोग हमको दुबारा सुनने का इंतज़ार करें या  सुनने की इच्छा जाहिर करें । सुप्रभात🙏🌹़ आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मूल्यवान

दिनाँक  23 - 02 - 2024    ।। ॐ सहस्रमुध्र्ने नमः ।। मूल्यवान  हमारे लिए सिर्फ समय या वक्त्त ही ज्यादा मूल्यवान नहीं है बल्कि सही अर्थों मे हम अपना वक्त्त जिस व्यक्त्ति, लक्ष्य, परिस्थिति व विचार के प्रति पूूर्ण रूप से समर्पित होते है वो ही हमारे लिए प्रिय, बेशकीमती व महत्वपूर्ण होते है । सुप्रभात🙏🌹  आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यक्त्ति

दिनाँक   22- 02 - 2024    ।। ॐ सहस्रपादे नमः ।।  व्यक्त्ति  बुद्धिमान, योग्य, सम्पन्न, प्रभावशाली या हमेशा सही पक्ष को चुनने वाले व्यक्त्ति होने से ज्यादा जरूरी है व्यक्त्ति का स्वभाव वात्सल्य व दयालु प्रकृत्ति का हो क्योंकि व्यवाहारिकता मे लोग सम्पन्न व प्रभावशाली व्यक्त्ति से अधिक दयालु व्यक्त्ति को सुनना व उसको आदर देना पसन्द करते है ।  ़ सुप्रभात🙏🌹 आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुत्र

दिनाँक  21 - 02 - 2024    ।। ॐ शतजिह्वाय नमः ।। सूत्र व्यक्त्ति की सबसे अहम जिम्मेदारी स्वयम् को खुश रखने की है इसके लिए जरूरी है कि जिसे बदला जा सके  उसे बदलें और  जो बदला ना जा सके उसे स्वीकारें । यदि  जो स्वीकारा भी न जा सके उससे दूर ही रहें लेकिन खुद को खुश रखें  क्योंकि यही सुखी व शान्त जीवन का सुत्र है । *सुप्रभात🙏🌹* शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  20 - 02 - 2024    ।। ॐ वज्रिणे नमः ।। गृहस्थ  गृहस्थ जीवन की सार्थकता व उसका स्तर  सन्यासी जीवन से बेहतर व पवित्र होता है क्योंकि एंकात मे रहकर सन्यासी जीवन सहजता से जिया व नियन्त्रित किया जा सकता है परन्तु मानव जीवन की सबसे बड़ी सुन्दरता गृहस्थ के उत्तरदायित्वों को सफलता से निभाना संन्यासी जीवन से ज्यादा कठिन व बेहतर होता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उपहार

दिनाँक  19 - 02 - 2024    ।। ॐ ककुभाय नमः ।।  उपहार  परम् शाक्त्ति से ज़िन्दगी हम सभी को एक ऐसा बेशकीमती, मनमोहक व अमुल्य उपहार प्राप्त है जिसकी बहू-आयामी सौम्यता औंर मोहकता हम सभी प्रत्येक दिन ऊर्जावान भविष्य के लिए सुबह उठकर महसूस करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सानिध्य

दिनाँक  18 - 02 - 2024    ।। ॐ हर्यक्षाय नमः ।। सानिध्य  जीवन के अविस्मरणीय यादगार व अमुल्य पल वो ही होते है जिनको हम ऐसे लोगो के सानिध्य मे बिताते जो अपने प्रयासो द्वारा हमारे चारो ओर से हँसने, मुस्कराने और खुशी के वातावरण को बनाए रखते है और हमारे अन्दर प्यार, प्रेम व लगाव की बारिकियो के एहसास को भी जीवित रखते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शक्त्ति

दिनाँक  17 - 02 - 2024    ।। ॐ विर्कुवणाय नमः ।। शक्त्ति मानवीय शक्त्ति का तात्पर्य मनुष्य के शारीरिक सौष्ठव व मानसिक दृढ़ता के उच्च स्तर से नही होता है बल्कि मनुष्य का अपनी कमजोरी पर विजय प्राप्त करने की जीवटता और संघर्ष के सतत् प्रयास को जीवित रखने की मजबूती से होता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यवहार कुशल

दिनाँक  16 - 02 - 2024    ।। ॐ कुण्डिने  नमः ।। व्यवहार कुशल व्यवहार कुशल मनुष्य विकट व विषम परिस्थिति मे जब अपनी प्रतिक्रिया देने मे असमंजस की स्थिति मे होता है तब वह समाधान के लिए अनुकूल समय का इन्तजार करता है या होठों पर अर्थपूर्ण खामोशी व मुस्कराहट रखकर अपनी प्रतिक्रिया देना उचित समझता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रकृत्ति

दिनाँक  15 - 02 - 2024    ।।  ॐ  दण्डिने  नमः ।।  प्रकृत्ति मानवीय स्वभाव की विचित्र प्रकृत्ति है कि जब वह प्रसन्न व खुश होता है तब वह उस व्यक्त्ति के पास जाना चाहता है जिसे वह बहुत प्यार करता है परन्तु जब वह दुखी या कष्ट मे होता है तो वह अपने समाधान के लिए उस व्यक्त्ति का सानिध्य ढूँढता है जो उससे निःस्वार्थ प्रेम करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कारण

दिनाँक  14 - 02 - 2024    ।। ॐ विकृताय  नमः ।। कारण ज़िन्दगी हमे हमेशा खुशी व आराम दे ऐसा वायदा वह कभी नही करती है परन्तु हमारी कर्मनिष्ठता, लग्न व आत्मविश्वास ज़िन्दगी को सरल, सहज और सौम्य आकार देने की सम्भावना को बढ़ा देती है । मनुष्य की अकर्मण्यता अविश्वास और विछिप्त स्थिति ही कष्ट, दुःख और पीड़ा का कारण है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आवश्यकताएं

दिनाँक  13 - 02 - 2024    ।। ॐ विरूपाय नमः ।। आवश्यकताएं जीवन बड़ा सहज, सौम्य व ऊर्जावान होता है परन्तु यह उद्विग्न, कष्टदायी व अवसाद पूर्ण तब बन जाता है जब हम  अपनी ख्वाहिशों को ही पूरा करने के लिए व्यस्त हो जाते है । जबकि जीवन की जरूरी आवश्यकताएं तो सरलता से पूरी हो जाती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सपने

दिनाँक  12 - 02 - 2024    ।। ॐ मुण्डाय नमः ।। सपने हम अपने आप को उन सभी सपनों से पूर्ण रूप से दूर रखे जिसे पाने के लिए हमे अपनो से छल करना पड़े क्योंकि ऐसे सपने पूरा होते ही अपना अर्थ व महत्व खो देते है और ना ही हमे मानसिक शान्ति व खुशी देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जीवन

दिनाँक  11 - 02 - 2024    ।। ॐ सर्वाश्रयाय क्रमाय  नमः ।। जीवन  हंसी और मुस्कराहट से भरा जीवन बेशकीमती और मुफ्त होता है जिसे केवल मन-मस्तिष्क व ह्रदय के द्वारा  सभी परिस्थितियों मे सन्तुलित व संयत व्यवहार द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रयास

दिनाँक  10 - 02 - 2024    ।। ॐ विख्यातलोकाय  नमः ।। प्रयास  जब तक मनुष्य अपने आप को चतुर समझता है तब तक वह संसार को बदलने का प्रयास जारी रखता है परन्तु जब मनुष्य अपने आप को बदलने के प्रयास आरम्भ कर देता है तब वह समझदार बन जाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिवर्तन

दिनाँक  09 - 02 - 2024    ।। ॐ सुछत्राय नमः ।। परिवर्तन  कभी - कभी हमारी प्रार्थना, सदभावना व धैर्य भी प्रतिकूल परिस्थितियों को बदलने मे कामयाब नहीं होती परन्तु ये हमारे स्वभाव मे अनुकूल परिवर्तन और  जीवन मे ऊर्जावान वातावरण होने की उम्मीद को बनाए रखते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सफल व्यक्त्ति

दिनाँक  08 - 02 - 2024    ।। ॐ छत्राय नमः ।। सफल व्यक्त्ति  सफल व्यक्त्ति के मन-मस्तिष्क मे एक समय पर कई लक्ष्य की बजाय एक ही लक्ष्य होता है और अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक अर्जित करने की कदम-दर-कदम एक की बजाय अनेक योजनाए व विकल्प भी मौजूद होते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अपाहिज

दिनाँक  07 - 02 - 2024    ।। ॐ महते नमः ।। अपाहिज  जब सरकार शिक्षा को बड़े शौक से ध्वस्त कर रही हो और विद्यालयों को बन्द करके बच्चो को प्रलोभन देकर राजनैतिक रैलियों मे बुला रही हो और वहाँ मुफ्त की घोषणाएं कर रही हो तब प्रजा को यह समझ लेना चाहिए कि षड्यंत्र के तहत उसे जिस्म से नही मानसिक रूप से अपाहिज बनाया जा रहा है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भाव

दिनाँक  06 - 02 - 2024    ।। ॐ ऊर्ध्वसंहननाय नमः ।। भाव हमारे अन्दर दुसरों के प्रति करूणा, दया, ममत्व, प्रेम और सदभावना का भाव उसी वक्त्त स्वतः ही उत्पन्न हो जाता है जब हम यह समझ जाए कि समाज अपने संघर्षमय, विकट व मुश्किल दौर से गुजार रहा है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मूल - मन्त्र

दिनाँक  05 - 02 - 2024    ।। ॐ करस्थालिने नमः ।।  मूल-मन्त्र जिन्दगी को सौम्य, ऊर्जावान व व्यस्त बनाए रखने के लिए एक ही मूल मन्त्र है कि हम अपने विगत को ह्रदय सेे स्वीकारे, वर्तमान को पूर्ण आत्मविश्वास से नियन्त्रित करे तथा भविष्य का निडरता से सामने करे। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रतिक्रिया

दिनाँक  04 - 02 - 2024    ।। ॐ तलस्तालाय नमः ।। प्रतिक्रिया व्यक्त्तियों की आलोचनाओं या प्रतिकूल परिस्थितयों से हमे उद्गिन, व्यथित, बैचन या दुःखी होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि जब तक हम कोई प्रतिक्रिया नही देते तब तक ये दोनो शाक्त्तिविहीन या अर्थहीन ही हैं ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

नियन्त्रण

दिनाँक  03 - 02 - 2024    ।। ॐ सर्वलोचनाय नमः ।। नियन्त्रण  आन्तरिक आध्यात्मिक व मानसिक शान्ति की शुरुआत उसी पल हो जाती है जब मनुष्य परिस्थितियों और अन्य व्यक्त्ति को अपनी स्वयम् की संवेदनाओ व विचारों को नियन्त्रित करने का अधिकार देना बन्द कर देता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

योग्यता

दिनाँक  02 - 02 - 2024    ।। ॐ सकलाय  नमः ।। योग्यता परिस्थितयों के अनुकूल व प्रतिकूल होने से हमारी योग्यता और व्यक्त्तित्व मे कोई परिवर्तन नहीं होता है बल्कि परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने की इच्छा शक्त्ति व आत्मविश्वास से ही हमारे व्यक्त्तित्व मे आशातीत सुधार होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय