सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुशियां

दिनाँक 01 - 09- 2024    ।। ॐ  निवृृत्तये  नमः ।। खुशियां अपनी खुशीयों व सकून को दुसरो के जीवन मे ना खोजे, अन्त मे निराशा, अवसाद व एकाकीपन ही मिलेगा परन्तु इसे अपने स्वयम के अन्दर ढूंढने पर कुछ समय बाद जीवन का हर पल शान्त, सौम्य व ऊर्जावान महसूस होने लगता है फिर चाहे हम अकेले मे क्यो ना हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

एहसास

दिनाँक 31 - 08- 2024    ।। ॐ  प्रवृत्तये  नमः ।। एहसास  जब परिवार के सदस्यो को यह एहसास हो जाए कि परिवार का मुखिया बिना अपना अधिकार या एहसान जताये सबका ध्यान समान रूप से रखता है तब परिवार के सभी सदस्य परिवारिक एकता, सद्भाव, और सामंजस्य को बनाए रखने के लिए अपनी क्षमता से ज्यादा योगदान करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कोशिश

दिनाँक 30 - 08- 2024    ।। ॐ प्रभवे नमः ।। कोशिश  लगातार असफलताओ के बाद व्यक्त्ति का सफलता प्राप्त करने व हारते हुए खिलाड़ी के जीतने का एक ही मूल-मन्त्र है जब कुछ ना कर सके तो पुरे आत्मविश्वास के साथ एक नई कोशिश की निरन्तरता को बनाए रखना । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

शब्द

दिनाँक 29 - 08- 2024    ।। ॐ  सर्वभूतहराय  नमः ।। शब्द  दयालुता व वात्सल्य से भरे शब्द का लहजा नम्र, व सरल तो हो सकता है लेकिन उनका प्रभाव शत-प्रतिशत अपना अभिप्राय समझा देता है तथा जरूरतमंद व्यक्त्ति को सुरक्षा का अभेद कवच व सशक्त विश्वास उसे प्रदान करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सोच

दिनाँक 28 - 08- 2024    ।। ॐ  हरिणाक्षाय  नमः ।। सोच निराशा मे भी कभी यह ना सोचे कि हमारे पास कुछ भी नही है और इस बात पर घमण्ड भी कभी ना करें कि हमारे पास सब कुछ है परन्तु यह सोचकर हमेशा उत्साहित रहे कि इतना तो हमारे पास है कि हम सब कुछ प्राप्त कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भविष्य

दिनाँक 27 - 08- 2024    ।। ॐ  हराय  नमः ।। भविष्य  मनुष्य को अपने भविष्य के लिए चिन्ता नही करनी चाहिए बल्कि उसे अपनी आदत व स्वभाव मे निरन्तर गुणात्मक सुधार की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए जो उसके भविष्य को खुब से खुबतर निर्मित करने मे अहम भूमिका अदा करती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उपहार

दिनाँक 26 - 08- 2024    ।। ॐ  सर्वभावनाय नमः ।। कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं । उपहार  जिन्हे हम दिल से चाहते है उनके साथ गुजारा गया एक एक पल ऐसी अद्भूत अनुभूति को जन्म देता है जो उम्र भर के लिए बेशकीमती, यादगार, शालीन व अतुलनीय उपहार का रूप ले लेता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परम शक्त्ति

दिनाँक 25- 08- 2024    ।। ॐ  सर्वाङ्गाय  नमः ।। परम शक्त्ति जब कभी भी हमारी तपस्या या ध्यान के वातावरण मे निःशब्दता, भाषा-विहीनता व एकांत का शुद्ध आवरण होता है तब हम परम शक्त्ति के दिव्य अस्तित्व को महसूस करते है तथा उससे संवाद स्थापित करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विकल्प

दिनाँक 24 - 08- 2024    ।। ॐ  शिखण्डिने  नमः ।। विकल्प  संसार मे सभी विषम परिस्थितियो या समस्यायो का सामना करने के लिए कई विकल्प मौजूद होते है लेकिन हमारे पास स्वयम खुद का कोई विकल्प नही होता है इसलिए सबसे अधिक अपने आप को प्रसन्न, ऊर्जावान व स्वस्थ बनाए रखे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मानवीय समाज

दिनाँक  23 - 08- 2024    ।।  ॐ चर्मिणे नमः ।। मानवीय समाज  मानवीय समाज का यह अति कड़वा व्यवाहारिक व विरोधाभाषी सत्य है जब मनुष्य गलत होता है तो बड़ी सरलता से समाज मे अपने आपको सही साबित कर लेता है परन्तु जब वह सही होता है उसे खुद को सही साबित करने मे बहुत कठिनाईयां पेश आती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ध्यान

दिनाँक 22 - 08- 2024    ।। ॐ जटिने नमः ।। ध्यान  तपस्या, चिंतन व ध्यान का प्रमुख उद्देश्य या लक्ष्य विचारों पर केवल नियंत्रण करना नही होता है बल्कि अपने आप को इनके द्वारा इतना समर्थ या योग्य बनाना होता है कि किसी भी प्रकार का विचार हमे नियन्त्रित ना कर सके । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सहायता

दिनाँक 21 - 08- 2024    ।। ॐ भवाय नमः ।। सहायता दुसरों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहो लेकिन एक बात का सदा ध्यान रखो कि सहयता करते वक्त्त हम अपने प्राथमिक दायित्वो व जिम्मेदारीयो को नजरअन्दाज ना करे और ना ही अपनी शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति को प्रभावित होने दे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिस्थिति

दिनाँक  20 - 08- 2024    ।।  ॐ सर्वकराय नमः ।।  मूल-मन्त्र विपरीत परिस्थितियों से पैदा होने वाली मानसिक अशान्ति को रोकने व इनसे बाहर निकलने के लिए एक ही मूल मन्त्र है कि लोगो से अपेक्षा करने के बजाय परिस्थिति को स्वीकारे और उनके सकारात्मक पहलू को समझे का प्रयास करें। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उत्तरदायी

दिनाँक 19 - 08- 2024    ।।  ॐ सर्वस्मै नमः ।। उत्तरदायी एक ही व्यक्त्ति है जो हमारी जिन्दगी के हर पल के परिणाम के लिए उत्तरदायी व जिम्मेदार है वह व्यक्त्ति हम स्वयम है इसलिए सफल जीवन के लिए हम अपने आपको सरल, नम्र, दूरदर्शी व चिन्तनशील बनाए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उपयोग

दिनाँक 18 - 08- 2024    ।।  ॐ सर्वविख्याताय नमः ।। उपयोग  धनवान बनने के लिए प्रत्येक पल का उपयोग व्यवसायिक विचार के साथ धन के एक एक अंश का संचय करना आवश्यक होता है जबकि  गुणवान बनने के लिए प्रत्येक पल का सदुपयोग त्याग, प्रेम, समर्पण, निष्ठा, सदभाव व व्यावहारिकता के सुक्ष्म से सुक्ष्म पहलू को समझ ना जरूरी होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संस्कार

दिनाँक 17 - 08- 2024    ।।  ॐ सर्वात्मने नमः ।। संस्कार  शैक्षिक योग्यता देश-विदेश के किसी भी संस्थान से अनुशासन व लग्न के सिद्धांत को अपनाकर मनुष्य प्राप्त कर सकता है परन्तु व्यवाहारिक व समाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए अर्थपूर्ण संस्कार मनुष्य को अपने परिवार से ही मिलते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आनन्द

दिनाँक 16 - 08- 2024    ।।  ॐ वराय नमः ।। आनन्द  यह व्यावहारिक व दार्शनिक तथ्य है कि संसार कि सबसे बेहतरीन व शानदार सुन्दरता को ना तो देख सकते और ना ही छु सकते है। लेकिन हम उसकी उपस्थिति की अनुभूति का आनन्द केवल दिल से ही महसूस कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सहनशीलता

दिनाँक 15 - 08- 2024    ।।  ॐ वरदाय नमः ।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । सहनशीलता सहनशीलता ही एकमात्र मनुष्य की आशा, प्रेम, सामंजस्य व सह-भागिता के लिए उसकी सर्वोच्च शक्त्ति का आधार है जबकि बदला लेने का विचार मनुष्य के अन्दर ईर्ष्या, अवसाद, द्वेष व घृणा की प्रवृत्ति को जन्म देती है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आलोचना

दिनाँक 14 - 08- 2024    ।।  ॐ प्रवराय नमः ।। आलोचना अक्सर हमारी आलोचना वह व्यक्त्ति नही करता जो हमसे बेहतर प्रदर्शन करता है बल्कि वह व्यक्त्ति करता है जिसकी कुशलता व योग्यता हमारी तुलना मे कम होती है । अतः इससे असहज ना हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ज्ञान

दिनाँक 13 - 08- 2024    ।।  ॐ भीमाय नमः ।। ज्ञान  जब मनुष्य को स्वयम की योग्यता, क्षमता, स्वभाव व सीमाओं का ज्ञान हो जाता है तो वह कभी भी इस बात को लेकर परेशान नही होता कि दुसरे मनुष्य उसके विषय मे क्या सोचते है या क्या राय रखते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पात्रता

दिनाँक 12 - 08- 2024    ।।  ॐ प्रभवे नमः ।। पात्रता मनुष्य की पात्रता की इस पर निर्भर नही करती कि उसकी धन-सम्पत्ति व शैक्षिक योग्यता कितनी है बल्कि यह इस पर निर्भर करती है कि उसके विचार, स्वभाव, चरित्र तथा व्यवहार की प्रकृत्ति मे क्या-क्या सम्मिलित है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्वास्थ्य

दिनाँक 11 - 08- 2024    ।। ॐ स्थाणवे नमः ।। स्वास्थ्य  अच्छे स्वास्थ्य से अभिप्राय केवल उत्तम शारीरिक सौष्ठव तक सीमित नहीं होता है बल्कि इसके अन्तर्गत सौम्य व तथ्यपरक भाषा शैली का सतत् प्रयोग और सकारात्मक व उच्च कोटि के विचारों का मनन् , चिन्तन व अनुकरण भी शामिल होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जिन्दगी

दिनाँक 10 - 08- 2024    ।।  ॐ स्थिराय नमः ।। जिन्दगी जीवन बहुत सुन्दर व लाजवाब होता है सभी लोग अपने अनुभव व प्रयासों से इसको अपने लिए महत्वपूर्ण व कीमती बनाते है परन्तु कुछ लोग ही अपने कर्मों व प्रयासों से आने वाली पीढ़ी के लिए अपने जीवन को अनुकरणीय व यादगार बनाते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

जिम्मेदार

दिनाँक 09 - 08- 2024    ।।  ॐ जगते नमः ।। जिम्मेदार  किसी भी जाति, धर्म व वर्ग मे मनुष्य का जन्म नियति व देव योग पर निर्भर करता है उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं है परन्तु जिस चरित्र, किरदार व व्यक्त्तित्व के साथ वह विदा होगा उसके लिए वह पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 
दिनाँक 19 - 08- 2024    ।।  ॐ  नमः ।। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भूल

दिनाँक 08 - 08- 2024    ।।  ॐ श्रीवर्धनाय  नमः ।। भूल अपने गलत निर्णय, भूल या चूक के लिए पछताने या परेशान रहने से बेहतर है कि हम भविष्य के लिए इनसे सबक सीखें और अपने आप में आवश्यक सुधार करें क्योंकि वर्तमान मे इन सबको बदला, भूला, सुधारा और मिटाया नही जा सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

उत्तरदायित्व

दिनाँक 07 - 08- 2024    ।।  ॐ श्रीमत्ते नमः ।। उत्तरदायित्व  अवसाद से निकलने या नवीन सर्जन करने के लिए दुसरो की जिन्दगी के अनुभव से प्ररेणा तो मिल सकती है परन्तु सार्थक प्रयास करने का दृढ़संकल्प व आत्मविश्वास का उत्तरदायित्व हमारी शक्त्ति पर ही निर्भर करता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निर्णय

दिनाँक 06- 08- 2024    ।।  ॐ मुक्त्ततेजसे नमः ।। निर्णय  विपरीत परिस्थितियों मे सब्र या सहनशीलता का निर्णय मनुष्य की पलायनवाद नीति या कमजोरी को नही दर्शाता बल्कि ये उसकी दूरदर्शिता व संघर्ष क्षमता का परिचायक है जो सब मनुष्य मे नही होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

समझ

दिनाँक 05 - 08- 2024    ।। ॐ विमुक्त्ताय  नमः ।। समझ यह व्यावहारिक सच्चाई है कि अस्पष्ट भाषा शैली के बावजूद मनुष्यों को सरलता से अपने हित की बातों के हर पहलू अक्षरश समझ मे आ जाते है जबकि स्पष्ट शब्दों मे दुसरों के हितों के लिए बोली गई बातों के भावों को वो समझने मे अपनी असमर्थता व्यक्त्त करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विलासिता

दिनाँक 04 - 08- 2024    ।।  ॐ भक्तानां परमायै गतये  नमः ।। विलासिता विलासिता का सर्वोच्च स्तर ज्यादा से ज्यादा अपार सम्पदा का संचय करने से परिभाषित नही होता है ना ही इनका उपभोग करने से होता है बल्कि यह तभी परिलक्षित होता है जब इनका उपभोग करने की इच्छा समाप्त हो जाती है या इनसे विरक्त्ति हो जाती है ।   शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

लक्ष्य

दिनाँक 03 - 08- 2024    ।। ॐ ब्रह्मणे नमः ।। लक्ष्य  लक्ष्य उपयोगी, सुन्दर व समाजिक सरोकार से सम्बन्धित है असम्भव होने के बावजूद प्रयास करना अतिआवश्यक है । परन्तु लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग सरल व लुभावना हो तो प्रयास करने से पहले लक्ष्य के विषय मे सोचना भी नितान्त आवश्यक है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रतिक्रिया

दिनाँक 02 - 08- 2024    ।। ॐ परस्मै नमः ।। प्रतिक्रिया मनुष्य जितना प्रतिक्रिया देने से बचेगा उतना ही उसका जीवन शान्त व सौम्य होगा क्योंकि प्रतिक्रिया की आवश्यकता केवल विचारो का विरोध व निषेध करने के लिए जरूरी होती है जबकि सहमति मौन रहकर भी दी जा सकती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय