सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अस्तित्व

दिनाँक  01 - 05 - 2023    ।। ॐ  शुचये  नमः ।। हमारे अस्तित्व, प्रभाव व भविष्य इस तथ्य पर निर्धारित नहीं होता कि हमारी योग्यता व विद्वता का स्तर कितना बड़ा है बल्कि यह इस पर निर्भर करता है कि हम योग्यता व विद्वता का उपयोग कितनी कुशलता व समर्थता से करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सज्जन

दिनाँक  30 - 04 - 2023    ।। ॐ  अयुशे नमः ।। कभी भी किसी भी व्यक्त्ति की प्रकृत्ति, प्रवृत्ति व चरित्र का अन्दाजा उसके रंग-रूप, वैभवता और परिधान से नही लगाना चाहिए क्योंकि सज्जन, सरल, विश्वसनीय व अच्छे व्यक्त्ति अक्सर सादगी से मिलते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

चरित्र

दिनाँक  29 - 04 - 2023    ।। ॐ  शुक्लाय  नमः ।। हम अपने चरित्र व स्वभाव के प्रति सदैव सतर्क व ईमानदार रहें क्योंकि लोग भले ही हमे हमारे नाम से पहचानते हो परन्तु हमारी छवि अपने ह्रदय मे हमारे स्वभाव के अनुरूप ही बनाते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ताकत

दिनाँक 28 - 04 - 2023    ।। ॐ  कपिशाय  नमः ।। यह अनुभव पर आधारित व्यवाहारिक सत्य तथ्य है कि मनुष्य को क्रोध आने पर अत्याधिक जोर से चिल्लाने के लिए ज्यादा ताकत की आवश्यकता नहीं पड़ती परन्तु क्रोध आने पर मनुष्य को शान्त या चुप रहने के लिए बहुत ताकत, शक्ति व ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पल

दिनाँक  27 - 04 - 2023    ।। ॐ  कपिलाय  नमः ।। जब हम यह सहजता से समझ लेते है कि वर्तमान पल भविष्य मे हमे दुबारा हासिल नही होगा तब हमारी ज़िन्दगी उपलब्ध पलों का सार्थक प्रयासों के द्वारा अर्थपूर्ण स्वरूप लेने लगती है तथा हम प्रत्येक पलों की सूक्ष्मता का आनंद भी आसानी से लेना आरम्भ कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गुणात्मक सुधार

दिनाँक 26 - 04 - 2023    ।।  ॐ  सुनिश्चलाय  नमः  ।। हमारा समाजिक योगदान बेहतर से बेहतर होने के साथ साथ हमारे व्यक्तित्व मे गुणात्मक सुधार तभी आरम्भ होना शुरू हो जाता है जब हम दुसरों को नुकसान पहुंचाने व घृणा करने की बजाय उनका सहयोग व उनसे प्यार करना आरम्भ कर देते है तथा अपने दैनिक क्रियायों मे नकारत्मक क्रियाकलापों के बजाय सकारात्मक सृजन की आदत को शामिल कर लेते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुख-दुःख

दिनाँक  25 - 04 - 2023    ।। ॐ अम्बुजालाय  नमः ।। सभी प्रकार के वर्गो के व्यक्तियों के सुख-दुःख के स्तर को हम सरल व उचित शब्दों मे इस प्रकार समझ सकते है । जो उपलब्ध नही है उसके चिन्तित रहना उसका दुःख है और जो उपलब्ध है उसका आनन्द लेना उसका सुख है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आत्म-अनुशासन

दिनाँक  24 - 04 - 2023    ।। ॐ  ताम्रोष्ठाय  नमः ।। आत्म-अनुशासन का आरम्भ अपने विचारों पर नियंत्रण करके ही किया जा सकता है क्योंकि जब तक हमारा नियंत्रण अपनी सोच व विचार पर नही रहेगा तब तक हमारा आत्म-अनुशासन का सर्वोच्च स्तर व कुशल नियंत्रण कौन-सा कार्य कब, क्यों और कैसे करने की स्पष्ट नीति पर नही हो सकता है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आँसू व मुस्कराहट

दिनाँक  09 - 05 - 2023    ।। ॐ  सुशारदाय  नमः ।। वो दुर्लभ आँसू अक्सर हमे बहुत अच्छे लगते हैं जो हमारी मूक, अव्यक्त व अनकही खुशी के पलों मे हमारे चेहरे पर ढलक जाते हैं इसके विपरीत वो मुस्कराहट बहुत पीड़ादायक व कष्टदायक होती है जो हमारे असहनीय दुःख व दर्द के समय हमारे चेहरे पर कायम रहती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सन्तुलन

दिनाँक  07 - 05 - 2023    ।। ॐ  ताक्ष्या॔य  नमः ।। सफल ज़िन्दगी हमारे विचार, कर्म व सोच के मध्य एक खुबसुरत सन्तुलन का आकर्षक परिणाम है ।  जिसमे कुछ विषयों को सदा अपने कुशल नियंत्रण मे रखते है तथा कुछ विषय का बुद्धिमत्ता से त्याग कर देते है या आवश्यकतानुसार निर्लिप्त भाव से अपने जीवन मे शामिल भी करते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

बड़ा पल

दिनाँक  12 - 05 - 2023    ।। ॐ  अनुकारिणे   नमः ।। वह पल हमारी जिन्दगी का खूबसूरत, यादगार और एतिहासिक नही होता है जब हम अपने विकास, उन्नति व प्रगति के सर्वोच्च शिखर पर होते है बल्कि वह पल सबसे बड़ा होता है जब कोई हमारे प्रथम कदम के लिए हमे प्रेरित करता है तथा हमारे उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाये देता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मृगतृष्णा

दिनाँक  13 - 05 - 2023    ।। ॐ  सुबान्धवाय  नमः ।। जीवन की आधारभूत आवश्यक वस्तुओं व साधनों को मनुष्य अपने सार्थक प्रयास, धैर्य व परिश्रम से प्राप्त कर सकता है परन्तु अपरिमित इच्छाओ व अनावश्यक भोग-विलास के साघनों की प्राप्ति की कामना की पूर्ति मनुष्य के  लिए जीवनभर मृगतृष्णा के समान बनी रहती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निर्माण

दिनाँक  14 - 05  - 2023    ।। ॐ  तुम्बवीणाय  नमः ।। अपने जीवन का अस्तित्व व स्वरूप को हम स्वयम निर्मित करते है क्योकि सभी कुछ हमारे अन्तर्निहित उपस्थित होता है। हमारे विचार ही हमे बांधकर सकते है। हमारा भय ही हमारी सीमा निश्चित करता है। हमारा विश्वास, भावना, भरोसा व दृढ़ता ही हमे   नियन्त्रित करता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

व्यवहार

दिनाँक  11 - 05 - 2023    ।। ॐ  देवाय  नमः ।। मानवीय जीवन के व्यवाहारिक मुल्य का अद्भुत सत्य है कि हमारे सच्चे हितैषी, मित्र व बन्धु-बान्धव हमारी मृत्यु के उपरांत चले जाने के बाद भी वे शोकाकुल, दुःखी, चिन्तित व व्यथित होते है परन्तु यह भी सत्य है कि जब हम दुःखी या कष्ट मे होते है तब हमारे दुश्मन व ईष्यालु व्यक्त्ति हमे हमारे हाल पर बिना वक्त गवाये तुरन्त छोडकर चले जाते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

हितैषी

दिनाँक  08 - 05  - 2023    ।।   ॐ  सुविज्ञेयाय  नमः ।। यदि हमारे जीवन मे हमको रोकने-टोकने वाला कोई है तो यह हमारे सौभाग्य की बात होती है क्योंकि ये वो हितैषी इन्सान हैं जो हमारी चोंहूँमुखी सफलता का दिव्य स्वप्न देखते है और हमारे चरित्र को ईमानदारी, सौम्यता, कटिबद्धता, संवेदनशीलता आदि अनेक सद्गुणों से पुष्पित करने मे सदा चिन्तित व सहायक होते  हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आधार

दिनाँक 23 - 04  - 2023    ।। ॐ  विशालशाखाय  नमः ।। किसी भी छोटे से छोठी उपयोगी घटना को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये छोटे-छोटे कार्य, हल्के-हल्के साकारात्मक लक्षण और छोटी-छोटी प्रगति ही बड़े से बड़े परिणाम या सफलता का मूल-आधार होती है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

ब्रह्मास्त्र

दिनाँक 22 - 04 - 2023    ।। ॐ  वराय  नमः ।। सफल जीवन के लिए और असम्भव से असम्भव लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपरिमित संघर्ष की ललक और शान्त व स्थिर दिमाग ही मनुष्य का एकमात्र अचूक व शक्तिशाली ब्रह्मास्त्र है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

चुनौतियां

दिनाँक  21 - 04 - 2023    ।। ॐ  विश्वकर्ममतये  नमः ।। चुनौतियों का अस्तित्व ही हमारे जीवन को रोमाँचकारी, दिलचस्प व मजेदार बनाता है। चुनौतियों  पर कुशल नियन्त्रण तथा इन पर सफलताएं हमारी ज़िन्दगी को अर्थपूर्ण, सार्थक व महत्वपूर्ण बनाता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

भाग्य

दिनाँक  20 - 04 - 2023    ।। ॐ क्रियावस्थाय नमः ।। परमात्मा, बाह्य-शक्ति व बन्धु-बान्धव कभी किसी भी व्यक्ति का भाग्य नही लिख सकते है । जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारे भाग्य व भविष्य की रूप रेखा को स्वयम ही निर्धारित करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सुखद भविष्य

दिनाँक  19 - 04 - 2023    ।। ॐ  आश्रमस्थाय  नमः ।। जीवन मे सुखद भविष्य की कल्पना को साकार करने के लिए कभी भी अवसर खत्म नही होते है । मनुष्य को सिर्फ विगत समय की कठिन व असहज परिस्थितियों को भूलकर अपनी विचारधारा और कार्य-प्रणाली मे आवश्यकतानुसार सुधार कर पूरे जनूँन के साथ प्रयास करने के उत्साह की जरूरत होती है।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

परिणाम

दिनाँक 10 - 05  - 2023    ।। ॐ प्ररश्वधायुधाय नमः ।। यह अकाट्य सत्य है कि हमारे पूर्वाग्रह रहित प्रत्येक सात्विक व सद्कर्म का परिणाम अन्त मे हमेशा हम सभी के अनुकूल होता है। यदि वर्तमान मे हम यह महसूस करते है परिणाम सभी के अनुकूल नही आ रहा है तो हम यह विश्वास सदा बनाए रखे कि अभी अन्त भी नही आया । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

पाठशाला

दिनाँक  06 - 05 - 2023    ।। ॐ  अदितये  नमः ।। भूतकाल की प्रतिकूल घटनाओ को दुखी ह्रदय से याद करके वर्तमान को खराब करने की बजाय हम यह समझे कि हमारा भूतकाल एक पाठशाला है जहाँ हम बहुत कुछ खोकर अपने वर्तमान और भविष्य को आकर्षक व मजबूत आधार देने के लिए आवश्यक अनुभव व सबक प्राप्त करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

कठिन कार्य

दिनाँक 18 - 04 - 2023    ।। ॐ  सम्पन्नाय  नमः ।। एक रोचक सत्य है कि सबसे बड़ा कठिन कार्य सरल, साधारण व आसान जीवन जीने की प्रक्रिया को अपनाना है जो हमे परेशानी, अवसाद, इर्ष्या, बैचनी, दुःख, असन्तुष्ट व कष्ट भरे जीवन से दूर रख सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

स्वीकार्यता

दिनाँक 17 - 04 - 2023    ।। ॐ त्रिशुक्लाय नमः ।। हमारी समाजिक स्वीकार्यता धीरे-धीरे स्वतः ही बढ़ने लगती है जब हम जिस व्यक्त्ति को चाहते है उससे प्यार करे, जिसकी सहायता कर सकते है उसकी सहायता करे तथा जिसे निःस्वार्थ भाव से कुछ दे सकते है उसे सहर्ष दे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय ।

लक्ष्य

दिनाँक 16 - 04 - 2023    ।। ॐ  शुक्लाय  नमः ।। हम इस बात को सहजता से समझे कि अनुकूल योजना व समर्थ प्रयास के अभाव मे सभी प्रकार के लक्ष्य कभी भी ना पूर्ण होने वाली हमारी सिर्फ एक इच्छा, अभिलाषा व कोरी-कल्पना के रूप मे परिवर्तित हो जाते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मित्रता

दिनाँक 15 - 04 - 2023    ।। ॐ  सर्वपूजिताय  नमः ।। मित्रता मे प्रगाढ़ता व स्थायित्व के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने मित्र के बारे मे उसी बात पर ही विश्वास करें जिसे हम जानते है ना कि उन बातों पर जो लोग हमे मित्र के बारे मे बताते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

समर्थ व्यक्ति

दिनाँक 14 - 04 - 2023    ।। ॐ  महात्मने   नमः ।। यह तथ्य विरोधाभाषी व दार्शनिक है परन्तु व्यवाहारिक है कि हम सभी उसी समर्थ व्यक्ति से कुछ सीख सकते है जो हमारी सभी बातों, प्रत्युत्तर व प्रतिक्रिया से सहमत ना हो और ना ही स्वीकार करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

सन्तुलन

दिनाँक 13 - 04 - 2023    ।। ॐ अलोकाय  नमः ।। आगे बढ़ने की अन्तहीन दौड़, सबसे बढ़िया करने की अभिलाषा और सब कुछ पाने की लालसा और ज़िन्दगी के मूल उतरदायित्व को पूर्ण करने की जिम्मेदारी के दरम्यान जीवन की सौम्यता व मधूरता को हम तभी हासिल कर सकते है जब हम कुछ इच्छाओं का त्याग करे और शेष इच्छाओ व उपलब्ध साधनों मे व्यवाहारिक सामंजस्य स्थापित कर पायें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निर्णय

दिनाँक 12 - 04 - 2023    ।। ॐ  लोकपालाय  नमः ।। यह दार्शनिक और व्यवाहारिक सत्यपरक तथ्य है कि अपनी आत्मा की आवाज के आधार पर लिए गए निर्णय ह्रदय की आवाज से ज्यादा व्यवाहारिक और बेहतर होते है तथा दिमाग से लिए निर्णयों की तुलना मे अधिक युक्तिसंगत, तर्कसंगत व विवेकपूर्ण भी होते है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

निर्णय

दिनाँक 11 - 04 - 2023    ।। ॐ  गणाय  नमः ।। व्यक्तियों की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता का स्तर ही उनकी कामयाबी के सफ़र की अनुकूल या प्रतिकूल परिपरिस्थितियों के हर पहलू की कहानी का स्पष्ट वर्णन करती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रकृति

दिनाँक 10 - 04 - 2023    ।। ॐ  तरवे  नमः ।। साधारण व्यक्तियों की प्रकृति की विडम्बना यह है कि वह जिससे प्यार करता है उसकी बुराई स्वीकार नही करता है और जिससे नफ़रत करता है उसकी अच्छाई स्वीकार नही करता है जबकि योग्य व्यक्ति सभी की अच्छाई या बुराई दोनों का आंकलन पूरी स्पष्टता से करते हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

अच्छा-बुरा

दिनाँक  09 - 04 - 2023    ।। ॐ  भस्मभूताय  नमः ।। अच्छी बातें और अच्छे कर्म के बीच आधारभूत अन्तर यह है कि अच्छी बातें तो सभी प्रकार के व्यक्ति कर सकते है परन्तु अच्छी बातों के साथ साथ अच्छे कर्म केवल सज्जन, निर्भीक, योग्य, सहृदय, गुणी व प्रभावशाली व्यक्ति ही कर सकते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मुखिया

दिनाँक  08 - 04 - 2023    ।। ॐ  भस्मगोप्त्रे  नमः ।। जब परिवार के सदस्यो को यह एहसास हो जाए कि परिवार का मुखिया बिना अपना अधिकार जताये सबका ध्यान रख रहा है तब परिवार के सभी सदस्य परिवारिक एकता, सद्भाव, और सामंजस्य को बनाए रखने के लिए अपनी क्षमता से ज्यादा अपना योगदान करते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

आँकलन

दिनाँक   07 - 04 - 2023    ।। ॐ  भस्मशयाय  नमः ।। सफलता के स्तर का उचित आँकलन करने का सर्वश्रेष्ठ मानक है कि सफलता का हम कितना प्रसन्नतापूर्वक आनन्द दिल से ले रहे है और मन-मस्तिष्क व ह्रदय मे हमे कितनी आध्यात्मिक शान्ति और सन्तोष मिला रहा है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

प्रवृत्ति

दिनाँक  06 - 04 - 2023    ।। ॐ  भूतवाहनसारथये  नमः ।। यदि जिन्दगी को सहज व सरल बनाना है तो अपने निजी दुःखों व दुसरों के सुखों की गणना करने मे व्यस्त रहने के बजाय अपने अंतस मे निजी दुःखों के निवारण करने और दुसरों के सुखों का आनन्द लेने की प्रवृत्ति को ही तरजीह दें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

मेलजोल व एकांत

दिनाँक  05 - 04 - 2023    ।। ॐ गणकराय नमः ।। आपसी सद्भाव या मेलजोल हमे प्यार, वात्सल्य, करूणा, समर्पण, प्रेम व त्याग की महान विशिष्टता से अवगत करता है जबकि एकांतवास या एकाकीपन हमारे व्यक्तिगत अस्तित्व और हमारी ज़िन्दगी के बृहत व सूक्ष्म पहलू के वास्तविक पक्ष का हमारा स्वयम से परिचय करता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

गीता

दिनाँक    04 - 04 - 2023    ।। ॐ सगणाय नमः ।। पवित्र ग्रन्थ गीता की विशालता व महानता की विशेषता यह है कि इसके किसी भी एक शब्द या सन्देश को हम बदल नही सकते परन्तु इसका प्रत्येक सन्देश इतना समर्थ और प्रभावशाली है हमारी ज़िन्दगी को बदल सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

विद्वता

दिनाँक  03  - 04 - 2023    ।। ॐ  कालपूजिताय  नमः ।। मनुष्य विद्वता या योग्यता के सर्वोच्च के शिखर को स्वतः ही स्वयम प्राप्त कर लेता है जब वह यह समझ लेता है कि सब कुछ सीखना ही ज्ञान नहीं है बल्कि कुछ बातों को नजर अन्दाज करना भी विद्वता का अहम पक्ष है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय 

संवाद

दिनाँक  02  - 04 - 2023    ।। ॐ मकराय  नमः ।। आपसी संवाद मे कुशलता हासिल करने के लिए हम दोनों विकल्प मुस्कुराहट व ख़ामोशी का उपयोग दक्षता से करना सीखें क्योंकि मुश्किल प्रश्न के लिए मुस्कुराहट बेहतरीन प्रतिक्रिया है और ख़ामोशी गलत प्रश्न का बेहतरीन जबाब है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय