दिनाँक 01 - 09 - 2022 ।। ॐ आत्मनिरालोकाय नमः ।। यदि सफलता के उच्चत्तम पायदान को हासिल करना है तो विगत में मिली सभी समस्याओं को भूल जाने में ही फायदा होता है परन्तु उनसे प्राप्त अनुकूल व प्रतिकूल अनुभव को अपने भविष्य की योजना या नीति बनाने के लिये विशेष प्रमुखता देने की सदैव आवश्यकता होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की