सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सफलता का अहम बिन्दु

दिनाँक  01 - 09 - 2022     ।। ॐ  आत्मनिरालोकाय  नमः ।। यदि सफलता के उच्चत्तम पायदान को हासिल करना है तो विगत में मिली सभी समस्याओं को भूल जाने में ही फायदा होता है परन्तु उनसे प्राप्त अनुकूल व प्रतिकूल अनुभव  को अपने भविष्य की योजना या नीति बनाने के लिये विशेष प्रमुखता देने की सदैव आवश्यकता होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की

अनुभवों का उपयोग

दिनाँक  31 - 08 - 2022     ।। ॐ  आत्मनिरालोकाय  नमः ।। यदि हमें सफलता के उच्चत्तम पायदान को सरलता से हासिल करना है तो विगत में मिली बाधाओं व मुश्किलों को भूल कर  उनसे प्राप्त अनुभवों को अपने भविष्य की योजनाओं या नीतिओं को बनाने में कुशलता से उपयोग करें ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की

विभिन्न प्रतिक्रियाऐं

दिनाँक  30 - 08 - 2022     ।। ॐ   मुनये  नमः ।। अपनी भाषा मे सहजता व शालीनता का प्रयोग करकर तो हम समस्या को कम कर सकते हैं परन्तु खामोश रहकर कुछ हद तक इन्हें उत्पन्न होने से रोक सकते हैं लेकिन चेहरे पर स्थायी मुस्कान रखकर हम अनेको समस्याओं को हमेशा के लिये जड़ से खत्म कर  सकते  हैं इसलिये  सदा मुस्कराते रहिये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की।

सम्बन्धों की खूबसूरती

दिनाँक  29 - 08 - 2022     ।। ॐ   अकराय  नमः ।। आपसी सम्बन्धों की खूबसूरती व प्रगाढ़ता भी अपने तभी सर्वोत्तम शिखर पर होती है जब सभी पक्षों को अपने आप में यह अहसास हो जाये कि उनका अस्त्तिव तथा उनके मधुर व शान्त जीवन की परिकल्पना भी एक दूसरे के बिना नगण्य या शुन्य है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की

आशीर्वाद व प्रयास

दिनाँक  28 - 08 - 2022     ।। ॐ  उपदेशकराय नमः ।। हमारा परम पिता परमात्मा बहुत ही दयालु व उदार है। अपना आशीर्वाद देने से पहले वो हम से कुछ हमारे प्रयासों की अपेक्षा भी रखते हैं क्योंकि  सफलता व सुख - सम्पत्ति अपने आप हमारे पास अनायास या अचानक नही आ जाती इसके लिये हमारे जरूरी सतत प्रयास पूर्ण निष्ठा व लग्न से करने की भी आवश्यकता होती  है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की

शान्त चित्त की आवश्यकता

दिनाँक  27 - 08 - 2022     ।। ॐ  श्रियावासिने नमः ।। शान्त चित्त, सौम्य व्यवहार और मुख-मण्डल में स्थायी मुस्कान के लिए यह आवश्यक है कि किसी व्यक्ति पर ज़्यादा नाराज़ होने से बेहतर है कि हम अपने जीवन की दैनिक क्रियाओं में उस व्यक्ति के अस्तित्व, गम्भीरता,  व महत्व  को बिलकुल नगण्य कर दें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की

चयन

दिनाँक  26 - 08 - 2022     ।। ॐ  सर्ववासिने नमः ।। कुछ मनुष्य हमे नया और बड़ा कार्य करने के लिये सदा प्रेरित व उत्साहित करते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर कार्य को पूर्ण करने में हमारा पूरा सहयोग भी करते हैं । जबकि कुछ मनुष्य हमें हतोत्साहित तो करते ही हैं साथ ही साथ हमारा प्रयोग हमेशा अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिये ही करते हैं। अतः हमे पूरी परिपक्वता से सफल जीवन व्यतीत करने के लिए उचित मनुष्य का चयन करना चाहिये। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की

क्रिया - प्रतिक्रिया

दिनाँक  25 - 08 - 2022     ।। ॐ  निशाचराय  नमः ।। यह शत-प्रतिशत सत्य है कि  हमारे प्रति लोगो की सोच, वर्ताव व विचार को हम कभी भी नही बदल सकते इसलिए हम दूसरों की प्रकृत्ति व व्यवहार को बदलने का प्रयास भी ना करें  अपितु उनके प्रति अपनी प्रतिक्रिया में परिवर्तन करने के लिए हमारे पास उपलब्ध सभी प्रकार के अनुकूल विकल्पों में से किसी एक विकल्प का प्रयोग हम कुशलता से करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की

समस्या के प्रति नजरिया

दिनाँक  24 - 08 - 2022     ।। ॐ  मनोवेगाय  नमः ।। यदि किसी विशेष समस्या व विपरीत परिस्थिति को हम सफलता पूर्वक बदल नही सकते तो उसे नजरअंदाज करें इसके लिये अपने आप को ना तो कोसे और ना ही कोई दोष दें और भविष्य में मन-मस्तिष्क व ह्रदय में उसकी याद व ख़्याल को भी बिलकुल स्थान ना दें । स्वयम को हमेशा उर्जावान महसूस करें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

विचारों व प्रयासों की स्वीकार्यता

दिनाँक  23 - 08 - 2022     ।। ॐ  महावेगाय  नमः ।।  अधिकतर  सभी लोग आरम्भ में  हमारे विचार, निष्ठा, भूमिका, प्रयासों या सफलताओ को  नजरअंदाज करते हैं परन्तु अन्त में सभी लोग इनका मूल्यांकन करके शुद्ध रूप से इन्हें अपने हृदय से भी स्वीकार करते हैं । अतः हमारी भूमिका, निष्ठा और प्रयास सदैव दूसरों को प्रभावित करने के बजाय अपने लक्ष्य के अनुकूल व स्वयम की आत्म-संतुष्टि के लिये ही होने चाहिए । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

जिंदगी की दास्ताँ

दिनाँक  22  - 08 - 2022    ।। ॐ  वसुवेगाय  नमः ।। हम सब की ज़िन्दगी की लगभग एक जैसी ही दास्ताँ है हम सब कुछ अतिरिक्त्त आरामदायक साधन व  हँसी के पलों को हासिल या इकट्ठा करने के लिए हर पल परेशान व व्यस्त रहते हैं तथा अपनी वर्तमान परिस्थिति के लिए अपने आपको कोसते रहते हैं । जबकि हम अपने वर्तमान की मधुर व खुशहाल ज़िन्दगी के कीमती क्षणों के लुफ्त को नजरअंदाज कर देते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

सफलता का पथ

दिनाँक  21 - 08 - 2022    ।। ॐ  सुवर्चसिने  नमः ।। सफलता के पथ पर कदम -दर-कदम आगे बढ़ने के लिए एक ही मूल सिद्धांत को हमें पूर्णतः समझने की आवश्यकता है कि भूतकाल को ना तो पुनः प्राप्त किया जा सकता है और ना ही उसे अब ओर सुधारा जा सकता है परन्तु वर्तमान व भविष्य जिसमें सफलता की सभी संभावनाओं निहित है उन्हें अपने  सार्थक प्रयासों द्वारा जीवित तो किया ही जा सकता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

शाश्वत हँसी

दिनाँक  20 - 08 - 2022     ।। ॐ  बहुरश्मये  नमः ।। चेहरे पर शाश्वत हँसी, खुशी या मुस्कराहट की व्यवहारिक प्रसांगिकता या समाजिक स्वीकार्यता तभी अर्थपूर्ण होती हैं जब इसका प्रमुख आधार  केवल जिन्दगी से ना हारने का ही वादा हो ना कि सुख-सम्पन्न और  विलासिता  से परिपूर्ण वैभवशाली जीवन का आधार हो । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

ज्ञान व अनुभव

 दिनाँक  19 - 08 - 2022    ।। ॐ  आदित्याय  नमः ।।  सार्थक ज्ञान व व्यवाहारिक अनुभव के भण्डार की उत्क्रष्टता  ही मनुष्य के व्यक्त्तित्व को आर्कषक व प्रभावशाली बनाता है क्योंकि मनुष्य सार्थक ज्ञान के द्वारा ही शब्दों व परिस्थितियों को समझ जा सकता है तथा व्यवहारिक अनुभव के आधार पर ही शब्दों व परिस्थितियों के वास्तविक अर्थ की सूक्ष्मता को समझ कर ही व्यवहारिक निर्णय ले सकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

अर्थपूर्ण जिन्दगी

दिनाँक  18 - 08 - 2022    ।। ॐ   अंशवे  नमः ।।  हमारी ज़िन्दगी  बोधगम्य, अर्थपूर्ण, रोचक व अभिप्रायपूर्ण तभी बन सकती है जब पूर्णरूप से यह साधारण व सरल तथ्य को हम समझ लें कि यह वर्तमान ज़िन्दगी इस रूप में दुबारा हमे फिर नहीं मिलेगी तथा इसी को ही अपने प्रयासों से संवारकर अपनी कल्पनाओं व अपेक्षित सपनों को साकार रूप देना है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

संगति व मित्रता

 दिनाँक  17 - 08 - 2022    ।। ॐ  रौद्ररूपाय  नमः ।।  हमारी संगति व मित्रता के दायरे में अच्छे, सज्जन व गुणीजन व्यक्त्तियों की उपस्थिति हमे नाजुक और विपरीत परिस्थिति में आवश्यक व जरुरी सम्बल देती हैं तथा हमारे अन्दर धीरे-धीरे सकारात्मक गुणों का सृजन कर हमें आदर्श व प्रभावशाली व्यक्त्तित्व भी प्रदान करती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

छोटे-छोटे त्याग व सहयोग

  दिनाँक  16 - 08 - 2022    ।। ॐ खगाय नमः ।।  हमें दूसरों के लिये छोटे-छोटे त्याग व सहयोग करते रहना चाहिये क्योंकि अक्सर हमारा छोटा सा सहयोग व त्याग दूसरों के लिये उसके अपने बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिये संजीवनी, आत्म-विश्वास, प्रेरणा व ऊर्जावान शक्त्ति का सशक्त्त व विश्वसनीय आधार का कार्य करता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

छोटे - छोटे कार्य

 दिनाँक  15 - 08 - 2022    ।। ॐ  अवशाय नमः ।।  यह हो सकता है कि हम अपनी जिन्दगी में कोई भी महान या बड़ा कार्य ना कर सकें परन्तु यह शत - प्रतिशत सम्भव है कि हम छोटे - छोटे कार्यों को  प्यार , तन्मयता  व लग्नता से तो कर ही सकते हैं जो हमें सुखद एहसास व मधुर अनुभव की अविस्मिणीय स्थायी अनुभूति देता है । जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा....... आजादी की 76वीं वर्षगांठ की अनन्त शुभकामनाएं जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

प्रतिज्ञा या संकल्प

 दिनाँक  14  - 08 - 2022    ।। ॐ  निपातीने  नमः ।।  हम प्रत्येक सुबह अपने आपसे,   आत्म-विश्वास, कर्मनिष्ठता और ऊर्जा से ओत-प्रोत यह संवाद, प्रतिज्ञा या संकल्प जरूर करें कि मै समर्थ हूँ,  मैं लक्ष्य प्राप्त कर सकता हूँ,  प्रभु मेरे साथ हैं, मैं विजेता हूँ और आज का दिन मेरा है औऱ मेरे लिये ही है। सभी परिणाम हमारे अनुकूल होने आरम्भ हो जायेंगे । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

सत्य या दया

 दिनाँक  13  - 08 - 2022    ।। ॐ   आकाशनिर्विरूपाय  नमः ।।  जब भी दयालुता  या सत्य के सिद्धान्त  के मार्ग के बीच  हमें  किसी एक विकल्प का चुनाव करना पड़े तो दयालुता के मार्ग को ही चुने क्योंकि दयालुता का पथ सत्य के पथ से सभी दृष्टिकोण से बेहतर तो होता ही है साथ ही साथ दयालुता की अवधारणा में सत्य की मूल भावना का भी पूर्ण रूप से समावेश होता है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

प्रमाणिक कुशलता व दक्षता

  दिनाँक  12  - 08 - 2022    ।। ॐ  सर्वतोमुखाय   नमः ।।  मनुष्य को अपने व्यवहार में प्रमाणिक कुशलता व दक्षता के लिए प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि  जब उसे क्रोध आए तो शान्त रहे,  जब अधिकार या शक्त्ति आ जाए तो वह नम्र बना रहे,  जब समृद्धि आए तो गर्व व अभिमान से कोसो दूर रहे और जब मुसीबत या विपरीत परिस्थितियां हो तो उसका स्वभाव व चरित्र ईमानदार बना रहे।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

भारतीय संस्कृति

 दिनाँक  11 - 08 - 2022    ।। ॐ  सर्वदाय  नमः ।।  भारतीय संस्कृति का खूबसूरती पक्ष यह है कि पिता की सफलताएँ उसके पुत्र को वस्तु, पेशा व व्यवसाय के विषय के सुक्ष्म ज्ञान के साथ साथ भविष्य के सुगम पथ के लिये मार्गदर्शन व उचित सहयोग का कार्य करती है और पुत्र की सफलताएँ पिता के गौरव व मान-सम्मान को बढ़ाती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

शान्त और सन्तुष्ट जीवन

 दिनाँक  10 - 08 - 2022    ।। ॐ  सर्वकामवराय   नमः ।।  साधारण, सरल, शान्त और सन्तुष्ट समाजिक जीवन का एक ही मूल-मन्त्र है कि बिना किसी अपेक्षा व कारण के दूसरों की सेवा व सहयोग करो तथा बिना किसी उम्मीद व स्वार्थ के दूसरों को प्यार करें ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

साकारात्मक सोच

 दिनाँक  09 - 08 - 2022    ।। ॐ  बलरूपधृषे नमः ।।  साकारात्मक सोच इस पर निर्भर नहीं करती कि यह समझा जाए जो कुछ हमारे घटेगा वह बहुत अच्छा होगा बल्कि यह स्वीकार करने पर निर्भर करता है कि जो कुछ भी घटा है वह ही हमारे लिये अनुकूल और सर्वश्रेष्ठ है ।  शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

प्रभावशाली वक़्ता

 दिनाँक  08 - 08 - 2022    ।। ॐ  सुबलाय  नमः ।।  प्रभावशाली वक़्ता बनने और अपने विचार समूह के प्रत्येक व्यक्त्ति तक पहुँचाने के लिये यह आवश्यक है कि हमारे शब्द सहज शालीन, तथ्यपरक, और पूरी ताकत से कहे जाऐं ना कि ऊंची व कर्कश आवाज में बोलें जायें । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

मस्त जीवन

 दिनाँक  07 - 08 - 2022    ।। ॐ  सर्वकालप्रसादाय नमः ।।  मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसके पास दिमाग या मस्तिष्क है जो सभी विषयों पर सोच - विचार कर अपनी राय बना सकता है औऱ जो हर परिस्थिति में मुस्करा भी सकता है इसलिये मस्त जीवन के लिये प्रत्येक स्थिति में मुस्कराने के लिये हमेशा कोई खूबसूरत कारण या वजह तलाशिये । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

भविष्य की स्थिति

  दिनाँक  06 - 08 - 2022    ।। ॐ  सर्वकामदाय   नमः ।।  किसी भी मनुष्य की भविष्य की दिशा व वास्तविक स्थिति की रूपरेखा पूर्णतया  उसके अपने  विचार, प्रकृति, सोच, स्वप्न, लक्ष्य व प्रयासों के स्तर के अनुसार ही चित्रित या र्निर्मित होती  हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

अमिट छाप

 दिनाँक  05 - 08 - 2022    ।। ॐ   कालहेय नमः ।।  यह तो हो सकता है कि हमारे सकारात्मक , सराहनीय और अच्छे कार्यों की उपस्थिति समाज में भौतिक व स्थूल रूप में ना हो परन्तु यह भी सत्य है कि हमारी उत्कृष्ट समाजिक भागीदारी सभी वर्गो के ह्रदय में स्थायी रूप से अपना स्थान हमेशा के लिए बनाए रखती हैं । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

हमारा स्वभाव

 दिनाँक  04 - 08 - 2022    ।। ॐ  देहाय  नमः ।।  हमारे जीवन मे आत्मिक सन्तोष, आध्यात्मिक शान्ति और वास्तविक प्रसन्नता व मधुरता का होना सिर्फ हमारे स्वभाव पर ही निर्भर करता है ना कि हमारे पास  कितनी भौतिक सम्पदा और सुख - सम्पत्ति के साधन कितनी मात्रा मे उपलब्ध या संचय है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

आपसी - सम्बन्धों का खूबसूरत पक्ष

 दिनाँक  03 - 08 - 2022    ।। ॐ   अमुख्याय  नमः ।।  आपसी - सम्बन्धों के खूबसूरत पक्ष का आधार ना तो कोई परीक्षा है जिसे में हमें उतीर्ण - अनुतीर्ण होना होता है और ना ही कोई आपसी प्रतियोग्यता है जिसमे जीत - हार का निर्णय करना होता है बल्कि यह एक मधुर एहसास, अनुभूति, प्यार, समपर्ण या त्याग के जीवित चित्र से सम्बन्धित होता है जिसमें हम एक दूसरे की देखभाल अपने से ज्यादा करते हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।

मनुष्य का जीवन

दिनाँक  02 - 08 - 2022    ।। ॐ   मुख्याय  नमः ।।  सम्पन्न व गरीब दोनों ही मनुष्यों  का जीवन अपने स्तर व प्रकृत्ति के अनुसार सरल व सुखमय होता हैं परन्तु मनुष्य स्वंय ही  अपने कुविचारों, असमाजिक व्यवहार, असीमित इच्छओं व अव्यवाहरिक अपेक्षाओं को हासिल करने की चाह में अपने जीवन को मुश्किल, कठिन, जटिल, पेचीदा व उलझा हुआ बना देता हैं। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो।  भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे।  जय शंकर जी की ।