दिनाँक 01 - 08 - 2022 ।। ॐ सर्पचीरनिवासनाय नमः ।। व्यर्थ में ही हम अपनी पात्रता व योग्यता के लिये जितने ज्यादा दावे और बयान पूर्ण निश्चितता, स्पष्टता व ऊंची आवाज से करते हैं जबकि सभी व्यक्त्ति हमारी पात्रता व योग्यता के स्तर की वास्तविक जानकारी रखते हैं केवल हमें अपने व्यवहार में अपने विषय मे खामोश रहने की आवश्यकता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।