दिनाँक 01 - 11 - 2022 ।। ॐ भगहारिणे नमः ।। उम्र के साथ - साथ परिपक्वता आ जाये यह आवश्यक नहीं परन्तु उम्र के अनेकों पड़ावों पर विपरीत परिस्थितियों, कठिन चुनोतीयों, कष्टों व दुःखों का जीवटता के साथ सामना करने और कर्तव्यो व दायित्वों का सफलता से निर्वाहन करने से हमारी परिवक्वता में गुणात्मक वृद्धि अवश्य होती है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।